Category: बच्चों का पोषण

एक साल तक के शिशु को क्या खिलाए

By: Salan Khalkho | 13 min read

6 माह से 1 साल तक के शिशु को आहार के रूप में दाल का पानी,चावल का पानी,चावल,सूजी के हलवा,चावल व मूंग की खिचड़ी,गूदेदार, पके फल, खीर, सेरलेक्स,पिसे हुए मेवे, उबले हुए चुकंदर,सप्ताह में 3 से 4 अच्छे से उबले हुए अंडे,हड्डीरहित मांस, भोजन के बाद एक-दो चम्मच पानी भी शिशु को पिलाएं।

एक साल तक के शिशु को क्या खिलाए

जैसा कि हम सब जानते हैं कि 6 माह तक के शिशु को सिर्फ और सिर्फ मां का दूध ही देना चाहिए। शिशु  का पाचन तंत्र पूर्ण रूप से विकसित नहीं होता है। शिशु की अवस्था किसी भी प्रकार के ठोस आहार को लेने की नहीं होती है  इसीलिए  6 माह तक शिशु सिर्फ  मां के दूध पर ही आश्रित होता है। 

लेकिन एक मा की सबसे बड़ी चिंता यह होती है की वह अपने शिशु को 6 महीने के बाद  आहार के रूप में क्या खिलाए।  शिशु को स्वस्थ रखने के लिए  एक मां हर संभव कोशिश करती है। 

6 माह के शिशु में ठोस आहार शुरू करते वक्त आप उसे दाल का पानी, चावल का पानी, खीर और हलुआ दे सकती। आप अपने शिशु को फल और सब्जियौं को भी उबाल के दे सकती। इन्हें उबालने के बाद आप इसे पीस के चमच की सहायता से अपने शिशु को खिलाएं। 

9 महीने तक के शिशु को आप आहार में ऐसे भोजन दें जो मुलायम हो और जिसे आप का शिशु आसानी से निगल। इस उम्र में बहुत से बच्चों में पुरे दांत नहीं आते। लेकिन उनके मसूड़े इतने मजबूत होते हैं की वे चावल और उबले आलू को खा। 

इससे शिशु को 1 साल तक की अवस्था में आने पर  ठोस आहार खाने की आदत पड़  जाएगी। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने 1 साल तक के शिशु को सही रूप से क्या खिलाएं की आपका शिशु पूर्ण रुप से स्वस्थ रहे।

इस लेख में

  1. शिशु को दिए जाने वाले कुछ प्रमुख खाद्य पदार्थ
  2. शिशु को खाद्य पदार्थ के रूप में क्या नहीं देना चाहिए
  3. 0 से 3 महीने के शिशु के लिए आहार
  4. 3 से 6 महीने के शिशु के लिए आहार
  5. 6 से 8 महीने के शिशु के लिए आहार
  6. 9 से 10 महीने के शिशु के लिए आहार
  7. 11 महीने के शिशु के लिए आहार
  8. 6  महीने से 1 साल तक के बच्चे को दिन में कितनी बार खाना खिलाना चाहिए?
  9. शिशु को शुरुआती आहार में क्या दें
  10. शिशु को आहार के रूप में क्या और कब  दी जानी चाहिए?
  11. शिशु को पानी कब देना चाहिए

 शिशु को दिए जाने वाले कुछ प्रमुख खाद्य पदार्थ

यह कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं, जिन्हें आप अपने शिशु को थोड़ी मात्रा में दे सकती हैं।

1.शिशु को दिए जाने वाले कुछ प्रमुख खाद्य पदार्थ

जैसे बिना छिलके के सेब, नाशपाती, खजूर ,तरबूजा, आम आदि। सब्जी के रूप में गाजर,  गोभी, लौकी ,पालक ,कद्दू आदि। उबले हुए शकरकंद , बेसन का चिल्ला, दाल का पानी,दलिया, सूप, दाल-चावल, दही, रोटी आदि। 1 साल तक की अवस्था में शिशु को 1 दिन में 400 मिली ग्राम से अधिक दूध न दें अधिक दूध पिलाने से शिशु को भूख कम लगेगी जिससे वह ठोस आहार को खाने में रुचि नहीं दिखाएगा। जिससे शिशु को मिलने वाले अन्य पोषक तत्व जैसे आयरन विटामिनस  आदि नहीं मिल पाएंगे।

शिशु को खाद्य पदार्थ के रूप में क्या नहीं देना चाहिए

कुछ ऐसे भी खाद्य पदार्थ होते हैं, जो शिशु को 1 साल तक की अवस्था मैं नहीं देना चाहिए जैसे की-

 शहद- बाल रोग विशेषज्ञ बच्चों को शहद ना देने की सलाह देते हैं क्योंकि शहद  में एक प्रकार का बैक्टीरिया पाया जाता है जिसे Clostrimium Botulinum कहते हैं। यह शिशु क पाचन तंत्र पे आक्रमण कर देते है,जो बहुत ही भयंकर और जानलेवा बीमरी पैदा करता है।

2.शिशु को खाद्य पदार्थ के रूप में क्या नहीं देना चाहिए

साबुत मेवे - शिशु ke 1 साल  होने से पहले तक आप उसे अखरोट या बादाम साबुत रुप में खाने को नहीं दें। एक साल से छोटे बच्चों के दांत और मसूड़े इतने मजबूत नहीं होते हैं की वे इस कुंच के खा सकते हैं। निगलने से ये उनके गले में फंस भी सकता है। 

मांस मछली - 1 साल तक के शिशु की पाचन तंत्र  अभी ऐसी अवस्था में नहीं होती है कि वह मांस मछली जैसे खाद्य पदार्थों को आसानी से पचा सके इसीलिए शिशु को ये खाद्य पदार्थ अभी नहीं देनी चाहिए।

1 साल तक के शिशु के लिए संपूर्ण डाइट प्लान

0 से 3 महीने के शिशु के लिए आहार 

नवजात बच्चे के लिए सबसे अच्छा आहार सिर्फ मां का दूध ही होता है। यह सभी प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर होता है। दूध की सही मात्रा के सेवन से बच्चा हष्ट पुष्ट रहता है।

3.0 से 3 महीने के शिशु के लिए आहार.jpg

 मां का दूध पीते रहने से  मां और बच्चे के बीच एक भावनात्मक रिश्ता भी बन जाता है। मां का दूध शिशु को बाहरी संक्रमण से बचा कर रखता है। कुछ मां बच्चे को कभी कभी उबला पानी, फ्रूट जूस या ग्लूकोस पानी जैसी चीजें दे देती हैं। जो इस अवस्था के बच्चे के लिए बिल्कुल आवश्यक नहीं होता है।

 सच बात तो ये है की छेह महीने से पहले शिशु को माँ के दूध के आलावा कुछ भी नहीं देना चाहिए। पानी भी नहीं।  छेह माह से पहले शिशु को पानी देना खतरनाक हो सकता है।

 जो बच्चा मां का दूध नियमित रूप से पीता है उसे अस्थमा जैसे रोग होने का खतरा बहुत कम होता है। शुरुआत के 3 महीने में मां का भोजन भी बच्चे के स्वास्थ्य पे प्रभाव डालता है। 

इसीलिए मां को अपने भोजन का विशेष ध्यान देना चाहिए। मां के शरीर में आयरन की कमी नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे मां के शरीर में दूध अच्छी तरह से नहीं बनता है।

 जिससे नवजात शिशु  को सही रूप से दूध नहीं मिलता है।

  मां को बच्चे के जन्म के 3 महीने तक आयरन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करते रहना चाहिए जैसे चुकुंदर , अनार , पालक, अमरुद ,लाल मीट,अंडा ,सूखे मेवे आदि।

 ऐसे कुछ प्रमुख खाद्य पदार्थों से मां में होने वाली आयरन की सभी कमी को पूरा किया जा सकता है। 

3 से 6 महीने के शिशु के लिए आहार

इस उम्र में शिशु को पोषक तत्वों की भरपूर आवश्यकता होती है। इस अवस्था में शिशु को मां के दूध के साथ साथ ठोस आहार भी देना शुरू कर देना चाहिए।

.3 से 6 महीने के शिशु के लिए आहार

 इसकी शुरुआत दाल के पानी, दलिया, सेर्लेक्स आदि देकर करनी चाहिए। सेर्लेक्स को अच्छी तरह से मैश करके बच्चे को थोड़े थोड़े समय अंतराल पर देना उचित होता है। 

इससे बच्चे के शरीर के विकास के लिए पर्याप्त पोषक तत्व मिल जाते हैं। धीरे-धीरे बच्चे को दोपहर में भी कुछ नया ठोस आहार दे जिसे शिशु आसानी से हजम कर सके।

 इस प्रकार समय-समय पर शिशु के भोजन में बदलाव करते रहना चाहिए। जब भी आप शिशु को नया भोजन देती हैं तो आप उसे कम से कम एक  सप्ताह तक देते रहिये। ऐसा करने से यदि आपके शिशु को उस भोजन से किसी प्रकार की एलर्जी हो रही है तो उसका पता आपको चल जाएगा।

 शिशु को सूजी के बने हलवे , मैश किए हुए केले, चीनी व दूध के साथ मिलाकर या पकाकर देना बहुत ही लाभदायक होता है। इसमें आप कम से कम एक चम्मच बारीक पीस हुए मेवो का प्रयोग जरूर करें।   बारीक पिसे हुए मेवे शिशु के लिए बहुत ही लाभदायक होता है , क्योंकि मेवो में बहुत ही ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं। 3 से 6 माह तक के शिशु को भोजन खिलाते समय इस बात का ध्यान दें कि भोजन को चम्मच के द्वारा ही खिलाए।  ऐसी आदत से बच्चे को बाद में ठोस आहार खाने में समस्या नहीं होगी। 

जब शिशु हलवा जैसे आहार को आसानी से पचाने लगे तो उसे  चावल और मूंग की दाल से बनाया गया खिचड़ी देना चाहिए। साथ ही इस अवस्था में शिशु को हल्के सुपाच्य  सब्जियां और गूदेदार फलों को खिलाना चाहिए।

 फल व सब्जियों से शिशु के शरीर में आयरन की कमी पूरी होती है। फल व सब्जियां सदैव पक्की अवस्था में ही होनी चाहिए क्युकी  कच्ची  सब्जियां और फल को शिशु हजम नहीं कर सकता है। यदि  बच्चे को सही रूप से आहार दिया जाए तो बच्चे का वजन 5 महीने में दुगना हो जाता है जो कि एक स्वस्थ बच्चे के लिए बहुत ही अच्छा संकेत होता है। 

6 से 8 महीने के शिशु के लिए आहार

6 से 8 महीने तक के शिशु को ठोस आहार लेने की आदत पड़ जाती है इस समय शिशु को फल-सब्जियां दी जानी चाहिए।  इस उम्र में बच्चे बहुत नटखट होते हैं और भोजन को खुद से खाने लगते हैं।

5.6 से 8 महीने के शिशु के लिए आहार

 बच्चों की इस आदत को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। 6 महीने के बाद बच्चे के दांत भी निकलने  शुरू हो जाते हैं जिससे  बच्चों को दातों में बेचैनी होती है और उस बेचैनी को शांत करने के लिए वह चीजों को मुंह में डालकर चबाना शुरु कर देते हैं।

 ऐसा करने से उन्हें दस्त जैसी समस्या हो सकती है। इस आदत को रोकने के लिए  बच्चे को एक बिस्किट या टोस्ट दे सकती हैं जिसे वह चूसता रहे। बच्चे को उबला हुआ आलू फोड़ के सादा देना चाहिए। अगर चाहे तो उसे हल्का नमक भी डाल कर दे सकते हैं।

 बच्चे को इस  उम्र में अंडा भी खिलाया जा सकता है। सप्ताह में 3 से 4 अंडा खिलाना बच्चे के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है।  

9 से 10 महीने के शिशु के लिए आहार

इस उम्र तक के बच्चों को फल सब्जी आदि खाद्य पदार्थों के साथ-ही-साथ फिश चिकन और मीट भी खिलाया जा सकता है। 

6.9 से 10 महीने के शिशु के लिए आहा

यह अच्छी तरह से पक्का होना चाहिए और शिशु के लिए मुलायम भी होना चाहिए। हड्डी वाला हिस्सा बच्चे को भूलकर भी नहीं देना चाहिए। क्योंकि बच्चों में पूर्ण रूप से दांत विकसित नहीं हुए रहते हैं। 

ऐसे में हड्डी युक्त मास बच्चे के खाने के लिए हानिकारक हो सकता है। 

11 महीने के शिशु के लिए आहार

11 महीने के बाद बच्चे का वजन पहले की तुलना में कम हो जाता है या स्थिर रहता है। यह कोई चिंता का विषय नहीं है।

7.11 महीने के शिशु के लिए आहार

 जब बच्चा 1 साल का हो जाता है तो उसका का  वजन जन्म के समय के वजन से 3 गुना हो जाता है बढ़ते बच्चों को समय समय पर दूध बिस्किट और फ्रूट जूस आदि देते रहना चाहिए।

 मिश्रित रूप से दिए गए संतुलित आहार से बच्चे के शरीर में होने वाली सभी कमियां दूर होती रहती है।

6  महीने से 1 साल तक के बच्चे को दिन में कितनी बार खाना खिलाना चाहिए?

6 महीने के बाद अपने शिशु को ठोस आहार खिलाना शुरू कर दे। शिशु को दिन में दो बार ठोस आहार देना चाहिए। लेकिन रात में सिर्फ मां का दूध ही शिशु को पिलाना चाहिए।

8.6 महीने से 1 साल तक के बच्चे को दिन में कितनी बार खाना खिलाना चाहिए

 रात में कभी भी शिशु को ठोस आहार नहीं देना चाहिए। आप अपने शिशु को दिन  भर में 10 से 12 बार दूध पिला सकती हैं। ठोस आहार सदैव दूध पिलाने के बाद ही शिशु को देना चाहिए। 

शिशु को शुरुआती आहार में क्या दें

 जब आप शिशु को 6 महीने के बाद पहली बार आहार खिलाने की शुरूआत करते हैं तो उसे फलों का रस जैसे की मौसमी, अनार, सेब आदि दे सकती हैं।

9.शिशु को शुरुआती आहार में क्या दे

 इसके साथ आप उसे दाल का पानी, चावल का पानी,  और  हरि पत्तेदार सब्जियों का सूप भी पिला सकती हैं। जब कुछ दिन तक शिशु ऐसे आहार खाने लगता है तो आप धीरे-धीरे और ठोस आहार को शिशु के भोजन में शामिल करना शुरू कीजिये।

शिशु को आहार के रूप में क्या और कब  दी जानी चाहिए?

सुबह के समय शिशु को आप अपना दूध पिलाएं क्योंकि इस समय शिशु के लिए स्तनपान सबसे अच्छा माना जाता है। शिशु के सुबह उठने के साथ ही आप उसे अपना दूध पिलाएं।

  शिशु की मालिश करने से पहले उसे दाल का पानी पिलाना चाहिए क्योंकि यह उनके लिए बहुत फायदेमंद होता है। एक साल से छोटे बच्चों को कभी भी तड़का लगे हुए दाल के पानी को नहीं देना चाहिए।

10.शिशु को आहार के रूप में क्या और कब दी जानी चाहिए

 शिशु के नहाने के बाद उसे अपना दूध पिलाएं क्योंकि नहाने के बाद शिशु की मस्पेशियाँ रिलैक्स हो जाती है और स्तनपान के बाद वह आराम से सो सकता। दोपहर के समय आप अपने शिशु को घर का बना हुआ ताजा सूप या फलों का जूस दे सकती हैं।

 दोपहर के समय शिशु को जूस देने से उसे जुकाम का खतरा नहीं रहता है। शिशु को बाजार का खरदा हुआ जूस देने की बजाये आप ताजे फलों का जूस घर पे ही निकल के अपने बच्चे को पिलायें। बाहरी या डिब्बाबंद  जूस से संक्रमण होने का खतरा रहता है।

 शाम के समय आप अपने शिशु को मूंग की दाल की खिचड़ी दे सकती हैं। इससे शिशु का पेट  भरा भरा रहता है साथ ही यह आसानी से हजम भी हो जाता है।

 रात में सोने से पहले आप अपने बच्चे को सूजी की खीर या दलिया दे सकती हैं, इससे शिशु का पेट तो भरा ही रहेगा साथ ही रात में वह बार-बार स्तनपान नहीं करना चाहेगा और आसानी से सो सकेगा।

 जब शिशु का पेट पूर्ण रूप से भरा नहीं रहता है तो वह अक्सर भूख के कारण रात में उठते हैं।

 

शिशु को पानी कब देना चाहिए 

जब आपका शिशु अच्छी तरह से ठोस आहार को खाना शुरू कर देता है तो आप उसे बीच-बीच में एक या दो चम्मच पानी भी पिला सकती हैं।

11.शिशु को पानी कब देना चाहिए.

 शिशु को दूध वह ठोस आहार के साथ-साथ पानी की भी आवश्यकता होती है। छेह महीने के बच्चे या उससे बड़े बच्चों को दिन भर पानी पिलाते रहें ताकि उनके शारीर में पानी की आवश्यक मात्रा बनी रहे। 

Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

अंगूठा-चूसना-
नकसीर-फूटना
बच्चों-में-अच्छी-आदतें
बच्चों-में-पेट-दर्द
बच्चों-के-ड्राई-फ्रूट्स
ड्राई-फ्रूट-चिक्की
विटामिन-C
दाँतों-की-सुरक्षा
6-से-12-वर्ष-के-शिशु-को-क्या-खिलाएं
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-
गोरा-बच्चा
शिशु-diet-chart
पांच-दलों-से-बनी-खिचडी
पौष्टिक-दाल-और-सब्जी-वाली-बच्चों-की-खिचड़ी
खिचड़ी-की-recipe
बेबी-फ़ूड
बेबी-फ़ूड
शिशु-आहार
सेरेलक
भोजन-तलिका
चावल-का-पानी
सब्जियों-की-प्यूरी
सेब-बेबी-फ़ूड
बच्चों-के-लिए-खीर
सेब-पुडिंग
baby-food
बच्चों-में-भूख-बढ़ने
बच्चों-का-डाइट-प्लान
फूड-प्वाइजनिंग
अपने-बच्चे-को-कैसे-बुद्धिमान-बनायें

Most Read

गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
बच्चे-का-वजन
टीकाकरण-चार्ट-2018
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
बच्चों-में-यूरिन
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-
कई-दिनों-से-जुकाम
खांसी-की-अचूक-दवा
बंद-नाक
balgam-wali-khansi-ka-desi-ilaj
sardi-jukam
सर्दी-जुकाम-की-दवा
बच्चे-की-भूख-बढ़ाने-के-घरेलू-नुस्खे

Other Articles

बच्चे में अच्छा व्यहार (Good Behavior) विकसित करने का तरीका
बच्चे-में-अच्छा-व्यहार-(Good-Behavior) अगर आप अपने बच्चे के व्यहार को लेकर के परेशान हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है। बच्चों को डांटना और मरना विकल्प नहीं है। बच्चे जैसे - जैसे उम्र और कद काठी में बड़े होते हैं, उनके व्यहार में अनेक तरह के परिवेर्तन आते हैं। इनमें कुछ अच्छे तो कुछ बुरे हो सकते हैं। लेकिन आप अपनी सूझ बूझ के से अपने बच्चे में अच्छा व्यहार (Good Behavior) को विकसित कर सकती हैं। इस लेख में पढ़िए की किस तरह से आप अपने बच्चे में अच्छा परिवर्तन ला सकती हैं।
Read More...

गर्भावस्था में तीन बार से ज्यादा उलटी है खतरनाक
गर्भावस्था-में-उलटी गर्भावस्था में उलटी आम बात है, लेकिन अगर दिन में थोड़े-थोड़े समय में ही तीन बार से ज्यादा उलटी हो जाये तो इसका बच्चे पे और माँ के स्वस्थ पे बुरा असर पड़ता है। कुछ आसान बातों का ध्यान रख कर आप इस खतरनाक स्थिति से खुद को और अपने होने वाले बच्चे को बचा सकती हैं। यह मोर्निंग सिकनेस की खतरनाक स्थिति है जिसे hyperemesis gravidarum कहते हैं।
Read More...

39 TIPS - बोर्ड एग्जाम की तयारी में बच्चों की मदद इस तरह करें
बोर्ड-एग्जाम कुछ बातों का ख्याल रख आप अपने बच्चों की बोर्ड एग्जाम की तयारी में सहायता कर सकती हैं। बोर्ड एग्जाम के दौरान बच्चों पे पढाई का अतिरिक्त बोझ होता है और वे तनाव से भी गुजर रहे होते हैं। ऐसे में आप का support उन्हें आत्मविश्वास और उर्जा प्रदान करेगा। साथ ही घर पे उपयुक्त माहौल तयार कर आप अपने बच्चों की सफलता सुनिश्चित कर सकती हैं।
Read More...

नवजात शिशु का Infant Growth Percentile Chart - Calculator
नवजात-शिशु-का-Infant-Growth-Percentile-Calculator यहां दिए गए नवजात शिशु का Infant Growth Percentile कैलकुलेटर की मदद से आप शिशु का परसेंटाइल आसानी से calculate कर सकती हैं।
Read More...

शिशु का वजन बढ़ाने के लिए उसके उम्र के अनुसार उसे देशी घी दें
शिशु-का-वजन-बढ़ाये-देशी-घी औसतन एक शिशु को दिन भर में 1000 से 1200 कैलोरी की आवश्यकता पड़ती है। शिशु का वजन बढ़ने के लिए उसे दैनिक आवश्यकता से ज्यादा कैलोरी देनी पड़ेगी और इसमें शुद्ध देशी घी बहुत प्रभावी है। लेकिन शिशु की उम्र के अनुसार उसे कितना देशी घी दिन-भर में देना चाहिए, यह देखिये इस तलिके/chart में।
Read More...

कॉलरा का टीका - Schedule और Side Effects
कॉलरा कॉलरा वैक्सीन (Cholera Vaccine in Hindi) - हिंदी, - कॉलरा का टीका - दवा, ड्रग, उसे, जानकारी, प्रयोग, फायदे, लाभ, उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स, समीक्षाएं, संयोजन, पारस्परिक क्रिया, सावधानिया तथा खुराक
Read More...

किस उम्र में शिशु को आइस क्रीम (ice-cream) देना उचित है|
शिशु-को-आइस-क्रीम शिशु को बहुत छोटी उम्र में आइस क्रीम (ice-cream) नहीं देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योँकि नवजात शिशु से ले कर एक साल तक की उम्र के बच्चों का शरीर इतना विकसित नहीं होता ही वो अपने शरीर का तापमान वयस्कों की तरह नियंत्रित कर सकें। इसलिए यह जाना बेहद जरुरी है की बच्चे को किस उम्र में आइस क्रीम (ice-cream) दिया जा सकता है।
Read More...

भीगे चने खाने के फायदे भीगे बादाम से भी ज्यादा
भीगे-चने सुबह उठकर भीगे बादाम खाने के फायेदे तो सबको पता हैं - लेकिन क्या आप को पता है की भीगे चने खाने के फायेदे बादाम से भी ज्यादा है। अगर आप को यकीन नहीं हो रहा है तो इस लेख को जरूर पढिये - आप का भ्रम टूटेगा।
Read More...

ब्लू व्हेल - बच्चों के मौत का खेल
ब्लू-व्हेल इस गेम को खेलने के बाद बच्चे कर लेते हैं आत्महत्या|सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पे खेले जाने वाला गेम 'ब्लू व्हेल चैलेंज' अब तक पूरी दुनिया में 300 से ज्यादा बच्चों का जान ले चूका है| भारत में इस गेम की वजह से छह किशोर खुदखुशी कर चुके हैं| अगर पेरेंट्स समय रहते नहीं सतर्क हुए तो बहुत से पेरेंट्स के बच्चे इंटरनेट पे खेले जाने वाले गेम्स के चक्कर में घातक कदम उठा सकते हैं|
Read More...

बच्चे के उम्र के अनुसार शिशु आहार - सात से नौ महीने
शिशु-आहार सात से नौ महीने (7 to 9 months) की उम्र के बच्चों को आहार में क्या देना चाहिए की उनका विकास भलीभांति हो सके? इस उम्र में शिशु का विकास बहुत तीव्र गति से होता है और उसके विकास में पोषक तत्त्व बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Read More...

गाजर का प्यूरी - शिशु आहार - बनाने की विधि
गाजर-का-प्यूरी Beta carotene से भरपूर गाजर छोटे शिशु के लिए बहुत पौष्टिक है। बच्चे में ठोस आहार शुरू करते वक्त, गाजर का प्यूरी भी एक व्यंजन है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं। पढ़िए आसान step-by-step निर्देश जिनके मदद से आप घर पे बना सकते हैं बच्चों के लिए गाजर की प्यूरी - शिशु आहार। For Babies Between 4-6 Months
Read More...

चावल का शिशु आहार - बनाने की विधि
चावल-का-शिशु-आहार चावल उन आहारों में से एक है जिसे शिशु को ठोस आहार शुरू करते वक्त दिया जाता है क्योँकि चावल से किसी भी प्रकार का एलेर्जी नहीं होता है और ये आसानी से पच भी जाता है| इसे पचाने के लिए पेट को बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है| यह एक शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है|
Read More...

29 शिशु आहार जो बनाने में आसान
शिशु-आहार 29 रोचक और पौष्टिक शिशु आहार बनाने की विधि जिसे आप का लाडला बड़े चाव से खायेगा। ये सारे शिशु आहार को बनाना बहुत ही आसान है, इस्तेमाल की गयी सामग्री किफायती है और तैयार शिशु आहार बच्चों के लिए बहुत पौष्टिक है। Ragi Khichdi baby food शिशु आहार
Read More...

टीके के बाद बुखार क्यों आता है बच्चों को?
टीके-से-बुखार टीकाकरण के बाद बुखार होना आम बात है क्यूंकि टिके के जरिये बच्चे की शरीर का सामना संक्रमण से कराया जाता है। जानिए की आप किस तरह टीकाकरण के दुष्प्रभाव को कम कर सकती हैं।
Read More...

बच्चों को चोट लगने पर प्राथमिक चिकित्सा
प्राथमिक-चिकित्सा अपने बच्चे को किसी भी प्रकार की चोट लगने पर बिना घबराए, पहले यह देखे की उसे किस प्रकार की चोट लगी हैं यह समझते हुए उसका प्राथमिक ईलाज करे और अपने बच्चे को राहत दिलाये। उनका यदि तुरंत ही नहीं ईलाज किया गया तो ये चोट गंभीर घाव का रूप ले लेते हैं और आगे चलकर परेशानी का कारण बन जाति हैं। बच्चे ज्यादातर खेलते - कूदते समय चोट लगा लेते हैं।
Read More...

बच्चों की पढाई के लिए बनायें उपयुक्त माहौल - 12 Tips
बच्चों-की-पढाई शांतिपूर्ण माहौल में ही बच्चा कुछ सोच - समझ सकता है, पढ़ाई कर सकता है, अधयाय को याद कर सकता है। और अपने school में perform कर सकता है। माता-पिता होने के नाते आपको ही देना है अपने बच्चे को यह माहौल।
Read More...

मेनिंगोकोकल वैक्सीन - Schedule और Side Effects
मेनिंगोकोकल-वैक्सीन मेनिंगोकोकल वैक्सीन (Meningococcal Vaccination in Hindi) - हिंदी, - मेनिंगोकोकल का टीका - दवा, ड्रग, उसे, जानकारी, प्रयोग, फायदे, लाभ, उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स, समीक्षाएं, संयोजन, पारस्परिक क्रिया, सावधानिया तथा खुराक
Read More...

चिकन पाक्स - छोटी माता या वेरिसेला का टिका और इसका उपचार
चिकन-पाक्स-का-टिका ज़्यादातर 1 से 10 साल की उम्र के बीच के बच्चे चिकन पॉक्स से ग्रसित होते है| चिकन पॉक्स से संक्रमित बच्चे के पूरे शरीर में फुंसियों जैसी चक्तियाँ विकसित होती हैं। यह दिखने में खसरे की बीमारी की तरह लगती है। बच्चे को इस बीमारी में खुजली करने का बहुत मन करता है, चिकन पॉक्स में खांसी और बहती नाक के लक्षण भी दिखाई देते हैं। यह एक छूत की बीमारी होती है इसीलिए संक्रमित बच्चों को घर में ही रखना चाहिए जबतक की पूरी तरह ठीक न हो जाये|
Read More...

बच्चों में सर्दी और खांसी के घरेलु उपचार
बच्चों-में-सर्दी सर्दी - जुकाम और खाँसी (cold cough and sore throat) को दूर करने के लिए कुछ आसान से घरेलू उपचार (home remedy) दिये जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आपके बच्चे को सर्दियों में काफी आराम मिलेगा।
Read More...

बच्चों में वायरल बुखार: लक्षण और कारण
वायरल-बुखार-Viral-fever वायरल संक्रमण हर उम्र के लोगों में एक आम बात है। मगर बच्चों में यह जायद देखने को मिलता है। हालाँकि बच्चों में पाए जाने वाले अधिकतर संक्रामक बीमारियां चिंताजनक नहीं हैं मगर कुछ गंभीर संक्रामक बीमारियां भी हैं जो चिंता का विषय है।
Read More...

Copyright: Kidhealthcenter.com