Category: बच्चों की परवरिश

सुभाष चंद्र बोस की जीवनी से बच्चों को सिखाएं देश भक्ति का महत्व

By: Miss Vandana | 5 min read

हमारी संस्कृति, हमारे मूल्य जो हमे अपने पूर्वजों से मिली है, अमूल्य है। भारत के अनेक वीरं सपूतों (जैसे की सुभाष चंद्र बोस) ने अपने खून बहाकर हमारे लिए आजादी सुनिश्चित की है। अगर बच्चों की परवरिश अच्छी हो तो उनमें अपने संस्कारों के प्रति लगाव और देश के प्रति प्रेम होता है। बच्चों की अच्छी परवरिश में माँ-बाप की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। बच्चों की शिक्षा स्कूल से नहीं, वरन घर से शुरू होती है। आज हम आजादी की खुली हवा में साँस लेते हैं, तो सिर्फ इसलिए क्यूंकि क्रन्तिकरियौं ने अपने भविष्य को ख़त्म कर हमारे भविष्य को सुरक्षित किया है। उनके परित्याग और बलिदान का कर्ज अगर हमे चुकाना है तो हमे आने वाली पीड़ी को देश प्रेम का मूल्य समझाना होगा। इस लेख में हम आप को बताएँगे की किस तरह से आप सुभाष चंद्र बोस की जीवनी से अपने बच्चों को देश भक्ति का महत्व सिखा सकती हैं।

neta ji subhash-chandra-bose

हमारे देश की धरती पर असंख्य वीर सपूतों ने जन्म लिया है ,  जिससे हमारी धरती माता धन्य हो गयी हैं। " सुभाष चंद्र बोस " भी इन्ही वीरसपूतों में से एक थे ,  जिस पर भारत को गर्व है क्योंकि स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी आग की लपटों के रूप में इसी क्रन्तिकारी नेता के बदौलत हुई। 

ब्रिटिश हुकूमत इनके डर से देश छोड़ने का मन बना लिए और अंत में हमारा देश आज़ाद हुआ।

आप सभी लोग हमारे देश के इस क्रन्तिकारी से परिचित होंगे। इनके पारिवारिक पृष्ठभूमि तो साधारण ही थी , लेकिन इन्होने अपनी एक अलग मिसाल कायम की । 

इनके व्यक्तित्व का हमारे देशवासियों पर बहुत अमिट  प्रभाव पड़ा।

Neta ji met Adolf Hitler on May 29, 1942 at the Reich Chancellery

Neta ji met Adolf Hitler on May 29, 1942 at the Reich Chancellery

Subhash Chandra Bose wanted freedom for nation and almost he did not cared for whom he had to go to ask for assistance

आपने माता - पिता की होनहार संतान "  सुभाष चंद्र बोस  " , उनकी इच्छा पूरी करने के लिए देश की सबसे सम्मानित सेवा आईएएस (IAS) में सिलेक्शन होने के बाद भी , उससे रिजाइन कर के आपने देश वासियों की सेवा करने का बीड़ा उठाया।

हमारी नयी पीढ़ी की सोच कुछ इस प्रकार बदलती जा रही हैं की अब समय आ गया हैं की इनका सही मार्गदर्शन किया जाए। हमें अपने बच्चों को यह बताना होगा की हमारी प्राचीन संस्कृति क्या थी और हमे किस प्रकार उससे जुड़े रहना हैं।

Bose in Japan

Subhash Chandra Bose in Japan

हमारी भारतीय संस्कृति एक ऐसे वटवृक्ष के सामान हैं , जिसकी जड़े बहुत दूर तक फली हैं उसी संस्कृति का हिस्सा हमारे ये महापुरुष हैं जो हमारे इस गुलाम देश को अंग्रेजो से मुक्त करा दिए।

सुभाष चंद्र बोस ही एक ऐसा महापुरुष हैं , जिन्हे नेताजी की उपाधि से नवाजा गया हैं। उनमे नेता के वे सारे गुण हैं , जो उनको आज भी अमर बनाये हुए हैं। नेता से तात्पर्य हैं , जिनके में नेतृत्व करने की वे सारी क्षमताए हो। तभी तो उन्हों ने आजाद हिन्द फौज का गठन किया और उसके एक शक्तिशाली नेता बनने। अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्हें इसकी स्वीकृति मिल गई , लेकिन ब्रिटिश सरकार इनसे इतना खौफ खाती थी की इन्हे बिना वजह ही जेल में डलवा देती थी। आपने इस छोटे जीवन काल में ही वो ग्यारह बार जेल गए।  ब्रिटिश सरकार को यह लगता था की ये क्रन्तिकारी , युवा नेता पुरे देश को क्रांति की लहर में लपेट लेगा इस लिए इनको भारत में ही नहीं वरन बाहर के देशों में भी इनको बंदी बनाकर रखा जाने लगा , परन्तु ये स्वतंत्र विचारो वाला नेता , इटली के मुसोलिनी और जर्मनी में हिटलर से जाकर उनके सामने अपनी बात रखे। 

Subhash Chandra Bose with Gandhi

Subhash Chandra Bose with Gandhi Ji 

 " आजाद हिन्द फौज  "  की स्थापना 21 अक्टूबर 1943 को सिंगापुर में को हुई , जिसमे अंग्रेजो की फौज से पकड़े हुए भारतीय युद्ध बंधियों को भर्ती किया और औरतों के लिए झांसी की रानी रेजिमेंट भी बनाये। पूर्वी एशिया में ही वहां के स्थाई भारतीयों से आर्थिक मदद मांगी और यह सन्देश दिया की " तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा। " द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपनी फौज को जोश दिलाने के लिए " दिल्ली चलो " का नारा दिया। 6 जुलाई 1944 को आज़ाद हिन्द रेडियो पर आपने उदेश्य बताते हुए , गाँधी जी को राष्ट्रपिता कहा।

Subhash Chandra Bose with INA officials

Subhash Chandra Bose with INA officials

कुछ इतिहासकारो का मांनना हैं की जब बोस जी ने जापान और जर्मनी से लेने की कोशिश की तो ब्रिटिश सरकार ने आपने गुप्तचरों से 1941 में उन्हें ख़त्म करने का आदेश दे दिया था। उनकी मृत्यु आज भी एक रहस्य हैं। इनके परिवार में इनके बेटी अनीता बोस आज भी जर्मनी में एक अर्थशास्त्री , राजनीतिज्ञ और प्रोफ़ेसर हैं। 

" नेताजी  " वेश बदलने में बहुत ही माहिर थे। तभी तो अंत तक कोई इन्हे पकड़ नहीं सका। 1997 तक फैज़ाबाद में गुमनामी बाबा के नाम से चर्चा में बने रहे।

When Netaji Subhash Chandra Bose realized that the British Government would have to be forced hard to leave India, he decided that his enemy’s enemy was his friend and visited Germany and Japan to get their assistance. 

आज नई पीढ़ी के बच्चों को इन महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये , क्योंकि आज की पीढ़ी को सही - गलत का अंतर नहीं पता है। वे एक पूंजी पति बनने की होड़ में मानवीय गुणों को छोड़ चुकें हैं। उनकी सारी ऊर्जा नकारात्मक होती जा रही है। वे सही दिशा में कदम नहीं उठा रहे हैं। 

उनके अंदर आपराधिक प्रवृति जन्म लती जा रही है। सकारात्मक ऊर्जा को उनके अंदर बनाये रखने के लिए हमें और आपको मिल कर यह प्रयास करना होगा कि बच्चे की ऊर्जा सही दिशा में जाये। उससे सैनिकों की तरह रहना सीखना पड़ेगा। 

Subhash Chaqndra bose and INA

Subhash Chaqndra bose and INA

बच्चों के अंदर मानवी गुण पैदा करना के लिए उसे अच्छे - अच्छे महापुरषों के जीवन से प्रेरणा लेनी होगी , उन्हें देश में आपने महत्व को समझना होगा। हर बच्चे के अंदर यह भावना कूट - कूटकर भरनी होगी कि सबसे पहले वे एक भारतीय हैं। एक भारतीय के क्या - क्या कर्तव् है , यह आपको आपने बच्चे को बताना होगा।

  1. आप अपने बच्चे को एफ बताये कि उसका पहला कर्तव् आपने देश के लिए है , भले ही इसके लिए उसे अपने प्राणों का भी बलिदान करना पड़े।
  2. व्यक्ति के बाद परिवार देश की अबसे छोटी इकाई है , इस लिए यह भावना अपने परिवार के बीच में ही पनपनी चाहिये।
  3. अपने बच्चे के अंदर सहनशीलता की भावना पैदा करें।
  4. त्याग और समर्पण की भावना का संचार करते हुए इन महापुरषों के जीवन की घटनों से परिचित कराएं।
  5. देश प्रेम की भावना का संचार भी किसी महापुरुष के जीवनी पढ़ कर ही मिलता है इस लिए अपने बच्चे के अंदर देश प्रेम की भावना का संचार करें।
  6. जिस प्रकार यह महापुरष अपने माता - पिता और शिक्षकों का सम्मान करते थे , आप भी अपने बच्चे को यह बताएं बताएं क्योंकि एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण तभी होता है जब बच्चे के साथ उसके माता - पिता और शिक्षक का उसके जीवन में सहयोग हो तथा उसके अहम भूमिका हो।
  7. ईशवर पर विश्वास रखना तथा नैतिक गुणों का संचार करना।
  8. प्रेम और समपर्ण की भावना का संचार भी , "  नेता जी " जैसे महापुरुष की जीवनी पढ़ कर , बच्चे के अंदर होगा।
  9. माता - पिता अपने बच्चे के अंदर बड़ों का आदर करना सिखाएं , जिससे उनमें " सुभाष चंद्र बोस " जैसे क्रन्तिकारी नेता तथा एक बुद्धिमान व्यक्तित्व वाले गुण पनप सकें। प्रत्येक माता - पिता " सुभाष चंद्र बोसे " जैसे गुणों वाले संतान पाकर धन्य हो जायेगे 

Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

khasi-ki-dawa
कई-दिनों-से-जुकाम
बच्चों-की-नाक-बंद-होना
शिशु-सर्दी
Best-Baby-Carriers
शिशु-को-खासी
शिशु-खांसी-के-लिए-घर-उपचार
शिशु-बुखार
1-साल-के-बच्चे-का-आदर्श-वजन-और-लम्बाई
नवजात-शिशु-वजन
बच्चों-का-BMI
शिशु-की-लम्बाई
शिशु-का-वजन-घटना
नवजात-शिशु-का-BMI
6-महीने-के-शिशु-का-वजन
शिशु-का-वजन-बढ़ाये-देशी-घी
शिशु-को-अंडा
शिशु-को-देशी-घी
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
देसी-घी
BMI-Calculator
नवजात-शिशु-का-Infant-Growth-Percentile-Calculator
लड़की-का-आदर्श-वजन-और-लम्बाई
गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
4-महीने-के-शिशु-का-वजन
ठोस-आहार
मॉर्निंग-सिकनेस
डिस्लेक्सिया-Dyslexia
एडीएचडी-(ADHD)
benefits-of-story-telling-to-kids

Most Read

गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
बच्चे-का-वजन
टीकाकरण-चार्ट-2018
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
बच्चों-में-यूरिन
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-
कई-दिनों-से-जुकाम
खांसी-की-अचूक-दवा
बंद-नाक
balgam-wali-khansi-ka-desi-ilaj
sardi-jukam
सर्दी-जुकाम-की-दवा
बच्चे-की-भूख-बढ़ाने-के-घरेलू-नुस्खे

Other Articles

EASY TIPS - बच्चे के अंगूठा चूसने की आदत को कैसे छुडवायें
अंगूठा-चूसने-से-शिशु-के-दांत-ख़राब जी हाँ! अंगूठा चूसने से बच्चों के दांत ख़राब हो जाते हैं और नया निकलने वाला स्थयी दांत भी ख़राब निकलता है। मगर थोड़ी सावधानी और थोड़ी सूझ-बूझ के साथ आप अपने बच्चे की अंगूठा चूसने की आदत को ख़त्म कर सकती हैं। इस लेख में जानिए की अंगूठा चूसने के आप के बच्चों की दातों पे क्या-क्या बुरा प्रभाव पडेग और आप अपने बच्चे के दांत चूसने की आदत को किस तरह से समाप्त कर सकती हैं। अंगूठा चूसने की आदत छुड़ाने के बताये गए सभी तरीके आसन और घरेलु तरीके हैं।
Read More...

शिशु में अत्यधिक चीनी के सेवन का प्रभाव
शिशु-में-चीनी-का-प्रभाव मीठी चीनी किसे पसंद नहीं। बच्चों के मन को तो ये सबसे ज्यादा लुभाता है। इसीलिए रोते बच्चे को चुप कराने के लिए कई बार माँ-बाप उसे एक चम्मच चीनी खिला देते हैं। लेकिन क्या आप को पता है की चीनी आप के बच्चे के विकास को बुरी तरह से प्रभावित कर देते है। बच्चों को चीनी खिलाना बेहद खतरनाक है। इस लेख में आप जानेंगी की किस तरह चीनी शिशु में अनेक प्रकार की बिमारियौं को जन्म देता है।
Read More...

सिजेरियन डिलीवरी के बाद देखभाल के 10 तरीके
सिजेरियन-डिलीवरी-के-बाद-देखभाल-के-10-तरीके शिशु का जन्म पूरे घर को खुशियों से भर देता है। मां के लिए तो यह एक जादुई अनुभव होता है क्योंकि 9 महीने बाद मां पहली बार अपने गर्भ में पल रहे शिशु को अपनी आंखों से देखती है।
Read More...

सिजेरियन डिलीवरी के बाद माँ को क्या खाना चाहिए (Diet After Pregnancy)
डिलीवरी-के-बाद-आहार बच्चे के जन्म के बाद माँ को ऐसे आहार खाने चाहिए जो माँ को शारीरिक शक्ति प्रदान करे, स्तनपान के लिए आवश्यक मात्र में दूध का उत्पादन में सहायता। लेकिन आहार ऐसे भी ना हो जो माँ के वजन को बढ़ाये बल्कि गर्भावस्था के कारण बढे हुए वजन को कम करे और सिजेरियन ऑपरेशन की वजह से लटके हुए पेट को घटाए। तो क्या होना चाहिए आप के Diet After Pregnancy!
Read More...

शिशु को कितना देसी घी खिलाना चाहिए?
देसी-घी शुद्ध देशी घी शिशु को दैनिक आवश्यकता के लिए कैलोरी प्रदान करने का सुरक्षित और स्वस्थ तरीका है। शिशु को औसतन 1000 से 1200 कैलोरी की जरुरत होती है जिसमे 30 से 35 प्रतिशत कैलोरी उसे वासा से प्राप्त होनी चाहिए। सही मात्रा में शुद्ध देशी घी शिशु के शारीरिक और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देता है और शिशु के स्वस्थ वजन को बढ़ता है।
Read More...

नवजात शिशु का आदर्श वजन कितना होना चाहिए?
नवजात-शिशु-वजन नौ महीने पुरे कर समय पे जन्म लेने वाले नवजात शिशु का आदर्श वजन 2.7 kg - से लेकर - 4.1 kg तक होना चाहिए। तथा शिशु का औसतन शिशु का वजन 3.5 kg होता है। यह इस बात पे निर्भर करता है की शिशु के माँ-बाप की लम्बाई और कद-काठी क्या है।
Read More...

विटामिन डी है सर्दी जुकाम की दवा - sardi ki dawa
sardi-ki-dawa शिशु के शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र विटामिन डी का इस्तेमाल सूक्ष्मजीवीरोधी शक्ति (antibody) बनाने के लिए करता है। ये एंटीबाडी शिशु को संक्रमण से बचते हैं। जब शिशु के शरीर पे विषाणु और जीवाणु का आक्रमण होता है तो शिशु के शरीर में मौजूद एंटीबाडी विषाणु और जीवाणु से लड़ते हैं और उनके संक्रमण को रोकते हैं।
Read More...

क्योँ कुछ बच्चे कभी बीमार नहीं पड़ते
बच्चे-बीमार क्या आप के पड़ोस में कोई ऐसा बच्चा है जो कभी बीमार नहीं पड़ता है? आप शायद सोच रही होंगी की उसके माँ-बाप को कुछ पता है जो आप को नहीं पता है। सच बात तो ये है की अगर आप केवल सात बातों का ख्याल रखें तो आप के भी बच्चों के बीमार पड़ने की सम्भावना बहुत कम हो जाएगी।
Read More...

दाल का सुप बच्चों के लिए - दाल का पानी
दाल-का-पानी दाल का पानी (Dal ka pani/ lentil soup for infants) शिशु के लिए एक बेहतरीन आहार है। प्रोटीन और विटामिन से भर पूर, और पचाने में बहुत ही हल्का, पेट के लिए आरामदायक लेकिन पोषक तत्वों के मामले में यह एक बेहतरीन विकल्प है।
Read More...

भारत के पांच सबसे महंगे स्कूल
India-expensive-school अगर आप भी अपने लाडले को भारत के सबसे बेहतरीन बोडिंग स्कूलो में पढ़ने के लिए भेजने का मन बना रहे हैं तो निचे दिए बोडिंग स्कूलो की सूचि को अवश्य देखें| आपका बच्चा बड़ा हो कर अपनी जिंदगी में ना केवल एक सफल व्यक्ति बनेगा बल्कि उसे शिक्षा के साथ इन बोडिंग स्कूलो से मिलगे ढेरों खुशनुमा यादें|
Read More...

लौकी की प्यूरी बनाने की विधि - शिशु आहार
लौकी-की-प्यूरी बच्चों के नाजुक पाचन तंत्र में लौकी का प्यूरी आसानी से पच जाता है| इसमें प्रचुर मात्रा में मिनरल्स पाए जाते हैं जैसे की कैल्शियम, मैग्नीशियम और विटामिन A, C. जो बच्चे के पोषण के लिए अच्छा है।
Read More...

नवजात शिशु के कपड़े धोते वक्त भी बरतनी चाहिए ये सावधानियां
शिशु-के-कपड़े शिशु के कपडे को धोते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखें ताकि कीटाणुओं और रोगाणुओं को बच्चों के कपडे से पूरी तरह ख़त्म किया जा सके और बच्चों के कपडे भी सुरक्षित रहें| शिशु के खिलौनों को भी समय-समय पे धोते रहें ताकि संक्रमण का खतरा ख़त्म हो सके|
Read More...

बच्चे को डकार (Burp) दिलाना है जरुरी!
बच्चे-को-डकार दूध पिने के बाद बच्चा उलटी कर देता है| बच्चे को दूध पिलाने के बाद डकार अवश्य दिलाना चाहिए| दूध पीते वक्त बच्चे के पेट में हवा चली जाती है| इस कारण बच्चे को गैस की समस्या का सामना करना पड़ता है| बच्चे को डकार दिलाने से उलटी (vomit) और हिचकी (बेबी hiccups) की समस्या से बचा जा सकता है|
Read More...

11 माह के बच्चे का baby food chart (Indian Baby Food Recipe)
11-month-baby-food-chart 11 महीने के बच्चे का आहार सारणी इस तरह होना चाहिए की कम-से-कम दिन में तीन बार ठोस आहार का प्रावधान हो। इसके साथ-साथ दो snacks का भी प्रावधान होना चाहिए। मगर इन सब के बावजूद आपके बच्चे को उसके दैनिक जरुरत के अनुसार उसे स्तनपान या formula milk भी मिलना चाहिए। संतुलित आहार चार्ट
Read More...

झटपट करें त्यार सब्जियों का puree बच्चों के लिए (baby food)
सब्जियों-का-puree---baby-food सब्जियों की puree एक बहुत ही आसान तरीका है झटपट baby food त्यार करने का| बच्चे को हरी सब्जियां खिलाइये, मगर बाजार से baby food खरीद कर नहीं बल्कि ताज़ा घर में बना कर| घर में बने बच्चे के आहार में आप को पता रहेगा की आप के बच्चे के भोजन में क्या-क्या है| बाजार का बना बेबी फ़ूड महंगा भी बहुत होता है| घर पे आप इसे बहुत ही कम कीमत में बना लेंगे|
Read More...

माँ का दूध नवजात के लिए वरदान
माँ-का-दूध माँ का दूध बच्चे की भूख मिटाता है, उसके शरीर की पानी की आवश्यकता को पूरी करता है, हर प्रकार के बीमारी से बचाता है, और वो सारे पोषक तत्त्व प्रदान करता है जो बच्चे को कुपोषण से बचाने के लिए और अच्छे शारारिक विकास के लिए जरुरी है। माँ का दूध बच्चे के मस्तिष्क के सही विकास के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
Read More...

गर्मी में बच्चों में होने वाली 5 आम बीमारियां और उनका इलाज
गर्मियों-की-बीमारी माता- पिता अपने बच्चों को गर्मी से सुरक्षित रखने के लिए तरह- तरह के तरीके अपनाते तो हैं , पर फिर भी बच्चे इस मौसम में कुछ बिमारियों के शिकार हो ही जाते हैं। जानिए गर्मियों में होने वाले 5 आम बीमारी और उनसे अपने बच्चों को कैसे बचाएं।
Read More...

रोटावायरस वैक्सीन (RV) - Schedule और Side Effects
रोटावायरस रोटावायरस वैक्सीन (RV) (Rotavirus Vaccine in Hindi) - हिंदी, - रोटावायरस वैक्सीन का टीका - दवा, ड्रग, उसे, जानकारी, प्रयोग, फायदे, लाभ, उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स, समीक्षाएं, संयोजन, पारस्परिक क्रिया, सावधानिया तथा खुराक
Read More...

6 से 8 माह के बच्चे के लिए भोजन तलिका
भोजन-तलिका जब बच्चा आहार ग्रहण करने यौग्य हो जाता है तो अकसर माताओं की यह चिंता होती है की अपने शिशु को खाने के लिए क्या आहर दें। शिशु का पाचन तंत्र पूरी तरह विकसित नहीं होता है और इसीलिए उसे ऐसे आहारे देने की आवश्यकता है जिसे उनका पाचन तंत्र आसानी से पचा सके।
Read More...

अंगूठा चूसने वाले बच्चे ज्यादा सेहतमंद होते हैं
अंगूठा-चूसना- वैज्ञानिकों ने शोध में यह पाया की जो बच्चे अंगूठा चूसते (thumb sucking) हैं वे बाकि बच्चों से ज्यादा सेहतमंद (healthy) होते हैं। अंगूठा चूसने वाले बच्चों में एलर्जी (allergy) की बीमारी औसतन पांच गुना तक कम हो जाती है। मगर इसके कुछ साइड एफ्फेक्ट्स (side effects) भी हैं जैसे की उबड़ खाबड़ दांत और बोलने (Protruded Teeth & Speech Impairment) से सम्बंधित परेशानियां।
Read More...

Copyright: Kidhealthcenter.com