Category: बच्चों का पोषण

किस उम्र में शिशु को आइस क्रीम (ice-cream) देना उचित है|

By: Salan Khalkho | 2 min read

शिशु को बहुत छोटी उम्र में आइस क्रीम (ice-cream) नहीं देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योँकि नवजात शिशु से ले कर एक साल तक की उम्र के बच्चों का शरीर इतना विकसित नहीं होता ही वो अपने शरीर का तापमान वयस्कों की तरह नियंत्रित कर सकें। इसलिए यह जाना बेहद जरुरी है की बच्चे को किस उम्र में आइस क्रीम (ice-cream) दिया जा सकता है।

किस उम्र में शिशु को आइस क्रीम (ice-cream) देना उचित है at what age children can eat ice cream

आइस क्रीम (ice-cream) दूध का बना होता है - यानी इसमें पोषक तत्वों का भंडार होता है। आइस क्रीम (ice-cream) उतना ही पोषक होता है जितना की शुद्ध देशी घी, पनीर, दूध, और मक्खन। लेकिन शिशु की एक निश्चित उम्र से पहले उसे आइस क्रीम (ice-cream) देना, उसकी सेहत के लिए काफी जोखिम भरा हो सकता है।  

माँ-बाप को इस बात का पता होना जरुरी है की शिशु को किस उम्र में आइस क्रीम (ice-cream) दिया जा सकता है। इसके कई कारण हैं। 

जैसे की कुछ बच्चों को गाए/भैंस के दूध से या दूध के बने आहार से एलेर्जी हो सकती है। एक बात और यह है की बच्चों का शरीर इतना विकसित नहीं होता है की खुद ही शरीर का तापमान नियंत्रित कर सके। आइस क्रीम (ice-cream) का तापमान बहुत कम होता है और इसके सेवन से शिशु के शरीर का अंदरूनी तापमान बहुत गिर सकता है। शिशु को सर्दी भी लग सकती है। यही कारण है की ठण्ड के दिनों में बच्चे बार-बार बीमार पड़ते हैं। 

अक्सर माँ - बाप यह सोचते हैं की "what is the right time to eat ice cream for your बेबी?"

संछिप्त उत्तर: डेढ़ साल (1.5 years) की उम्र से पहले शिशु को आइस क्रीम (ice-cream) नहीं दिया जाना चाहिए। 

Short Answer: A child should not be given ice-cream before he or she turns 1.5 years of age. 

तो चलिए इसके बारे में विस्तार से देखते हैं शिशु किस उम्र में आइस क्रीम (ice-cream) खा सकता है और क्योँ। 

बच्चों को हर वो खाद्य पदार्थ स्वादिष्ट लगता है जो मीठा हो - जैसे की चॉकलेट, मिठाई और आइस क्रीम (ice-cream)। लेकिन जरुरी नहीं की बच्चे को जो अच्छा लगता है वो बच्चे की सेहत के लिए सही भी हो। 

बच्चे होते भी इतने जिद्दी हैं की जो उन्हें चाहिए - वही उन्हें चाहिए। आइस क्रीम (ice-cream) भी बच्चों के उन्ही पसंदीदा आहारों में से एक है।  बच्चों को आइस क्रीम (ice-cream) बहुत पसंद आता है।

शिशु को एक या डेढ़ साल से पहले आइस क्रीम (ice-cream) न दें क्योँकि उन शरीर इतना सक्षम नहीं होता है की वो शारीरिक तापमान को नियंत्रित कर सके। 

बड़े बच्चों के लिए यह समस्या नहीं होती हैं क्योँकि उनका शरीर अपने अंदरूनी तापमान को खुद ही आवश्यकता के अनुसार नियंत्रित कर सकता है। लेकिन फिर भी बच्चों को आइस क्रीम (ice-cream) देने से पहले बहुत सी बातों का ख्याल रखने की आवश्यकता है। 

अक्सर देखा गया है की बच्चे बड़ों से आइस क्रीम (ice-cream) खाने की जिद करते हैं। और बड़ों को बच्चों की जिद के सामने झुखना ही पड़ता है। लेकिन क्या आप को पता है की शिशु को आइस क्रीम (ice-cream) देने से पहले आप को क्या-क्या सावधानी बरतने की आवश्यकता है। 

शिशु को आइस क्रीम (ice-cream) देते वक्त ये सावधानी बरतें:

  1. शिशु को डेढ़ साल (1.5 years) की उम्र से पहले आइस क्रीम (ice-cream) नहीं दीजिये। आइस क्रीम (ice-cream)  एक डेयरी उत्पाद है। छोटे बच्चों को डेयरी उत्पादों से एलेर्जी होने की सम्भावना रहती है। बच्चों का शरीर मिल्क प्रोटीन के प्रति संवेदनशील हो सकता है। 
  2. बच्चों में इन्फेक्शन का डर रहता है। बड़ों का शरीर इन्फेक्शन यानि संक्रमण से लड़ने में सक्षम होता है - लेकिन छोटे बच्चों का नहीं। आइस क्रीम (ice-cream) एक बेहद पोषक खाद्य पदार्थ है। यानी इसमें वो सरे पोषक तत्त्व विद्यमान हैं जो बैक्टीरिया (जीवाणुओं) को पनपने के लिए जरुरी है। आइस क्रीम (ice-cream) दूध से बनता है - मगर - दूध को तो आप खौला के बैक्टीरिया (जीवाणुओं) को मर सकती हैं। आइस क्रीम (ice-cream) को तो आप गरम नहीं कर सकती हैं। इसीलिए बच्चों को जब भी  आइस क्रीम (ice-cream) दें, ताज़ा दें। बहुत छोटे बच्चों को तो कतई न दें। शिशु का इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर होता है।
  3. बाजार में उपलब्ध आइस क्रीम (ice-cream) में प्रीजरवेटिव(Preservatives) का इस्तेमाल होता है ताकि आइस क्रीम (ice-cream) बहुत दिनों तक फ्रिज में सुरक्षित रह सके। इन प्रीजरवेटिव(Preservatives) का बड़ों पे उतना बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है जितना की छोटे बच्चों की सेहत पे। 
  4. आइस क्रीम (ice-cream) में अत्यधिक मात्रा में फैट, आर्टिफिशियल शुगर, और फूड कलर्स भी होते हैं। यह भी शिशु के स्वस्थ के लिए सही नहीं हैं और शिशु के शारीरिक विकास में बाधा डाल सकते हैं। 

Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

Weight-&-Height-Calculator
शिशु-का-वजन
Indian-Baby-Sleep-Chart
teachers-day
शिशु-मैं-हिचकी
बच्चों-के-हिचकी
शिशु-में-हिचकी
शिशु-हिचकी
दूध-के-बाद-हिचकी
नवजात-में-हिचकी
SIDS
Ambroxol-Hydrochloride
कोलोस्‍ट्रम
शिशु-potty
ठण्ड-शिशु
सरसों-के-तेल-के-फायदे
मखाना
भीगे-चने
Neonatal-Care
शिशु-मालिश
शिशु-क्योँ-रोता
-शिशु-में-एलर्जी-अस्थमा
अंडे-की-एलर्जी
शिशु-एलर्जी
नारियल-से-एलर्जी
रंगहीनता-(Albinism)
fried-rice
दाल-का-पानी
पेट-दर्द
गर्भावस्था

Most Read

गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
बच्चे-का-वजन
टीकाकरण-चार्ट-2018
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
बच्चों-में-यूरिन
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-
कई-दिनों-से-जुकाम
खांसी-की-अचूक-दवा
बंद-नाक
balgam-wali-khansi-ka-desi-ilaj
sardi-jukam
सर्दी-जुकाम-की-दवा
बच्चे-की-भूख-बढ़ाने-के-घरेलू-नुस्खे

Other Articles

प्रेगनेंसी के बाद बालों का झाड़ना कैसे रोकें
बालों-का-झाड़ना शिशु के जन्म के बाद यानी डिलीवरी के बाद अक्सर महिलाओं में बाल झड़ने की समस्या देखी गई है। हालांकि बाजार में बाल झड़ने को रोकने के लिए बहुत तरह की दवाइयां उपलब्ध है लेकिन जब तक महिलाएं अपने नवजात शिशु को स्तनपान करा रही हैं तब तक यह सलाह दी जाती है कि जितना कि जितना ज्यादा हो सके दवाइयों का सेवन कम से कम करें। स्तनपान कराने के दौरान दवाइयों के सेवन से शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
Read More...

सिजेरियन या नार्मल डिलीवरी - दोनों में क्या बेहतर है?
सिजेरियन-या-नार्मल-डिलीवरी अक्सर गर्भवती महिलाएं इस सोच में रहती है की उनके शिशु के जन्म के लिए सिजेरियन या नार्मल डिलीवरी में से क्या बेहतर है। इस लेख में हम आप को दोनों के फायेदे और नुक्सान के बारे में बताएँगे ताकि दोनों में से बेहतर विकल्प का चुनाव कर सकें जो आप के लिए और आप के शिशु के स्वस्थ के लिए सुरक्षित हो।
Read More...

4 महीने के शिशु का वजन कितना होना चाहिए?
4-महीने-के-शिशु-का-वजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के अनुसार चार से छह महीने पे शिशु शिशु का वजन दुगना हो जाना चाहिए। 4 महीने में आप के शिशु का वजन कितना होना चाहिए ये 4 बातों पे निर्भर करता है। शिशु के ग्रोथ चार्ट (Growth charts) की सहायता से आप आसानी से जान सकती हैं की आप के शिशु का वजन कितना होना चाहिए।
Read More...

नवजात शिशु का Infant Growth Percentile Chart - Calculator
नवजात-शिशु-का-Infant-Growth-Percentile-Calculator यहां दिए गए नवजात शिशु का Infant Growth Percentile कैलकुलेटर की मदद से आप शिशु का परसेंटाइल आसानी से calculate कर सकती हैं।
Read More...

शिशु का वजन बढ़ाने के लिए उसके उम्र के अनुसार उसे देशी घी दें
शिशु-का-वजन-बढ़ाये-देशी-घी औसतन एक शिशु को दिन भर में 1000 से 1200 कैलोरी की आवश्यकता पड़ती है। शिशु का वजन बढ़ने के लिए उसे दैनिक आवश्यकता से ज्यादा कैलोरी देनी पड़ेगी और इसमें शुद्ध देशी घी बहुत प्रभावी है। लेकिन शिशु की उम्र के अनुसार उसे कितना देशी घी दिन-भर में देना चाहिए, यह देखिये इस तलिके/chart में।
Read More...

बच्चों का BMI Calculate करने का तरीका
बच्चों-का-BMI बच्चों का और 20 वर्ष से छोटे सभी लोगों का BMI गणना केवल फॉर्मूले के आधार पे नहीं किया जाता है। इसके बदले, BMI chart का भी इस्तेमाल किया जाता है। BMI chart के आधार पे जिन बच्चों का BMI 5th percentile से कम होता है उन्हें underweight माना जाता है।
Read More...

पराबेन (paraben) क्योँ है शिशु के लिए हानिकारक
पराबेन-(paraben) बाजार में उपलब्ध अधिकांश बेबी प्रोडक्ट्स जैसे की बेबी क्रीम, बेबी लोशन, बेबी आयल में आप ने पराबेन (paraben) के इस्तेमाल को देखा होगा। पराबेन (paraben) एक xenoestrogens है। यानी की यह हमारे शारीर के हॉर्मोन production के साथ सीधा-सीधा छेड़-छाड़ करता है। क्या कभी आप ने सोचा की यह आप के शिशु शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सुरक्षित है भी या नहीं?
Read More...

शिशु में अंडे की एलर्जी की पहचान
अंडे-की-एलर्जी अगर आप का शिशु जब भी अंडा खाता है तो बीमार पड़ जाता है या उसके शारीर के लाल दाने निकल आते हैं तो इसका मतलब यह है की आप के शिशु को अंडे से एलर्जी है। अगर आप के शिशु को अंडे से एलर्जी की समस्या है तो आप किस तरह अपने शिशु को अंडे की एलर्जी से बचा सकती है और आप को किन बातों का ख्याल रखने की आवश्यकता है।
Read More...

बच्चे को हिचकी से छुटकारा दिलाएं 2 मिनट में
बच्चों-के-हिचकी बच्चों के हिचकी का कारण और निवारण - स्तनपान या बोतल से दूध पिलाने के बाद आप के बच्चे को हिचकी आ सकती है। यह होता है एसिड रिफ्लक्स (acid reflux) की वजह से। नवजात बच्चे का पेट तो छोटा सा होता है। अत्यधिक भूख लगने के कारण शिशु इतना दूध पी लेते है की उसका छोटा सा पेट तन (फ़ैल) जाता है और उसे हिचकी आने लगती है।
Read More...

रागी का खिचड़ी - शिशु आहार - बनाने की विधि
रागी-का-खिचड़ी रागी को Nachni और finger millet भी कहा जाता है। इसमें पोषक तत्वों का भंडार है। कैल्शियम, पोटैशियम और आयरन तो इसमें प्रचुर मात्रा में होता है। रागी का खिचड़ी - शिशु आहार - बेबी फ़ूड baby food बनाने की विधि
Read More...

दलीय है baby food का अच्छा विकल्प
दलीय-है-baby-food छोटे बच्चों को कैलोरी से ज्यादा पोषण (nutrients) की अवश्यकता होती है| क्योँकि उनका शरीर बहुत तीव्र गति से विकसित हो रहा होता है और विकास के लिए बहुत प्रकार के पोषण (nutrients) की आवश्यकता होती है|
Read More...

बारिश में शिशुओं और बच्चों को स्वस्थ्य रखने के नुस्खे
बारिश-में-शिशुओं-का-स्वस्थ्य बच्चे बरसात के मौसम का आनंद खूब उठाते हैं। वे जानबूझकर पानी में खेलना और कूदना चाहते हैं। Barsat के ऐसे मौसम में आप की जिम्मेदारी अपने बच्चों के प्रति काफी बढ़ जाती हैं क्योकि बच्चा इस barish में भीगने का परिणाम नहीं जानता। इस स्थिति में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
Read More...

Apps जो बचाये आपके बच्चों को Online ख़तरों से
बच्चों-की-online-सुरक्षा कुछ सॉफ्टवेयर हैं जो पेरेंट्स की मदद करते हैं बच्चों को इंटरनेट की जोखिमों से बचाने में। इन्हे पैरेंटल कन्ट्रो एप्स (parental control apps) के नाम से जाना जाता है। हम आपको कुछ बेहतरीन (parental control apps) के बारे में बताएँगे जो आपके बच्चों की सुरक्षा करेगा जब आपके बच्चे ऑनलाइन होते हैं।
Read More...

नवजात बच्चे के चेहरे से बाल कैसे हटाएँ
बच्चे-के-पुरे-शरीर-पे-बाल अधिकांश बच्चे जो पैदा होते हैं उनका पूरा शरीर बाल से ढका होता है। नवजात बच्चे के इस त्वचा को lanugo कहते हैं। बच्चे के पुरे शरीर पे बाल कोई चिंता का विषय नहीं है। ये बाल कुछ समय बाद स्वतः ही चले जायेंगे।
Read More...

चोट में बहते रक्त को रोकने का प्राथमिक उपचार
stop-bleeding प्राथमिक उपचार के द्वारा बहते रक्त को रोका जा सकता है| खून का तेज़ बहाव एक गंभीर समस्या है। अगर इसे समय पर नहीं रोका गया तो ये आप के बच्चे को जिंदगी भर के लिए नुकसान पहुंचा सकता है जिसे शौक (shock) कहा जाता है। अगर चोट बड़ा हो तो डॉक्टर स्टीच का भी सहारा ले सकता है खून के प्रवाह को रोकने के लिए।
Read More...

इन्फ्लुएंजा वैक्सीन - Schedule और Side Effects - इन्फ्लुएंजा I, इन्फ्लुएंजा II, इन्फ्लुएंजा III
इन्फ्लुएंजा-वैक्सीन इन्फ्लुएंजा वैक्सीन (Influenza Vaccine in Hindi) - हिंदी, - इन्फ्लुएंजा का टीका - दवा, ड्रग, उसे, जानकारी, प्रयोग, फायदे, लाभ, उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स, समीक्षाएं, संयोजन, पारस्परिक क्रिया, सावधानिया तथा खुराक
Read More...

एक साल तक के शिशु को क्या खिलाए
एक-साल-तक-के-शिशु-को-क्या-खिलाए 6 माह से 1 साल तक के शिशु को आहार के रूप में दाल का पानी,चावल का पानी,चावल,सूजी के हलवा,चावल व मूंग की खिचड़ी,गूदेदार, पके फल, खीर, सेरलेक्स,पिसे हुए मेवे, उबले हुए चुकंदर,सप्ताह में 3 से 4 अच्छे से उबले हुए अंडे,हड्डीरहित मांस, भोजन के बाद एक-दो चम्मच पानी भी शिशु को पिलाएं।
Read More...

अपने बच्चे को कैसे बुद्धिमान बनायें
अपने-बच्चे-को-कैसे-बुद्धिमान-बनायें बच्चों को बुद्धिमान बनाने के लिए जरुरी है की उनके साथ खूब इंटरेक्शन (बातें करें, कहानियां सुनाये) किया जाये और ऐसे खेलों को खेला जाएँ जो उनके बुद्धि का विकास करे। साथ ही यह भी जरुरी है की बच्चों पर्याप्त मात्रा में सोएं ताकि उनके मस्तिष्क को पूरा आराम मिल सके। इस लेख में आप पढेंगी हर उस पहलु के बारे में जो शिशु के दिमागी विकास के लिए बहुत जरुरी है।
Read More...

दुबले बच्चे का कैसे बढ़ाए वजन
शिशु-diet-chart यह तो हर माँ-बाप चाहते हैं की उनका शिशु स्वस्थ और सेहत पूर्ण हो। और अगर ऐसे स्थिति में उनके शिशु का वजन उसके उम्र और लम्बाई (कद-काठी) के अनुरूप नहीं बढ़ रहा है तो चिंता करना स्वाभाविक है। कुछ आहार से सम्बंधित diet chart का अगर आप ख्याल रखें तो आप का शिशु कुछ ही महीनों कें आवश्यकता के अनुसार वजन बना लेगा।
Read More...

बच्चों को सर्दी जुकाम से कैसे बचाएं
सर्दी-जुकाम-से-बचाव छोटे बच्चों की प्रतिरोधक छमता बड़ों की तरह पूरी तरह developed नहीं होती। इस वजह से यदि उनको बिमारियों से नहीं बचाया जाये तो उनका शरीर आसानी से किसी भी बीमारी से ग्रसित हो सकता है। लकिन भारतीय सभ्यता में बहुत प्रकार के घरेलू नुस्खें हैं जिनका इस्तेमाल कर के बच्चों को बिमारियों से बचाया जा सकता है, विशेष करके बदलते मौसम में होने वाले बिमारियों से, जैसे की सर्दी।
Read More...

Copyright: Kidhealthcenter.com