Category: शिशु रोग

शिशु potty (Pooping) करते वक्त क्योँ रोता है?

By: Salan Khalkho | 2 min read

क्या आप का शिशु potty (Pooping) करते वक्त रोता है। मल त्याग करते वक्त शिशु के रोने के कई कारण हो सकते हैं। अगर आप को इन कारणों का पता होगा तो आप अपने शिशु को potty करते वक्त होने वाले दर्द और तकलीफ से बचा सकती है। अगर potty करते वक्त आप के शिशु को दर्द नहीं होगा तो वो रोयेगा भी नहीं।

शिशु potty (Pooping) करते वक्त क्योँ रोता है

आप का परेशान होना स्वाभाविक है!

शिशु मल त्याग करते वक्त बहुत रोते हैं। 

इसका कारण है।

शिशु के लिए potty (Pooping) करना एकदम नया अनुभव है।

पहले डेढ़-से-दो सालों में मल त्याग करते वक्त लगभग सभी शिशु को दर्द होता है। 

यह अनुभव उन शिशुओं में ज्यादा देखने को मिलता है जिनको potty हर अगले दिन होती है या हर तीसरी दिन होती है।

चूँकि इन बच्चों को potty कुछ समय के अंतराल पे होती है, इनकी potty थोड़ी सख्त हो जाती है और इस वजह से इन्हे potty करते वक्त तकलीफ होती है। कुछ मामलों में बच्चों की potty इतनी सख्त हो जाती है की वो पत्थर की तरह कठोर हो जाती है। 

बताइये भला, 

इस तरह की potty करते वक्त एक नाजुक सा बच्चा क्योँ नहीं रोयेगा। 

Potty करते वक्त अगर शिशु रोते हैं तो इसके और भी कई कारण हो सकते हैं। 

Potty करते वक्त शिशु के रोने के आम कारण:

शिशु का शरीर पूरी तरह विकसित नहीं है:

बिस्तर पे लेटे हुए स्थिति में potty करना आसान नहीं है। इस स्थिति में potty करते वक्त शिशु के शरीर को ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है जिसकी वजह से शिशु potty करते वक्त शिशु चीख सकता है और चिल्ला के रो सकता है। शिशु बैठ के अपनी ताकत लगा कर मल को शरीर से बहार नहीं निकाल सकता है। शिशु को सिखने में समय लगता है की potty करते वक्त उसे किस प्रकार coordination में काम कर के पेट की मांसपेशियोँ से ताकत लगाना पड़ता है जबकि उसी वक्त अपने गुदा मार्ग को ढीला भी छोड़ना पड़ता है ताकि potty बहार निकाल सके। शिशु का शरीर जो पूरी तरह से अभी विकसित नहीं है, उसके लिए यह काम बहुत ही मुश्किल भरा होता है। यही कारण है की जब शिशु potty करता है तो वो रोता है। 

शिशु रोता है कब्ज की समस्या के कारण

बहुत से शिशु काज की समस्या के कारण रोते हैं। बच्चों का शरीर व्यस्क लोगों की तरह विकसित नहीं होता है। इस कारण उन्हें कुछ आहार पचाने में बड़ों की तुलना में ज्यादा समय लगता है। मगर इसका असर शिशु पे बुरा पड़ता है और उसे कब्ज की समस्या का सामना करना पड़ता है। दूसरी बात यह है की जो शिशु पूर्ण रूप से स्तनपान पे या दूध पे होते हैं, उनको भी कब्ज मि समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्यूंकि दूध में fiber नहीं होता है। कब्ज के कारण शिशु को potty करने में तकलीफ होती है और वो रोता है। स्तनपान वाला शिशु अगर एक सप्ताह तक potty नहीं करता है और बोतल से दूध पिने वाला बच्चा अगर हर तीन दिन पे potty नहीं करता है तो उसे कब्ज की समस्या का सामना करना पड़ेगा। 

शिशु का कम पानी पीना

यह बात उन बच्चों पे लागु होती है जो छह महीने (6 month baby) से बड़े हो गए हैं और जिन्हे दूध के साथ ठोस आहार भी दिया जाता है।  बच्चों को पानी पिने के लिए प्रोत्साहित करें। उनमें पानी की कमी को पूरा करने के लिए उन्हें तरल आहार बना कर दें। शिशु में पानी पिने की मात्रा को बढ़ा कर आप उसके कब्ज की समस्या को समाप्त कर सकती हैं। छह महीने से छोटे शिशु को स्तनपान या बोतल-के-दूध के आलावा कुछ भी न दें। इन्हे अलग से पानी भी पिने को दें। शिशु में पानी की आवश्यकता  स्तनपान या बोतल-के-दूध के द्वारा पूरी हो जाती है। इन्हे अलग से पानी पिने की आवश्यकता नहीं है। छह महीने से छोटे शिशु को पानी देना खतरनाक है। 

शिशु रोता है गैस की वजह से भी

शिशु का potty करते वक्त रोने का दुसरा बड़ा कारण है गैस की समस्या। अगर आप के शिशु को गैस की समस्या सता रही है तो वो potty करते वक्त रो सकता है। गैस के कारण शिशु को दर्द तो होता ही है, मगर potty करते वक्त यह दर्द बहुत बढ़ जाता है। 

शिशु में गैस की समस्या कई कारणो से हो सकती है:

  1. रोते वक्त छोटे बच्चे वायु घोट (गटक) लेटे हैं
  2. कुछ आहार शिशु पचा नहीं पाते हैं जो उनके पेट में ज्यादा समय तक ठहर जाता है और गैस का कारण बनता है
  3. स्तनपान कराने वाली माँ ने कुछ ऐसा खा लिए है जिसकी वजह से उसके शिशु को स्तनपान के बाद गैस की समस्या हो रही है
  4. कुछ बच्चों को बोतल का दूध नहीं सहाता है और उन्हें कब्ज हो जाती है। 
  5. शिशु को गैस की समस्या से छुटकारा दिलाने का घरेलु नुस्खा 
  6. दूध पिलाने के बाद बच्चे को गोद में ले कर डकार दिलाने की कोशिश करें
  7. बच्चे के पेट को हलके हातों से मसाज करने से पेट में फसा गैस बहार आ जाता है
  8. बच्चे को चीनी पानी का कुछ बून्द देने से भी गैस की समस्या में रहत मिलता है

अगर potty करते वक्त आप का बच्चा रोता है या तरह तरह के चेहरे बनाता है तो चिंता करने की बात नहीं है। इसका मतलब यह नहीं है की आप के बच्चे को डॉक्टरी इलाज की  जरुरत है। लेकिन अगर आप का बच्चा पिछले कुछ दिनों से potty करते वक्त अत्यधिक रो रहा है तो आप को अपने बच्चे के डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए। मगर डॉक्टर से मिलने से पहले आप ऊपर दिए गए तरीकों से अपने बच्चे को पहले शांत करने की कोशिश जरूर करें। 

Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

बच्चों-के-साथ-यात्रा
बच्चे-ट्यूशन
best-school-2018
पढ़ाई-का-माहौल
बच्चे-के-पीठ-दर्द
board-exam
India-expensive-school
ब्लू-व्हेल
film-star-school
डिस्टे्रक्टर
शिशु-के-लिए-नींद
winter-season
बच्चे-के-कपडे
बच्चे-को-साथ-सुलाने-के-फायेदे
बच्चे-में-हिचकी
बच्चे-का-वजन
सिर-का-आकार
दूध-पीते-ही-उलटी
बच्चे-को-सुलाएं
Weight-&-Height-Calculator
शिशु-का-वजन
Indian-Baby-Sleep-Chart
teachers-day
शिशु-मैं-हिचकी
बच्चों-के-हिचकी
शिशु-में-हिचकी
शिशु-हिचकी
दूध-के-बाद-हिचकी
नवजात-में-हिचकी
SIDS

Most Read

गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
बच्चे-का-वजन
टीकाकरण-चार्ट-2018
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
बच्चों-में-यूरिन
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-
कई-दिनों-से-जुकाम
खांसी-की-अचूक-दवा
बंद-नाक
balgam-wali-khansi-ka-desi-ilaj
sardi-jukam
सर्दी-जुकाम-की-दवा
बच्चे-की-भूख-बढ़ाने-के-घरेलू-नुस्खे

Other Articles

शिशु में विटामिन डी बढ़ाने के आसन घरेलु तरीके
विटामिन-डी-remedy स्वस्थ शरीर और मजबूत हड्डियों के लिए विटामिन डी बहुत जरूरी है। विटामिन डी हमारे रक्त में मौजूद कैल्शियम की मात्रा को भी नियंत्रित करता है। यह हमारे शारीरिक विकास की हर पड़ाव के लिए जरूरी है। लेकिन विटामिन डी की सबसे ज्यादा आवश्यक नवजात शिशु और बढ़ रहे बच्चों में होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि छोटे बच्चों का शरीर बहुत तेजी से विकास कर रहा होता है उसके अंग विकसित हो रहे होते हैं ऐसे कई प्रकार के शारीरिक विकास के लिए विटामिन डी एक अहम भूमिका निभाता है। विटामिन डी की आवश्यकता गर्भवती महिलाओं को तथा जो महिलाएं स्तनपान कराती है उन्हें भी सबसे ज्यादा रहती है।
Read More...

नार्मल डिलीवरी से मौत का जोखिम
बालों-का-झाड़ना नॉर्मल डिलीवरी से शिशु के जन्म में कई प्रकार के खतरे होते हैं और इसमें मौत का जोखिम भी होता है - लेकिन इससे जुड़ी कुछ बातें हैं जो आपके लिए जानना जरूरी है। शिशु का जन्म एक साधारण प्रक्रिया है जिसके लिए प्राकृतिक ने शरीर की रचना किस तरह से की है। यानी सदियों से शिशु का जन्म नॉर्मल डिलीवरी के पद्धति से ही होता आया है।
Read More...

प्रेग्‍नेंसी में खतरनाक है यूटीआई होना - लक्षण, बचाव और इलाज
यूटीआई-UTI-Infection यूटीआई संक्रमण के लक्षण, यूटीआई संक्रमण से बचाव, इलाज। गर्भावस्था के दौरान क्या सावधानियां बरतें। यूटीआई संक्रमण क्या है? यूटीआई का होने वाले बच्चे पे असर। यूटीआई संक्रमण की मुख्या वजह।
Read More...

बच्चों में Learning Disabilities का कारण और समाधान
लर्निंग-डिसेबिलिटी-Learning-Disabilities लर्निंग डिसेबिलिटी (Learning Disabilities) एक आम बात है जिस बहुत से बच्चे प्रभावित देखे जा सकते हैं। इसका समाधान किया जा सकता है। माँ-बाप और अध्यापकों के प्रयास से बच्चे स्कूल में दुसरे बच्चों के सामान पढाई में अच्छा प्रदर्शन दे सकते हैं। लेकिन जरुरी है की उनके अन्दर छुपी प्रतिभा को पहचाना जाये और उचित मार्गदर्शन के दुवारा उन्हें तराशा जाये। इस लेख में आप जानेंगे की लर्निंग डिसेबिलिटी (Learning Disabilities) क्या है और आप अपने बच्चे का इलाज किस तरह से कर सकती हैं।
Read More...

शिशु को खासी से कैसे बचाएं (Solved)
शिशु-को-खासी कुछ घरेलु उपायों के मदद से आप अपने बच्चे की खांसी को तुरंत ठीक कर सकती हैं। लेकिन शिशु के सर्दी और खांसी को थिंक करने के घरेलु उपायों के साथ-साथ आप को यह भी जानने की आवशयकता है की आप किस तरह सावधानी बारात के अपने बच्चे को सर्दी और जुकाम लगने से बचा सकती हैं।
Read More...

बाल दिवस पर विशेष लेख - children's day celebration
childrens-day बच्चे राष्ट्र के निर्माता होते हैं ,जिस देश के बच्चे जितने शक्तिशाली होंगे , वह देश उतना ही मजबूत होगा। बालदिवस के दिन देश के नागरिको का कर्त्तव्य है की वे बच्चों के अधिकारों का हनन न करें , बल्कि उनके अधिकारों की याद दिलाएं।देश के प्रत्येक बच्चे का मुख्य अधिकार शिक्षा ग्रहण कर अपना सम्पूर्ण विकास करना है , यह उनका मौलिक अधिकार है। - children's day essay in hindi
Read More...

शिशु में आहार से एलर्जी - बचाव, कारण और इलाज
शिशु-एलर्जी आप के शिशु को अगर किसी विशेष आहार से एलर्जी है तो आप को कुछ बातों का ख्याल रखना पड़ेगा ताकि आप का शिशु स्वस्थ रहे और सुरक्षित रहे। मगर कभी medical इमरजेंसी हो जाये तो आप को क्या करना चाहिए?
Read More...

बच्चे को हिचकी से छुटकारा दिलाएं 2 मिनट में
बच्चों-के-हिचकी बच्चों के हिचकी का कारण और निवारण - स्तनपान या बोतल से दूध पिलाने के बाद आप के बच्चे को हिचकी आ सकती है। यह होता है एसिड रिफ्लक्स (acid reflux) की वजह से। नवजात बच्चे का पेट तो छोटा सा होता है। अत्यधिक भूख लगने के कारण शिशु इतना दूध पी लेते है की उसका छोटा सा पेट तन (फ़ैल) जाता है और उसे हिचकी आने लगती है।
Read More...

नवजात बच्चे में हिचकी - कारण और निवारण
बच्चे-में-हिचकी छोटे बच्चों में और नवजात बच्चे में हिचकी आना एक आम बात है। जानिए की किन-किन वजहों से छोटे बच्चों को हिचकी आ सकती है और आप कैसे उनका सफल निवारण कर सकती हैं। नवजात बच्चे में हिचकी मुख्यता 7 कारणों से होता है। शिशु के हिचकी को ख़त्म करने के घरेलु नुस्खे।
Read More...

क्या आपका बच्चा दूध पीते ही उलटी कर देता है?
दूध-पीते-ही-उलटी अगर आप का बच्चा दूध पीते ही उलटी कर देता है तो उसे रोकने के कुछ आसन तरकीब हैं। बच्चे को पीट पे गोद लेकर उसके पीट पे थपकी देने से बच्चे के छोटे से पेट में फसा गैस बहार आ जाता है और फिर उलटी का डर नहीं रहता है।
Read More...

शिशु के लिए हानिकारक आहार
हानिकारक-आहार सावधान - जानिए की वो कौन से आहार हैं जो आप के बच्चों के लिए हानिकारक हैं। बढते बच्चों का शारीर बहुत तीव्र गति से विकसित होता है। ऐसे में बच्चों को वो आहार देना चाहिए जिससे बच्चे का विकास हो न की विकास बाधित हो।
Read More...

बच्चों में पीलिये के लक्षण पहचाने - झट से
Jaundice-in-newborn-in-hindi Jaundice in newborn: Causes, Symptoms, and Treatments - जिन बच्चों को पीलिया या जॉन्डिस होता है उनके शरीर, चेहरे और आँखों का रंग पीला पड़ जाता है। पीलिया के कारण बच्चे को केर्निकेटरस नामक बीमारी हो सकती है। यह बीमारी बच्चे के मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा सकता है।
Read More...

जुडवा बच्चों का गावं - हैरत में डाल दे
जुडवा-बच्चों-का-गावं जुड़वाँ बच्चे पैदा होना इस गावं में आम बात है और इस गावं की खासियत भी| इसी कारण इस गावं में जुड़वाँ बच्चों की संख्या हर साल बढ़ रही है|
Read More...

दें बच्चों को नैतिक मूल्यों का वरदान
बच्चों-को-सिखाएं-नैतिक-मूल्यों-के-महत्व सामाजिक उत्थान के लिए नैतिकता की बुनियाद अत्यंत आवश्यक हैं। वैश्वीकरण से दुनिया करीब तो आ गई, बस अपनो से फासला बढ़ता गया। युवा पीढ़ी पर देश टिका हैं समय आ गया है की युवा पीढ़ी अपनी जिम्मेदारियों को समझे और संस्कृति व परंपराओं की श्रेष्ठता का वर्णन कर लोगोँ में उत्साह ओर आशा का संचार करें और भारत का नाम गौरव करें।
Read More...

इन चीज़ों की आवशकता पड़ेगी आपको बच्चे में ठोस आहार की शुरुआत करते वक्त
ठोस-आहार-के-लिए-वस्तुएं 6 महीने की उम्र में आप का बच्चा तैयार हो जाता है ठोस आहार के लिए| ऐसे मैं आप को Indian baby food बनाने के लिए तथा बच्चे को ठोस आहार खिलाने के लिए सही वस्तुओं की आवश्यकता पड़ेगी| जानिए आपको किन-किन वस्तुओं की आवश्यकता पड़ेगी अपने बच्चे को ठोस आहार खिलाने में|
Read More...

नवजात बच्चे के चेहरे से बाल कैसे हटाएँ
बच्चे-के-पुरे-शरीर-पे-बाल अधिकांश बच्चे जो पैदा होते हैं उनका पूरा शरीर बाल से ढका होता है। नवजात बच्चे के इस त्वचा को lanugo कहते हैं। बच्चे के पुरे शरीर पे बाल कोई चिंता का विषय नहीं है। ये बाल कुछ समय बाद स्वतः ही चले जायेंगे।
Read More...

कागज का खूबसूरत मोमबत्ती स्टैंड
कागज-का-खूबसूरत-मोमबत्ती-स्टैंड अकॉर्डियन पेपर फोल्डिंग तकनीक से बनाइये घर पे खूबसूरत सा मोमबत्ती स्टैंड| बनाने में आसान और झट पट तैयार, यह मोमबत्ती स्टैंड आप के बच्चो को भी बेहद पसंद आएगा और इसे स्कूल प्रोजेक्ट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है|
Read More...

कैसे करें बच्चों के दाँतों की सुरक्षा
दाँतों-की-सुरक्षा बच्चों को दातों की सफाई था उचित देख रेख के बारे में बताना बहुत महत्वपूर्ण है। बच्चों के दातों की सफाई का उचित ख्याल नहीं रखा गया तो दातों से दुर्गन्ध, दातों की सडन या फिर मसूड़ों से सम्बंधित कई बिमारियों का सामना आप के बच्चे को करना पड़ सकता है।
Read More...

कैसे करें अपने शिशु की मालिश?
बच्चों-का-मालिश बच्चों का मालिश बहुत महत्वपूर्ण है। आप के बच्चे का स्पर्श आप के प्यार और दुलार का एक माध्यम है। मालिश इसी का एक रूप है। जिस प्रकार से आप के बच्चे को पौष्टिक भोजन की आवशकता अच्छे growth और development के लिए जरुरी है, उसी तरह मालिश भी जरुरी है।
Read More...

टाइफाइड वैक्सीन - प्रयोग विधि एवं सावधानियां
टाइफाइड-वैक्सीन टाइफाइड वैक्सीन का वैक्सीन आप के शिशु को टाइफाइड के बीमारी से बचता है। टाइफाइड का वैक्सीन मुख्यता दो तरह से उपलबध है। पहला है Ty21a - यह लाइव वैक्सीन जिसे मुख के रस्ते दिया जाता है। दूसरा है Vi capsular polysaccharide vaccine - इसे इंजेक्शन के द्वारा दिया जाता है। टाइफाइड वैक्सीन का वैक्सीन पहले दो सालों में 30 से 70 प्रतिशत तक कारगर है।
Read More...

Copyright: Kidhealthcenter.com