Category: शिशु रोग

बच्चों के टेड़े मेढे दांत इस तरह ठीक करें - (crooked teeth remedy)

By: Salan Khalkho | 11 min read

बच्चो में दांत सम्बंधी समस्या को लेकर अधिकांश माँ बाप परेशान रहते हैं। थोड़ी से सावधानी बारात कर आप अपने बच्चों के टेढ़े-मेढ़े दांत को घर पे ही ठीक कर सकती हैं। चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए दांतों का बहुत ही महत्व होता है। इसीलिए अगर बच्चों के टेढ़े-मेढ़े दांत हों तो माँ बाप का परेशान होना स्वाभाविक है। बच्चों के टेढ़े-मेढ़े दांत उनके चेहरे की खूबसूरती को ख़राब कर सकते हैं। इस लेख में हम आप को बताएँगे कुछ तरीके जिन्हें अगर आप करें तो आप के बच्चों के दांत नहीं आयेंगे टेढ़े-मेढ़े। इस लेख में हम आप को बताएँगे Safe Teething Remedies For Babies In Hindi.

what causes crooked teeth in children

इस लेख में: 

  1. बच्चों के टेढ़े-मेढ़े दांत को ठीक करने के उपये
  2. बच्चों के दांत को टेढ़े-मेढ़े (crooked teeth)होने से बचाएं - Child teeth care tips in hindi
  3. बच्चों के टेढ़े-मेढ़े दांत (crooked teeth) का इलाज
  4. बचपन में टेढ़े-मेढ़े दांत (crooked teeth) का इलाज
  5. पक्के दांत का टेढ़े-मेढ़े(crooked) होना
  6. अगर आप के शिशु के दांत टेढ़े-मेढ़े(crooked) हों तो यह करें।
  7. बच्चों के टेढ़े-मेढ़े (crooked) होने पे क्योँ डक्टर से मिलने की आवश्यकता है।

बच्चों के टेड़े मेढे दांत इस तरह ठीक करें crooked teeth remedy

बच्चों के टेढ़े-मेढ़े दांत को ठीक करने के उपये

बच्चों के दांत शुरुआती दौर में कई तरह के छोटी-मोटी परेशानियां से गुजरते है जिनसे परेशान होने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है। अगर आप के बच्चों के दांत टेढ़े-मेढ़े हो गए हैं तो उसका इलाज हम आप को इस लेख में बताएँगे। 

लेकिन उससे पहले आप के लिए यह जानना बेहद जरुरी है की आप को कौन कौन से सावधानी बरतने की आवश्यकता ही जिससे आप के बच्चे के दांत ख़राब ही ना हो। 

अगर आप के बच्चों के दांत सुन्दर दिखेंगे तो आप के बच्चे भी सुंदर और स्मार्ट दिखेंगे। थोड़ी सी सावधानी बारात कर बच्चों के दांतों को सुन्दर रखना आसन है लेकिन अगर आप केर बच्चों के दांत टेढ़े-मेढ़े (crooked teeth) हो जाएँ तो उन्हें ठीक करना ज्यादा कठिन होता है। 

चलिए देखते हैं की आप किस तरह से बच्चों के दांत को टेढ़े-मेढ़े (crooked teeth)होने से बचा सकती हैं। बच्चो के टेढ़े-मेढ़े दांत या जबड़ों के छोटे-बड़े आकार की समस्या को ऑर्थोडॉन्टिक प्रॉब्लम कहते हैं।

बच्चों के टेढ़े-मेढ़े दांत को ठीक करने के उपये

बच्चों के दांत को टेढ़े-मेढ़े (crooked teeth)होने से बचाएं - Child teeth care tips in hindi 

  • माँ बाप अक्सर छोटी उम्र में बच्चों को डेंटिस्ट के पास ले जाने से हिचकिचाते हैं। लेकिन सच बात तो यह है की बच्चों के दांत सम्बंधी समस्या को बचपन में ज्यादा सरलता से सुलझाया जा सकता है। अगर आप के बच्चे के दांत सही दिशा में या फिर सही तरह से नहीं उग रहे हैं तो आप अपने बच्चे को तुरंत किसी अच्छे दांतों के डोक्टर के पास लेके जाएँ। अपने बच्चों के दांतों पे आप को शुरू से ही ध्यान देने की आवश्यकता है। 
  • कुछ बच्चों को अपने दांतों से अपने होटों को काटने की या फिर अंगूठा चूसने की आदत पड़ जाती है। अगर आप अपने बच्चे में यह आदत देखें तो आप को उसकी इस आदत को छुड़ाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। अधिकांश बच्चों में टेढ़े-मेढ़े (crooked teeth) होने की वजह उनकी अंगूठा चूसने की आदत होती है। बच्चों के अंगूठा चूसने की आदत को छुटाना बहुत ही आसन है अगर आप यह तरीका अपनाएं। 
  • अगर बच्चों के दांत टेढ़े-मेढ़े (crooked teeth)हो गए हैं तो डेंटिस्ट (दांतों के डोक्टर) दातों में ब्रेसिज लगवाने की सलाह देते हैं। लेकिन सच मने तो ब्रेसिज लगवाने से छोटी उम्र में कोई फायेदा नहीं होता है। अगर बच्चे छोटे हैं तो जितना संभव हो सके बच्चों के दातों में ब्रेसिज लगवाने से बचें। अगर बच्चों के दांत बड़े हैं तो ध्यान रखें तो आप के बच्चे मीठा या च्युइंगम का सेवन ना करें। इनके सेवन से दांतों के टेढ़े-मेढ़े (crooked teeth)होने की सम्भावना बढ़ जाती है। 
  • कुछ बच्चों के साथ ऐसी भी घटनाएँ होती है जहाँ उनके दूध के दांत टूटने से पहले ही पक्के दांत निकलने शुरू हो जाते हैं। यह भी टेढ़े-मेढ़े (crooked teeth) दांत होने की मुख्या वजह है। यह ऐसी समस्या है जहाँ बच्चों के दूध के दांत नहीं टूटने की वजह से पक्के दांत को नकलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पता है और दांत टेढ़े-मेढ़े (crooked teeth) होने लगते हैं। अगर आप का शिशु ऐसी परिस्थिति से गुजर रहा है तो आप अपने बच्चे को डेंटिस्ट (दांतों के डोक्टर) के पास लेकर जाएँ ताकि आप आप के बच्चे के दूध के दांत को निकला जा सके। 

permanent teeth growing in crooked टेढ़े-मेढ़े दांत

बच्चों के टेढ़े-मेढ़े दांत (crooked teeth) का इलाज

अगर आप के बच्चे के दांत टेढ़े-मेढ़े दांत (crooked teeth) हो गए हैं तो आप उन्हें इलाज दुआर सफलता पूर्वक ठीक कर सकती है।  बच्चों के टेढ़े-मेढ़े दांत (crooked teeth) को ठीक करने के लिए बे्रसेज का इस्तेमाल किया जाता है। 

आहार आप का बच्चा छोटा है तो इस प्रक्रिया की कोई आवश्यकता नहीं है। ऊपर जो मैंने आप को सावधानियां बतलायीं हैं अगर आप उनका पालन करें तो समय के साथ आप के बच्चे के  टेढ़े-मेढ़े (crooked teeth) दांत  स्वता ठीक हो जायेंगे। 

बे्रसेज  के दुवारा बच्चे के दांतों को ठीक करने की आवश्यकता तब पड़ती है जब बच्चे आठ साल (eight years) से बड़े हो जाएँ। बे्रसेज  में विभिन्न तरह के मेटेलिक या सेरेमिक ब्रेकेट और तारों का प्रयोग होता है। 

बे्रसेज और तारो, बच्चे के दांत तो दबाव बनाकर अपनी सही जगह पे ले जाने का प्रयास करते हैं। कुछ समय तक जब दांत अपनी सही जगह पे बना रहता है तो वह स्थायी रूप से उसी जगह पे settle हो जाता है। 

टेढ़े-मेढ़े दांत (crooked teeth) को ठीक करने के लिए बे्रसेज का इस्तेमाल किसी भी उम्र में किया जा सकता है। इसे ठीक करने के लिए बे्रसेज को दांतों पे एक से डेढ़ साल तक के लिए  फिक्स कर दिया जाता है ताकि दांत या जबड़ा सीधा हो सके। 

कुछ बहुत ही दुर्लभ घटनाओं में अगर बे्रसेज के इस्तेमाल के बाद भी अगर दांत ठीक ना हों तो फिर सर्जिकल procedure का सहारा लिया जा सकता है। इस प्रक्रिया को सेजाइटल स्प्लिट ऑस्टियोटॉमी (एसएसओ) या डिस्ट्रेक्शन ऑस्टियोजिनेसिस सर्जरी कहते हैं।

बचपन में टेढ़े-मेढ़े दांत (crooked teeth) का इलाज

अगर आप का शिशु छोटा है तो आप को ज्यादा इस बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्यूंकि अगर आप के बच्चे के दूध के दांत टेढ़े-मेढ़े दांत (crooked teeth) हैं तो इसका मतलब यह नहीं ही आप के बच्चे के पक्के दांत  भी  टेढ़े-मेढ़े होंगे। 

how to prevent crooked teeth टेढ़े-मेढ़े दांत

बच्चे के जन्म के शुरुआती दिनों में जबड़े की हड्डीयौं में  इतनी बदलाव आते हैं की जब समय आता है की आप के बच्चे के पक्के दांत निकले तब तक बहुत सी समस्याएँ खुद बा खुद ही समाप्त हो जाती हैं। 

लेकिन इस का मतलब यह नहीं है की आप बच्चों के दातों से सम्बंधित कोई भी 'सावधानी नहीं बरतें' या फिर डेंटिस्ट (दांतों के डोक्टर) से ना मिलें। 

अगर आप के बच्चे के दांत शुरुआती दिनों से ही टेढ़े-मेढ़े नकल रहे हैं तो आप को डेंटिस्ट (दांतों के डोक्टर) से जरुर मिलना चाहिए और बताये गए उपचार को करना भी चाहिए साथ ही सभी तरह ही स्वधानियौं को भी बरतना चाहिए ताकि जब पक्के दांत निकले तो वे सुन्दर हों और सही दिशा में उगे। 

crooked teeth causes टेढ़े-मेढ़े दांत

पक्के दांत का टेढ़े-मेढ़े(crooked) होना 

लगभग सभी पक्के दांत निकलते वक्त थोड़े-मोड़े, टेढ़े-मेढ़े(crooked) होते ही हैं। बाद में चलकर ये खुद ही ठीक भी हो जाते हैं। लकिन अगर पक्के दांत कुछ ज्यादा ही टेढ़े-मेढ़े(crooked) निकल रहे हैं तो आप को सावधान रहना चाहिए क्यूंकि कभी कभी इसके पीछे की वजह गंभीर भी हो सकती है। तो समस्या के बढ़ने से पहले ही उसका इलाज कर देना सबसे उपयुक्त तरीका है बच्चों के टेढ़े-मेढ़े(crooked) दांतों की समस्या से निपटने का। 

bottom teeth growing in crooked बच्चों के टेढ़े-मेढ़े दांत

अगर आप के शिशु के दांत टेढ़े-मेढ़े(crooked) हों तो यह करें।

सबसे पहले तो आप घबराएँ बिलकुल नहीं। यह एक साधारण और आम बात है। यह इस वजह से होता है क्यूंकि उन्हें बहार आने के लिए दूध के दांतों को धकेलने की आवश्यकता पड़ी। अधिकांश मामलों में यह खुद-बा-खुद ठीक हो जायेगा। 

लेकिन इसका मतलब यह नहीं की सभी मामलों में यह खुद ही ठीक हो जायेगा। 

कुछ मामलों में डेंटिस्ट (दांतों के डोक्टर) से परामर्श की आवश्यकता पड़ेगी। 

crooked teeth treatment बच्चों के टेढ़े-मेढ़े दांत

बच्चों के टेढ़े-मेढ़े (crooked) होने पे क्योँ डक्टर से मिलने की आवश्यकता है

कुछ दुर्लभ मामलों में बच्चों दातों के टेढ़े-मेढ़े (crooked) होने की वजह कोई समस्या भी हो सकती है। कुछ गंभीर मामलों में दातों का टेढ़े-मेढ़े (crooked) होना पूरी तरह से ठीक नहीं भी होता है। 

हां - लेकिन समय पे डॉक्टर से मिल के इलाज के दुवारा उन्हें पूरी तरह से ख़राब होने से बचाया जा सकता है और इस तरह से चेहरे की खूबसूरती को भी बचाया जा सकता है।  

अगर आप के बच्चे के दांत टेढ़े-मेढ़े (crooked) हैं तो सम्भावना है की (उनके ठीक होने से पहले) उनकी वजह से बाकि के दांतों पे दबाव ज्यादा पड़े और (खाना खाते वक्त) वे ज्यादा घिसने की वजह से दुसरे दातों को भी ख़राब कर दें। 

यह जानना बहुत कठिन है की कौन से टेढ़े-मेढ़े (crooked) दांत आगे चलके समस्या पैदा कर सकते हैं। लेकिन अगर आप समय पे डेंटिस्ट (दांतों के डोक्टर) से मिलें तो इनका पता लगाया जा सकता है। 

डेंटिस्ट (दांतों के डोक्टर) को ऐसे दांतों को पता लगाने का अच्छा अनुभव होता है। तो बजाये इस बात का इन्तेजार किये की टेढ़े-मेढ़े (crooked) खुद ठीक हो जाएँ, आप को डेंटिस्ट (दांतों के डोक्टर)  की सहायता लेनी चाहिए। 

People also search for:

  • How can I correct my child's teeth growing in a crooked way? 
  • My child's bottom teeth is growing in crooked way - what's the remedy?
  • I have observed that my baby's teeth are coming in at an angle. What should I do?
  • My son's sideways tooth are growing crooked. How to correct it?
  • My daughter's permanent teeth are not growing straight. What procedure should be adopted to correct it?
  • Baby's bottom teeth is not aligned. What should be done? 
  • Child's permanence tooth is growing sideways? 
Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

शिशु-के-लिए-विटामिन-डी-से-भरपूर-आहार
प्रेगनेंसी-में-वरदान-है-नारियल-पानी
किवी-फल-के-फायदे-और-गुण-बच्चों-के-लिए
शिशु-में-वायरल-फीवर
बच्चों-में-पोषक-तत्वों-की-कमी-के-10-लक्षण
चेचक-का-दाग
बच्चों-के-मसूड़ों-के-दर्द-को-ठीक-करने-का-तरीका
शिशु-में-Food-Poisoning-का-इलाज---घरेलु-नुस्खे
टेढ़े-मेढ़े-दांत-बिना-तार-के-सीधा
बच्चों-की-त्वचा-पे-एक्जीमा-का-घरेलु-इलाज
शिशु-के-पुरे-शारीर-पे-एक्जीमा
छोटे-बच्चों-में-अस्थमा-का-इलाज
जलशीर्ष-Hydrocephalus
बच्चे-के-दाँत-निकलते
शिशु-के-दांतों-में-संक्रमण-के-7-लक्षण
बच्चों-में-दमा-का-घरेलु-उपाय,-बचाव,-इलाज-और-लक्षण
बच्चों-में-माईग्रेन-के-लक्षण-और-घरेलु-उपचार
बच्चों-में-बाइपोलर-डिसऑर्डर-
बच्चा-बिस्तर-से-गिर
बाइपोलर-डिसऑर्डर-(bipolar-disorder)
क्या-बच्चे-बाइपोलर-डिसऑर्डर-(Bipolar-Disorder)-
शिशु-में-बाइपोलर-डिसऑर्डर
गर्भधारण-कारण,-लक्षण-और-इलाज
त्वचा-की-झुर्रियां-कम-करें-घरेलु-नुस्खे
गर्भावस्था-की-खुजली
शिशु-में-कब्ज-की-समस्या-का-घरेलु-उपचार-
आहार-जो-माइग्रेन-के-दर्द-को-बढ़ाते-हैं
शिशु-की-तिरछी-आँख-का-घरेलु-उपचार
शिशु-की-आंखों-में-काजल-या-सुरमा-हो-सकता-है-खतरनाक-
शिशु-का-घुटनों-के-बल-चलने-के-फायेदे

Most Read

गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
बच्चे-का-वजन
टीकाकरण-चार्ट-2018
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
बच्चों-में-यूरिन
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-
कई-दिनों-से-जुकाम
खांसी-की-अचूक-दवा
बंद-नाक
balgam-wali-khansi-ka-desi-ilaj
sardi-jukam
सर्दी-जुकाम-की-दवा
बच्चे-की-भूख-बढ़ाने-के-घरेलू-नुस्खे

Other Articles

बढ़ते बच्चों के लिए 7 महत्वपूर्ण पोष्टिक आहार
बढ़ते-बच्चों-के-लिए-पोष्टिक-आहार 12 साल तक की उम्र तक बच्चे बहुत तेजी से बढ़ते हैं और इस दौरान शिशु को सही आहार मिलना बहुत आवश्यक है। शिशु के दिमाग का विकास 8 साल तक की उम्र तक लगभग पूर्ण हो जाता है तथा 12 साल तक की उम्र तक शारीरिक विकास बहुत तेजी से होता है। इस दौरान शरीर में अनेक प्रकार के बदलाव आते हैं जिन्हें सहयोग करने के लिए अनेक प्रकार के पोषक तत्वों की आवश्यकता पड़ती है।
Read More...

बच्चों को कुपोषण से कैसे बचाएं
बच्चों-को-कुपोषण-से-कैसे-बचाएं अन्य बच्चों की तुलना में कुपोषण से ग्रसित बच्चे वजन और ऊंचाई दोनों ही स्तर पर अपनी आयु के हिसाब से कम होते हैं। स्वभाव में यह बच्चे सुस्त और चढ़े होते हैं। इनमें दिमाग का विकास ठीक से नहीं होता है, ध्यान केंद्रित करने में इन्हें समस्या आती है। यह बच्चे देर से बोलना शुरू करते हैं। कुछ बच्चों में दांत निकलने में भी काफी समय लगता है। बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सकता है लेकिन उसके लिए जरूरी है कि शिशु के भोजन में हर प्रकार के आहार को सम्मिलित किया जाएं।
Read More...

प्रेगनेंसी के दौरान बालों का झाड़ना रोकें - घरेलु उपचार
बालों-का-झाड़ना गर्भावस्था के दौरान बालों का झाड़ना एक बेहद आम बात है। ऐसा हार्मोनल बदलाव की वजह से होता है। लेकिन खान-पान मे और जीवन शैली में छोटे-मोटे बदलाव लाकर के आप अपने बालों को कमजोर होने से और टूटने/गिरने से बचा सकती हैं।
Read More...

डिलीवरी के बाद पेट कम करने का घरेलु नुस्खा
डिलीवरी-के-बाद-पेट-कम डिलीवरी के बाद लटके हुए पेट को कम करने का सही तरीका जानिए। क्यूंकि आप को बच्चे को स्तनपान करना है, इसीलिए ना तो आप अपने आहार में कटौती कर सकती हैं और ना ही उपवास रख सकती हैं। आप exercise भी नहीं कर सकती हैं क्यूंकि इससे आप के ऑपरेशन के टांकों के खुलने का डर है। तो फिर किस तरह से आप अपने बढे हुए पेट को प्रेगनेंसी के बाद कम कर सकती हैं? यही हम आप को बताएँगे इस लेख मैं।
Read More...

सिजेरियन या नार्मल डिलीवरी - दोनों में क्या बेहतर है?
सिजेरियन-या-नार्मल-डिलीवरी अक्सर गर्भवती महिलाएं इस सोच में रहती है की उनके शिशु के जन्म के लिए सिजेरियन या नार्मल डिलीवरी में से क्या बेहतर है। इस लेख में हम आप को दोनों के फायेदे और नुक्सान के बारे में बताएँगे ताकि दोनों में से बेहतर विकल्प का चुनाव कर सकें जो आप के लिए और आप के शिशु के स्वस्थ के लिए सुरक्षित हो।
Read More...

1 साल के बच्चे (लड़के) का आदर्श वजन और लम्बाई
1-साल-के-बच्चे-का-आदर्श-वजन-और-लम्बाई 1 साल के शिशु (लड़के) का वजन 7.9 KG और उसकी लम्बाई 24 से 27.25 इंच के आस पास होनी चाहिए। जबकि 1 साल की लड़की का वजन 7.3 KG और उसकी लम्बाई 24.8 और 28.25 इंच के आस पास होनी चाहिए। शिशु के वजन और लम्बाई का अनुपात उसके माता पिता से मिले अनुवांशिकी और आहार से मिलने वाले पोषण पे निर्भर करता है।
Read More...

क्या शिशु में एलर्जी के कारण अस्थमा हो सकता है?
-शिशु-में-एलर्जी-अस्थमा एलर्जी से कई बार शिशु में अस्थमा का कारण भी बनती है। क्या आप के शिशु को हर २० से २५ दिनों पे सर्दी जुखाम हो जाता है? हो सकता है की यह एलर्जी की वजह से हो। जानिए की किस तरह से आप अपने शिशु को अस्थमा और एलर्जी से बचा सकते हैं।
Read More...

नवजात के सिर का आकार सही नहीं है। मैं इसे गोल बनाने
सिर-का-आकार नवजात बच्चे के खोपड़ी की हड्डियां नरम और लचीली होती हैं ताकि जन्म के समय वे संकरे जनन मार्ग से सिकुड़ कर आसानी से बहार आ सके। अंग्रेज़ी में इसी प्रक्रिया को मोल्डिंग (moulding) कहते हैं और नवजात बच्चे के अजीब से आकार के सर को newborn head molding कहते हैं।
Read More...

बच्चे को साथ में सुलाने के हैं ढेरों फायेदे
बच्चे-को-साथ-सुलाने-के-फायेदे दिन भर की व्यस्त जिंदगी में अगर आप को इतना समय नहीं मिलता की बच्चे के साथ कुछ समय बिता सकें तो रात को सोते समय आप बच्चे को अपना समय दे सकती हैं| बच्चों को रात में सोते वक्त कहानी सुनाने से बच्चे के बौद्धिक विकास को गति मिलती है और माँ और बच्चे में एक अच्छी bonding बनती है|
Read More...

ठण्ड में ऐसे करें बच्चों की देखभाल तो नहीं पड़ेंगे बीमार
winter-season बच्चों की मन जितना चंचल होता है, उनकी शरारतें उतनी ही मन को मंत्रमुग्ध करने वाली होती हैं। अगर बच्चों की शरारतों का ध्यान ना रखा जाये तो उनकी ये शरारतें उनके लिए बीमारी का कारण भी बन सकती हैं।
Read More...

बच्चों को बुखार व तेज दर्द होने पे क्या करें?
डिस्टे्रक्टर अगर आप के बच्चे को बुखार है और बुखार में तेज़ दर्द भी हो रहा है तो तुरंत अपने बच्चे को डॉक्टर को दिखाएँ। बुखार में तेज़ दर्द में अगर समय रहते सही इलाज होने पे बच्चा पूरी तरह ठीक हो सकता है। मगर सही इलाज के आभाव में बच्चे की हड्डियां तक विकृत हो सकती हैं।
Read More...

बच्चे बुद्धिमान बनते हैं जब आप हर दिन उनसे बात करते हैं|
बच्चे-बुद्धिमान आज के बदलते परिवेश में जो माँ-बाप समय निकल कर अपने बच्चों के साथ बातचीत करते हैं, उसका बेहद अच्छा और सकारात्मक प्रभाव उनके बच्चों पे पड़ रहा है। बच्चों की अच्छी परवरिश करने के लिए सिर्फ पैसों की ही नहीं वरन समय की भी जरुरत पड़ती है। बच्चे माँ-बाप के साथ जो क्वालिटी समय बिताते हैं, वो आप खरीद नहीं सकते हैं। बच्चों को जितनी अच्छे से उनके माँ-बाप समझ सकते हैं, कोई और नहीं।
Read More...

शिशु के लिए हानिकारक आहार
हानिकारक-आहार सावधान - जानिए की वो कौन से आहार हैं जो आप के बच्चों के लिए हानिकारक हैं। बढते बच्चों का शारीर बहुत तीव्र गति से विकसित होता है। ऐसे में बच्चों को वो आहार देना चाहिए जिससे बच्चे का विकास हो न की विकास बाधित हो।
Read More...

गाजर का प्यूरी - शिशु आहार - बनाने की विधि
गाजर-का-प्यूरी Beta carotene से भरपूर गाजर छोटे शिशु के लिए बहुत पौष्टिक है। बच्चे में ठोस आहार शुरू करते वक्त, गाजर का प्यूरी भी एक व्यंजन है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं। पढ़िए आसान step-by-step निर्देश जिनके मदद से आप घर पे बना सकते हैं बच्चों के लिए गाजर की प्यूरी - शिशु आहार। For Babies Between 4-6 Months
Read More...

5 महीने का बच्चे की देख भाल कैसे करें
5-महीने-का-बच्चे-की-देख-भाल-कैसे-करें बच्चे के पांच महीने पुरे करने पर उसकी शारीरिक जरूरतें भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में जानकारी जरुरी है की बच्चे के अच्छी देख-रेख की कैसे जाये। पांचवे महीने में शिशु की देखभाल में होने वाले बदलाव के बारे में पढ़िए इस लेख में।
Read More...

स्मार्ट एक्टिविटीज वाली वेब-साइट्स जो रखें बच्चों को गर्मियों में व्यस्त
स्मार्ट-एक्टिविटीज-J-M-Group-India- गर्मी की छुट्टियों में बच्चे घर पर रहकर बहूत शैतानी करते है ऐसे में बच्चो को व्यस्त रखने के लिए फन ऐक्टिविटीज (summer fun activities for kids) का होना बहूत जरूरी है! इसके लिए कुछ ऐसी वेबसाइट मोजूद है जो आपकी मदद कर सकती है! आइये जानते है कुछ ऐसी ही ख़ास फन ऐक्टिविटी वाली वेबसाइट्स (websites for children summer activities) के बारे में जो फ्री होने के साथ बहूत लाभकारी भी है! J M Group India के संस्थापक बालाजी के अनुसार कुछ ज्ञान वर्धक बातें।
Read More...

10 Tips: बच्चों को सिखाएं शिष्टाचार और अच्छे संस्कार
बच्चों-की-गलती बच्चे के अच्छे भविष्य के लिए बचपन से ही उन्हें अच्छे और बुरे में अंतर करना सिखाएं। यह भी जानिए की बच्चों को बुरी संगत से कैसे बचाएं। बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए उन्हें अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दीजिये।
Read More...

पोलियो वैक्सीन - IPV1, IPV2, IPV3 - प्रभाव और टीकाकरण
पोलियो-वैक्सीन पोलियो वैक्सीन - IPV1, IPV2, IPV3 वैक्सीन (Polio vaccine IPV in Hindi) - हिंदी, - पोलियो का टीका - दवा, ड्रग, उसे, जानकारी, प्रयोग, फायदे, लाभ, उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स, समीक्षाएं, संयोजन, पारस्परिक क्रिया, सावधानिया तथा खुराक
Read More...

जापानीज इन्सेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis) का वैक्सीन - Schedule और Side Effects
दिमागी-बुखार---जापानीज-इन्सेफेलाइटिस मस्तिष्क ज्वर/दिमागी बुखार (Japanese encephalitis - JE) का वैक्सीन मदद करता है आप के बच्चे को एक गंभीर बीमारी से बचने में जो जापानीज इन्सेफेलाइटिस के वायरस द्वारा होता है। मस्तिष्क ज्वर मछरों द्वारा काटे जाने से फैलता है। मगर अच्छी बात यह है की इससे वैक्सीन के द्वारा पूरी तरह बचा जा सकता है।
Read More...

बच्चों की त्वचा को गोरा करने का घरेलू तरीका
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका- बच्चों को गोरा करने के कुछ तरीके हैं (rang gora karne ka tarika) जिनके इस्तेमाल से आप अपने बच्चे को जीवन भर के लिए साफ और गोरी त्वचा दे सकतें हैं। हर माँ आपने बच्चों को लेके बहुत सी चीज़ों के लिए चिंतित रहती है। उनमें से एक है बच्चे की त्वचा। अक्सर मायें चाहती हैं की उनके बच्चे की त्वचा मे कोई दाग न हो।
Read More...

Copyright: Kidhealthcenter.com