Category: बच्चों की परवरिश

गर्भावस्था के बाद ऐसे रहें फिट और तंदुरुस्त

By: Salan Khalkho | 1 min read

गर्भावस्था के बाद तंदरुस्ती बनाये रखना बहुत ही चुनौती पूर्ण होता है। लेकिन कुछ छोटी-मोती बातों का अगर ख्याल रखा जाये तो आप अपनी पहली जैसी शारीरिक रौनक बार्कर रख पाएंगी। उदहारण के तौर पे हर-बार स्तनपान कराने से करीब 500 600 कैलोरी का क्षय होता है। इतनी कैलोरी का क्षय करने के लिए आपको GYM मैं बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।

गर्भावस्था के बाद ऐसे रहें फिट और तंदुरुस्त how mother keep fit after pregnancy

गर्भावस्था के बाद महिलाओं का दुबारा shape में आना बेहद चुनती पूर्ण होता है।

अगर आप भी माँ बन्ने के बाद - फिर से पहली जैसे look चाहती है तो खास आप के लिए मै कुछ आसन tips बताने जा रहा हूँ।

  1. आप को सबसे पहले अपने आहार से सुगर और फैट ख़त्म करना होगा। अपने आहार को इस तरह से प्लान करना पड़ेगा की आप को खाने में वो खाद्य सामग्री ज्यादा हों जिनसे आप को भरपूर पोषक तत्त्व मिल सके।  उदहारण के तौर आप को अपने आहार में फल और सब्जियों का सेवन बढ़ा देना चाहिए। इसके साथ आप को अंडे, ड्राई फ्रूट्स और पस्तास भी खाना फायदेमंद रहता है। 
  2. अधिकांश महिलाएं यह सोचती हैं की अगर वे अपने आहार को आधा कर दें तो उनका वजन कम हो जायेगा। लेकिन इसका उन पे उल्टा असर पड़ता है। ऐसा करने पे उन्हें दिन में भूख बहुत ज्यादा लगती है और इधर-उधर कुछ-खुश खा कर वे दिन भर में ज्यादा ही आहार ग्रहण कर लेती हैं - और उन्हें इस बात का पता ही नहीं चलता है। 
  3. अगर आप यह सोचती हैं की सुबह का नाश्ता छोड़ देने से आप को वजन काम करने में सहायता मिलेगी तो यह सिर्फ आप का भ्रम है। हकीकत तो यह है की जब आप सुबह का नाश्ता नहीं करती हैं तो आप का metabolism यह समझने लगता है की आप आज व्रत (starvation period) में हैं और इसीलिए दोपहर बाद जब आप खाना खाते हैं तो वो उस आहार को फैट के रूप में इकठा करने लगता है। सुबह का नाश्ता कभी भी नहीं छोड़ें। सुबह का नाश्ता करने से आप का शरीर आहार को इकठा नहीं करेगा और आप को दिन भर ज्यादा फुर्ती और तंदरुस्ती भी महसूस होगी। 
  4. शिशु के जन्म के बाद आप दिन में तीन बड़े आहार के बदले कई बार छोटे-छोटे आहार ग्रहण करें। इससे आप के शरीरी को दिन भर के लिए पर्याप्त ऊर्जा और पोषक तत्त्व भी मिल जायेंगे और दिन-भर का मिला के आप देखें तो आहार भी कम ग्रहण की होंगी। 
  5. संतुलित आहार (balanced diet) के साथ-साथ आप को हर दिन नियमित रूप से व्यायाम भी करने की भी आवश्यकता है। इससे आप का शरीर shape में भी रहेगा और आप को तनाव भी कम रहेगा। व्यायाम करने से आप को नींद भी बहुत अच्छी और गहरी आएगी। 
  6. दिन भर में आप को कम से कम तीन लीटर पानी पीने की भी आवश्यकता है।  कम से कम तीन लीटर पानी पीने से आप का पाचन तंत्र उस पानी को प्रक्रिया (process) करने में ऊर्जा खर्च करेगा। यह ऊर्जा शरीर को शरीर में इकठा फैट से प्राप्त होगा। दूसरी बात यह है की जरुरत के अनुसार (यानि कम से कम तीन लीटर पानी) पिने से आप के शरीर में नमी का स्तर बना रहेगा और आप तारो-ताज़ा महसूस करेंगी। 
  7. बहुत सी महिलाएं अपने shape को बरकरा रखें के लिए अपने बच्चे को दूध पिलाने से बचती हैं। मगर सच बात तो यह है की गर्भावस्था में स्तनपान करना स्वस्थ के लिए बेहद अच्छा होता है। स्तनपान करने से बढ़ा  हुआ वजन कम होता है। साथ ही हर-बार स्तनपान कराने से करीब 500 600 कैलोरी का क्षय होता है। इतनी कैलोरी का क्षय करने के लिए आपको GYM मैं बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। 
  8. गर्भावस्था के बाद दुबारा shape में आने के लिए पर्याप्त नींद भी बहुत जरुरी है। अकसर यह देखा गया है की शिशु के जन्म के बाद महिलाए पर्याप्त नींद नहीं ले पाती हैं। जब पर्याप्त नीद पूरी नहीं होती है तब भूक नियंत्रण करने वाले हॉर्मोन्स पर असर पड़ता है - और महिलाओं को जरुरत से ज्यादा भूख लगती है। यही कारण है की बहुत से महिलाएं गर्भावस्था के ज्यादा बुख महसूस करती हैं। इसका नतीजा यह होता है की उनका वजन बहुत तेज़ी से बढ़ता है। 

Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

बच्चे-का-वजन
दूध-पीते-ही-उलटी
सिर-का-आकार
बच्चे-को-सुलाएं
Weight-&-Height-Calculator
शिशु-का-वजन
Indian-Baby-Sleep-Chart
teachers-day
शिशु-मैं-हिचकी
बच्चों-के-हिचकी
शिशु-में-हिचकी
शिशु-हिचकी
दूध-के-बाद-हिचकी
नवजात-में-हिचकी
SIDS
Ambroxol-Hydrochloride
कोलोस्‍ट्रम
शिशु-potty
ठण्ड-शिशु
सरसों-के-तेल-के-फायदे
मखाना
भीगे-चने
Neonatal-Care
शिशु-मालिश
शिशु-क्योँ-रोता
-शिशु-में-एलर्जी-अस्थमा
अंडे-की-एलर्जी
शिशु-एलर्जी
नारियल-से-एलर्जी
रंगहीनता-(Albinism)

Most Read

गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
बच्चे-का-वजन
टीकाकरण-चार्ट-2018
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
बच्चों-में-यूरिन
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-
कई-दिनों-से-जुकाम
खांसी-की-अचूक-दवा
बंद-नाक
balgam-wali-khansi-ka-desi-ilaj
sardi-jukam
सर्दी-जुकाम-की-दवा
बच्चे-की-भूख-बढ़ाने-के-घरेलू-नुस्खे

Other Articles

सिजेरियन और नॉर्मल डिलीवरी की फीस
बालों-का-झाड़ना नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (एनएचएफएस) की रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक दशक में सिजेरियन डिलीवरी के माध्यम से शिशु के जन्म वृद्धि दर में दोगुने का इजाफा हुआ है। सिजेरियन डिलीवरी में इस प्रकार की दोगुनी वृद्धि काफी चौंका देने वाली है। विशेषज्ञों के अनुसार इसकी वजह सिजेरियन डिलीवरी के जरिए अस्पतालों की मोटी कमाई है।
Read More...

प्रेग्‍नेंसी में खतरनाक है यूटीआई होना - लक्षण, बचाव और इलाज
यूटीआई-UTI-Infection यूटीआई संक्रमण के लक्षण, यूटीआई संक्रमण से बचाव, इलाज। गर्भावस्था के दौरान क्या सावधानियां बरतें। यूटीआई संक्रमण क्या है? यूटीआई का होने वाले बच्चे पे असर। यूटीआई संक्रमण की मुख्या वजह।
Read More...

नवजात बच्चे के लिए कपडे खरीदते वक्त रखें इन बत्तों का ख्याल
बच्चे-के-कपडे अक्सर नवजात बच्चे के माँ- बाप जल्दबाजी या एक्साइटमेंट में अपने बच्चे के लिए ढेरों कपडे खरीद लेते हैं। यह भी प्यार और दुलार जाहिर करने का एक तरीका है। मगर माँ-बाप अगर कपडे खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान न रखे तो कुछ कपड़ों से बच्चे को स्किन रैशेज (skin rash) भी हो सकता है।
Read More...

किस उम्र में दे बच्चों को स्मार्ट फ़ोन
स्मार्ट-फ़ोन स्मार्ट फ़ोन के जरिये माँ-बाप अपने बच्चे के संपर्क में २४ घंटे रह सकते हैं| बच्चे अगर स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल समझदारी से करे तो वो इसका इस्तेमाल अपने पढ़ाई में भी कर सकते हैं| मगर अधिकांश घटनाओं में बच्चे स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल समझदारी से नहीं करते हैं और तमाम समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ता है|
Read More...

बरसात के दिनों में बच्चों के साथ करें ये मजेदार एक्टिविटीज
बच्चों-की-मजेदार-एक्टिविटीज- कोई जरुरत नहीं की बच्चे बरसात के दिनों में घर की चार दीवारों के बीच सिमट के रह जाएँ| इन मजेदार एक्टिविटीज के जरिये बनाये घर पर ही बच्चों के लिए मजेदार माहौल|
Read More...

इडली दाल बनाने की विधि - शिशु आहार
इडली-दाल इडली बच्चों के स्वस्थ के लिए बहुत गुण कारी है| इससे शिशु को प्रचुर मात्रा में कार्बोहायड्रेट और प्रोटीन मिलता है| कार्बोहायड्रेट बच्चे को दिन भर के लिए ताकत देता है और प्रोटीन बच्चे के मांसपेशियोँ के विकास में सहयोग देता है| शिशु आहार baby food
Read More...

चावल का शिशु आहार - बनाने की विधि
चावल-का-शिशु-आहार चावल उन आहारों में से एक है जिसे शिशु को ठोस आहार शुरू करते वक्त दिया जाता है क्योँकि चावल से किसी भी प्रकार का एलेर्जी नहीं होता है और ये आसानी से पच भी जाता है| इसे पचाने के लिए पेट को बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है| यह एक शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है|
Read More...

10 माह के बच्चे का baby food chart (Indian Baby Food Recipe)
10-month-baby-food-chart दस साल के बच्चे के आहार सरणी मैं वो सभी आहार सम्मिलित किया जा सकते हैं जिन्हे आप घर पर सभी के लिए बनती हैं। लेकिन उन आहारों में बहुत ज्यादा नमक, मिर्चा और चीनी का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। आप जायके के लिए हलके मसलों का इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे की धनिया पाउडर।
Read More...

दें बच्चों को नैतिक मूल्यों का वरदान
बच्चों-को-सिखाएं-नैतिक-मूल्यों-के-महत्व सामाजिक उत्थान के लिए नैतिकता की बुनियाद अत्यंत आवश्यक हैं। वैश्वीकरण से दुनिया करीब तो आ गई, बस अपनो से फासला बढ़ता गया। युवा पीढ़ी पर देश टिका हैं समय आ गया है की युवा पीढ़ी अपनी जिम्मेदारियों को समझे और संस्कृति व परंपराओं की श्रेष्ठता का वर्णन कर लोगोँ में उत्साह ओर आशा का संचार करें और भारत का नाम गौरव करें।
Read More...

गलतियां जो पेरेंटस करते हैं बच्चों की परवरिश में
बच्चों-की-परवरिश गलतियों से सीखो। उनको दोहराओ मत। ऐसी ही कुछ गलतियां हैं। जो अक्सर माता-पिता करते हैं बच्चे को अनुशासित बनाने में।
Read More...

शिशु में डायपर रैशेस से छुटकारा पाने का तुरंत उपाय
शिशु-में-डायपर-रैशेस बहुत लम्बे समय तक जब बच्चा गिला डायपर पहने रहता है तो डायपर वाली जगह पर रैशेस पैदा हो जाते हैं। डायपर रैशेस के लक्षण अगर दिखें तो डायपर रैशेस वाली जगह को तुरंत साफ कर मेडिकेटिड पाउडर या क्रीम लगा दें। डायपर रैशेज होता है बैक्टीरियल इन्फेक्शन की वजह से और मेडिकेटिड पाउडर या क्रीम में एंटी बैक्टीरियल तत्त्व होते हैं जो नैपी रैशिज को ठीक करते हैं।
Read More...

कागज से बनायें जादूगर
कागज-से-बनायें-जादूगर अनुपयोगी वस्तुओं से हेण्डी क्राफ्ट बनाना एक रीसाइक्लिंग प्रोसेस है। जिसमें बच्चे अनुपयोगी वास्तु को एक नया रूप देना सीखते हैं और वायु प्रदुषण और जल प्रदुषण जैसे गंभीर समस्याओं से लड़ने के लिए सोच विकसित करते हैं।
Read More...

बच्चे का दांत निकलते समय उलटी और दस्त कैसे रोकें
उलटी-और-दस्त दांत का निकलना एक बच्चे के जिंदगी का एहम पड़ाव है जो बेहद मुश्किलों भरा होता है। इस दौरान तकलीफ की वजह से बच्चे काफी परेशान करते हैं, रोते हैं, दूध नहीं पीते। कुछ बच्चों को तो उलटी, दस्त और बुखार जैसे गंभीर लक्षण भी देखने पड़ते हैं। आइये जाने कैसे करें इस मुश्किल दौर का सामना।
Read More...

तुरंत तैयार घर का बना बेबी फ़ूड
बेबी-फ़ूड घर पे शिशु आहार तयार करना है आसन और इसके हैं ढेरों फायेदे। जब आप बाजार से बिना लेबल को ध्यान से पढ़े आहार खरीद कर अपने शिशु के देती हैं, तो जरुरी नहीं की आप के शिशु को वो सभी पोषक तत्त्व मिल पा रहें हो जो उसके शरीर को चाहिए बेहतर विकास के लिए।
Read More...

पांच दालों से बनी सेहत से भरपूर खिचड़ी
पांच-दलों-से-बनी-खिचडी पांच दालों से बनी खिचड़ी से बच्चो को कई प्रकार के पोषक तत्त्व मिलते हैं जैसे की फाइबर, विटामिन्स, और मिनरल्स (minerals)| मिनरल्स शरीर के हडियों और दातों को मजबूत करता है| यह मेटाबोलिज्म (metabolism) में भी सहयोग करता है| आयरन शरीर में रक्त कोशिकाओं को बनाने में मदद करता है और फाइबर पाचन तंत्र को दरुस्त रखता है|
Read More...

अंगूठा चूसने वाले बच्चे ज्यादा सेहतमंद होते हैं
अंगूठा-चूसना- वैज्ञानिकों ने शोध में यह पाया की जो बच्चे अंगूठा चूसते (thumb sucking) हैं वे बाकि बच्चों से ज्यादा सेहतमंद (healthy) होते हैं। अंगूठा चूसने वाले बच्चों में एलर्जी (allergy) की बीमारी औसतन पांच गुना तक कम हो जाती है। मगर इसके कुछ साइड एफ्फेक्ट्स (side effects) भी हैं जैसे की उबड़ खाबड़ दांत और बोलने (Protruded Teeth & Speech Impairment) से सम्बंधित परेशानियां।
Read More...

बच्चों में वायरल बुखार: लक्षण और कारण
वायरल-बुखार-Viral-fever वायरल संक्रमण हर उम्र के लोगों में एक आम बात है। मगर बच्चों में यह जायद देखने को मिलता है। हालाँकि बच्चों में पाए जाने वाले अधिकतर संक्रामक बीमारियां चिंताजनक नहीं हैं मगर कुछ गंभीर संक्रामक बीमारियां भी हैं जो चिंता का विषय है।
Read More...

बच्चों में न्यूमोनिया - लक्षण, कारण, बचाव और इलाज
बच्चों-में-न्यूमोनिया न्यूमोनिया फेफड़ो पर असर करने वाला एक ऐसा संक्रमण है जिसकी वजह से फेफड़ो में सूजन होती है और उसमें एक प्रकार का गीला पन आ जाता है, जिससे श्वास नली अवरुद्ध हो जाती है और बच्चे को खाँसी आने लगती है। यह बीमारी सर्दी जुकाम का बिगड़ा हुआ रूप है जो आगे चल कर जानलेवा भी साबित हो सकती है। यह बीमारी जाड़े के मौसम में अधिकतर होती है।
Read More...

बच्चों में अंजनहारी - क्या सावधानियां बरतनी चाहिए
बच्चों-में-अंजनहारी अंजनहारी को आम तौर पर गुहेरी या बिलनी भी कहते हैं। यह रोग अक्सर बच्चो की आँखों के ऊपरी या निचली परत पर लाल रंग के दाने के रूप में उभर कर सामने आते हैं। अंजनहारी जैसे रोग संक्रमण की वजह से फैलते हैं
Read More...

शिशुओं के लिए आयरन से भरपूर आहार
आयरन-से-भरपूर-आहार लाल रक्त पुरे शरीर में ऑक्सीजन पहुचाने में मदद करता है। लाल रक्त कोशिकायों के हीमोग्लोबिन में आयरन होता है। हीमोग्लोबिन ही पुरे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचता है। बिना पर्याप्त आयरन के आपके शरीर में लाल रक्त की कमी हो जाएगी। बहुत से ऐसे भोजन हैं जिससे आयरन के कमी को पूरा किया जा सकता है।
Read More...

Copyright: Kidhealthcenter.com