Category: प्रेगनेंसी

महिलाओं को गर्भधारण करने में समस्या - कारण, लक्षण और इलाज

By: Admin | 7 min read

महिलाओं में गर्भधारण न कर पाने की समस्या बहुत से कारणों से हो सकती है। अगर आप आने वाले दिनों में प्रेगनेंसी प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कुछ बातें जिनका आपको खास ध्यान रखने की जरूरत है। लाइफस्टाइल के अलावा और भी कुछ कारण है जिनकी वजह से बहुत सारी महिलाएं कंसीव नहीं कर पाती हैं।

महिलाओं को गर्भधारण करने में समस्या - कारण, लक्षण और इलाज

महिलाओं को गर्भधारण करने में समस्या - कारण, लक्षण और इलाज

माँ बनना अपने आप में एक बेहद सम्मान की बात है। एक स्त्री को मां बनने पर जितनी खुशी होती है उतनी खुशी शायद ही उसे किसी और चीज से मिले। 

लेकिन अफ़सोस,

कई कारणों की वजह से हर स्त्री के भाग्य में मां बनने की खुशी नहीं होती है। 

क्या इसका कोई इलाज नहीं है?

हम आपको इस लेख में इससे संबंधित इलाज के बारे में बताएंगे। लेकिन इलाज के बारे में जानने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि महिलाओं को गर्भधारण करने में परेशानी क्यों होती है। 

अगर गर्भधारण ना कर पाने की सही वजह का पता चल जाए तो उसका उचित इलाज किया जा सकता है। 

महिलाओं में गर्भधारण न कर पाने की समस्या बहुत से कारणों से हो सकती है। और इन सब में सबसे आम कारण है हमारा आज काल का रहन-सहन यानी लाइफ स्टाइल। इसके साथ और भी कई कारण है जिनकी वजह से बहुत सी महिलाएं मां नहीं बन पाती हैं।

यह भी पढ़ें: गर्भ में लड़का होने के क्या लक्षण हैं?

अगर आप आने वाले दिनों में प्रेगनेंसी प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कुछ बातें जिनका आपको खास ध्यान रखने की जरूरत है। लाइफस्टाइल के अलावा और भी कुछ कारण है जिनकी वजह से बहुत सारी महिलाएं कंसीव नहीं कर पाती हैं।

गर्भधारण न कर पाने  के कारण

  1. एन्डोमेट्रीओसिस
  2. पीसीओ
  3. पेल्विक इन्फ्लैमटोरी डिजीज़
  4. थायराइड रोग
  5. दवाइयों के सेवन से
  6. असामान्य पीरियड
  7. फैलोपियल ट्यूब का ब्लॉक होना
  8. आयु
  9. मेल इंफर्टिलिटी

एन्डोमेट्रीओसिस (Endometriosis)

गर्भाशय के बाहरी दीवारों की त्वचा को एन्डोमेट्रीओसिस (Endometriosis)  कहते हैं। बहुत सी महिलाएं एन्डोमेट्रीओसिस (Endometriosis)  की वजह से गर्भ धारण नहीं कर पाती हैं। 

एन्डोमेट्रीओसिस (Endometriosis)

जब गर्भाशय की बाहरी दीवार - एन्डोमेट्रीओसिस (Endometriosis)  अनियमित रूप से बढ़ने लगती है,  तो इसकी वजह से गर्भधारण करने में समस्या उत्पन्न होती है। इसकी वजह से स्त्री को मानसिक धर्म में भी बहुत कष्टों का सामना करना पड़ता है। 

पीसीओ (PolyCystic Ovarian)

यह एक अवस्था है जो स्त्री के हारमोनल स्तर को प्रभावित करता है। गर्भधारण करने में स्त्री के शरीर के हार्मोन बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। 

जब आप गर्भधारण का प्रयास कर रही हैं तब आपके शरीर में हार्मोन का स्तर और उनके कार्य नियमित होने चाहिए। पीसीओ (PolyCystic Ovarian) से प्रभावित महिलाओं के शरीर में पुरुषों वाले हार्मोन आवश्यकता से ज्यादा बनने लगते हैं। 

यह भी पढ़ें: बड़े होते बच्चों को सिखाएं ये जरुरी बातें - Sex Education

जिससे उनका शरीर अपने आप को गर्भधारण के लिए तैयार नहीं कर पाता है और इस वजह से वह महिला गर्भधारण करने में असफल होती है। 

इसकी वजह से महिलाओं में मानसिक धर्म में सामान्य से ज्यादा का समय भी लगता है। पीसीओ (PolyCystic Ovarian) की वजह है गर्भ में एक प्रकार के हारमोनल सिस्ट का बनना।  

यह सिस्ट  गर्भाशय में हार्मोन बनने की कार्यप्रणाली को प्रभावित करता है। पीसीओ (PolyCystic Ovarian) विश्व स्तर पर महिलाओं में इनफर्टिलिटी का सबसे मुख्य कारण है। 

पेल्विक इन्फ्लैमटोरी डिजीज़ (Pelvic inflammatory disease)

यह एक प्रकार का गर्भाशय का संक्रमण है। यह संक्रमण जीवाणुओं के द्वारा फैलता है और इसका संक्रमण यौन क्रिया यानी कि सेक्स के दौरान होता है। 

पेल्विक इन्फ्लैमटोरी डिजीज़ (Pelvic inflammatory disease)

सेक्स के दौरान संक्रमण के जीवाणु योनि मार्ग से होते हुए स्त्री के गर्भाशय तक पहुंच जाते हैं और गर्भधारण में समस्या पैदा करते हैं। 

पेल्विक इन्फ्लैमटोरी डिजीज़ (Pelvic inflammatory disease) का बैक्टीरिया मुख्य रूप से स्त्री के अंडाशय, गर्भाशय, फैलोपियन ट्यूब और अन्य प्रजनन अंगों को क्षति पहुंचाता है।  

यह भी पढ़ें: डिलीवरी के बाद पेट कम करने का घरेलु नुस्खा

अगर आप गर्भधारण करने में समस्या का सामना कर रही है तो गौर करिए कि कहीं सेक्स के दौरान या पेशाब करते वक्त आपको दर्द, खुजली या जलन का एहसास तो नहीं होता है?  अगर ऐसा है तो आपको अपना टेस्ट करवाना चाहिए। यह लक्षण पेल्विक इन्फ्लैमटोरी डिजीज़ (Pelvic inflammatory disease) की ओर इशारा करते हैं। 

थायराइड ग्रंथि का रोग (hypothyroidism)

कई बार महिलाएं थायराइड ग्रंथि का रोग (hypothyroidism)  की वजह से मां बनने के सुख से वंचित रह जाती हैं। कुछ महिलाओं को गर्भधारण के बाद थायराइड ग्रंथि का रोग (hypothyroidism)  की वजह से मिसकैरेज इस (miscarriages)  का भी सामना करना पड़ सकता है।  

थायराइड ग्रंथि का रोग (hypothyroidism)

हमारे गले में मौजूद थायराइड ग्रंथि बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य करती है। यह हमारे शरीर में मौजूद हार्मोन के निर्माण और उनके संतुलन को नियंत्रित करती है।  

अगर थायराइड ग्रंथि ठीक तरह से कार्य न करें,  तो हमारे शरीर के बहुत सारे कार्य सुचारु रुप से काम नहीं कर पाएंगे।  यहां तक की इसका प्रभाव हमारे व्यवहार और हमारे स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा।  

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में उल्टी और मतली अच्छा संकेत है - जानिए क्योँ?

गर्भधारण करने में हार्मोन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।  हार्मोन स्त्री के शरीर को गर्भधारण के लिए अनुकूल बनाते हैं।  अगर थायराइड ग्रंथि इन हार्मोन के निर्माण और उनके संतुलन को ठीक से ना बना पाए तो स्त्री के शरीर में गर्भधारण के लिए अनुकूल माहौल नहीं बनता है जिस वजह से स्त्री लाख कोशिशों के बाद भी कंसीव नहीं कर पाती है। 

अगर आप बच्चे की प्लानिंग का मन बना रही हैं तो गर्भधारण करने से पहले एक बार अपना थायराइड टेस्ट जरूर करवा ले। 

दवाइयों के सेवन से (reckless use of medicines)

बाजार में ऐसी बहुत सारी दवाइयां बिकती हैं जिनका ना केवल हमारे शरीर पर बुरा असर पड़ता है बल्कि फर्टिलिटी पर भी इसका बुरा असर पड़ता है।  

दवाइयों के सेवन से infertility

इसीलिए गर्भधारण करने के बाद डॉक्टर महिलाओं को बिना डॉक्टरी सलाह के कोई भी दवा खाने की सलाह नहीं देते हैं।  बहुत सी दवाइयां जो हम आम बीमारियों के लिए खाते हैं उनका सीधा असर स्त्री के फर्टिलिटी और गर्भधारण पर पड़ता है। 

अनचाही प्रेगनेंसी से बचने के लिए बहुत सी महिलाएं गर्भनिरोधक दवाइयों का भी इस्तेमाल करती है। आपको इन दवाइयों को इस्तेमाल करते वक्त विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।  

यह भी पढ़ें: गर्भावस्था में उल्टी और मतली आना (मॉर्निंग सिकनेस) - घरेलु नुस्खे

काफी लंबे समय तक गर्भनिरोधक दवाइयों के इस्तेमाल से महिलाओं की फर्टिलिटी पर असर पड़ता है।  इन दवाइयों का इस्तेमाल बहुत ही सीमित रूप से करना चाहिए।  

बेहतर तो यह होगा कि अगर आप अपना घर बसाना चाहती हैं तो गर्भनिरोधक दवाइयों से अपने आप को दूर रखें -  विशेषकर तब तक जब तक कि आप मां नहीं बन जाती हैं। 

असामान्य पीरियड (irregular period)

अगर आप गर्भधारण करने में समस्या महसूस कर रही हैं और साथ ही आपका पीरियड भी असामान्य है तो हो सकता है दोनों में कोई संबंध हो।  

असामान्य पीरियड (irregular period)

दुनिया भर में बांझपन के 40% मामलों में देखा गया है कि स्त्री असामान्य पीरियड (irregular period)  की समस्या से भी पीड़ित है। असामान्य पीरियड,  पीरियड का ना होना, या फिर पीरियड के दौरान  अनियंत्रित रूप से रक्त स्राव भी आपके लिए गर्भधारण करने में समस्या पैदा कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: गर्भावस्था के बाद ऐसे रहें फिट और तंदुरुस्त

सामान्य रूप से आप का मानसिक धर्म हर 35 दिन से पहले हो जाना चाहिए लेकिन 21 दिन से पहले नहीं होना चाहिए।  

आपका आहार और आप का रहन सहन तथा आप अगर कोई दवाइयों का सेवन कर रही हैं तो इनका भी असर आपके  मानसिक धर्म पर पड़ सकता है। 

अगर आप असामान्य पीरियड (irregular period)  की समस्या से पीड़ित हैं तो गर्भधारण की प्लानिंग करने से पहले आवश्यक डॉक्टरी जांच करा लें।

फैलोपियल ट्यूब का ब्लॉक होना

फैलोपियल ट्यूब अंडो को सुरक्षित रूप से अंडाशय से गर्भाशय तक पहुंचाने का कार्य करता है।  लेकिन कई बार यह पाया गया है  किसी कारणवश फैलोपियन ट्यूब अंडो को गर्भाशय तक नहीं पहुंचा पाता है और इस वजह से महिलाएं गर्भ धारण नहीं कर पाती हैं।  

फैलोपियल ट्यूब का ब्लॉक होना

जो महिलाएं नियमित रूप से ओवुलेशन करती हैं  उन्हें भी इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी अवस्था कब पैदा होती है जब फैलोपियन ट्यूब में कहीं पर कोई अवरुद्ध पैदा हो जाता है। 

यह भी पढ़ें: नवजात बच्चे में हिचकी - कारण और निवारण

इस अवरोध की वजह से ना तो अंडे गर्भाशय तक पहुंच पाते हैं और ना ही शुक्राणु अंडे तक पहुंच पाते हैं जिस वजह से गर्भ धारण करना असंभव हो जाता है।  गर्भधारण न कर पाने कि इस समस्या को ऑपरेशन के द्वारा ठीक किया जा सकता है। 

स्त्री की आयु

समय के साथ जैसे जैसे उम्र गुजरता है स्त्री के अंडे की गुणवत्ता कम होती जाती है। इसके साथ ही डिंबोत्सर्जन  या ओवुलेशन भी असंतुलित हो जाता है।  

उम्र के साथ हार्मोन भी अनियमित और असंतुलित हो जाता है।  यही वजह है की एक निश्चित उम्र के बाद महिलाओं को अनियमित पीरियड का भी सामना करना पड़ता है। 

और यह सभी चीजें गर्भधारण पर प्रभाव डालती हैं।  महिलाओं की गर्भ धारण करने की सबसे उपयुक्त उम्र होती है 18 साल से 29 साल तक की उम्र।  अगर संभव हो सके तो हर महिला को 29 साल से पहले अपनी फैमिली प्लानिंग कर लेनी चाहिए। 

मेल इंफर्टिलिटी

गर्भधारण न कर पाने की समस्या पर हुए विश्वव्यापी शोध में एक बात उभरकर सामने यह भी आई है कि गर्भधारण न कर पाने के हर 10 घटनाओं में 2 घटनाएं ऐसी होती हैं जिसमें मेल इंफर्टिलिटी जिम्मेदार होती है। 

इसीलिए अगर किसी कारणवश गर्भ धारण नहीं कर पा रही हैं तो आप अपना चिकित्सा जांच तो करवाइए ही साथ ही अपने पति को भी प्रेरित कीजिए कि वह भी अपना फर्टिलिटी जांच करवा लें।  

गर्भधारण न कर पाने की स्थिति में जरूरी है कि पति और पत्नी दोनों अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करें ताकि पत्नी कंसीव कर सकें। 

Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

शिशु-में-फ़ूड-पोइजन-(Food-Poison)-का-घरेलु-इलाज
बच्चों-को-कुपोषण-से-कैसे-बचाएं
बच्चों-में-विटामिन-और-मिनिरल-की-कमी
विटामिन-डी-remedy
शिशु-में-चीनी-का-प्रभाव
विटामिन-बच्चों-की-लम्बाई-के-लिए
बढ़ते-बच्चों-के-लिए-पोष्टिक-आहार
विटामिन-डी-की-कमी
विटामिन-ई-बनाये-बच्चों-को-पढाई-में-तेज़
कीवी-के-फायदे
बढ़ते-बच्चों-के-लिए-शीर्ष-10-Superfoods
शिशु-के-लिए-विटामिन-डी-से-भरपूर-आहार
प्रेगनेंसी-में-वरदान-है-नारियल-पानी
किवी-फल-के-फायदे-और-गुण-बच्चों-के-लिए
शिशु-में-वायरल-फीवर
बच्चों-में-पोषक-तत्वों-की-कमी-के-10-लक्षण
चेचक-का-दाग
शिशु-में-Food-Poisoning-का-इलाज---घरेलु-नुस्खे
बच्चों-के-मसूड़ों-के-दर्द-को-ठीक-करने-का-तरीका
टेढ़े-मेढ़े-दांत-बिना-तार-के-सीधा
बच्चों-की-त्वचा-पे-एक्जीमा-का-घरेलु-इलाज
शिशु-के-पुरे-शारीर-पे-एक्जीमा
छोटे-बच्चों-में-अस्थमा-का-इलाज
जलशीर्ष-Hydrocephalus
बच्चे-के-दाँत-निकलते
शिशु-के-दांतों-में-संक्रमण-के-7-लक्षण
बच्चों-में-दमा-का-घरेलु-उपाय,-बचाव,-इलाज-और-लक्षण
बच्चों-में-माईग्रेन-के-लक्षण-और-घरेलु-उपचार
बच्चों-में-बाइपोलर-डिसऑर्डर-
बच्चा-बिस्तर-से-गिर

Most Read

गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
बच्चे-का-वजन
टीकाकरण-चार्ट-2018
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
बच्चों-में-यूरिन
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-
कई-दिनों-से-जुकाम
खांसी-की-अचूक-दवा
बंद-नाक
balgam-wali-khansi-ka-desi-ilaj
sardi-jukam
सर्दी-जुकाम-की-दवा
बच्चे-की-भूख-बढ़ाने-के-घरेलू-नुस्खे

Other Articles

शिशु की तिरछी आँख का घरेलु उपचार
शिशु-की-तिरछी-आँख-का-घरेलु-उपचार शिशु की तिरछी आंखों (Squint eyes) को एक सीध में किस तरह लाया जाये और बच्चे को भैंगापन से बचने के तरीकों के बारे में जाने इस लेख में। अधिकांश मामलों में भेंगेपन को ठीक करने के लिए किसी विशेष इलाज की जरूरत नहीं पड़ती है। समय के साथ यह स्वतः ही ठीक हो जाता है - लेकिन शिशु के तीन से चार महीने होने के बाद भी अगर यह ठीक ना हो तो तुरंत शिशु नेत्र विशेषज्ञ की राय लें।
Read More...

8 चिन्ह - शिशु में बाइपोलर डिसऑर्डर के ८ चिन्ह
बाइपोलर-डिसऑर्डर-(bipolar-disorder) 8 लक्षण जो बताएं की बच्चे में बाइपोलर डिसऑर्डर है। किसी बच्चे के व्यवहार को देखकर इस निष्कर्ष पर पहुंचना कि उस शिशु को बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder), गलत होगा। चिकित्सीय जांच के द्वारा ही एक विशेषज्ञ (psychiatrist) इस निष्कर्ष पर पहुंच सकता है कि बच्चे को बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) है या नहीं।
Read More...

बच्चों में माईग्रेन के लक्षण और घरेलु उपचार
बच्चों-में-माईग्रेन-के-लक्षण-और-घरेलु-उपचार बदलते परिवेश में जिस प्रकार से छोटे बच्चे भी माइग्रेन की चपेट में आ रहे हैं, यह जरूरी है कि आप भी इसके लक्षणों को जाने ताकि आप अपने बच्चों में माइग्रेन के लक्षणों को आसानी से पहचान सके और समय पर उनका इलाज हो सके।
Read More...

दातों के दर्द को करें 5 तरीकों से दूर
बच्चे-के-दातों-के-दर्द दांतों का दर्द बच्चों को बहुत परेशान कर देने वाला होता है। इसमें ना तो बच्चे ठीक से कुछ खा पाते हैं और ना ही किसी अन्य शारीरिक क्रिया में उनका मन लगता है। दांतों में दर्द की वजह से कभी कभी उनके चेहरे भी सूख जाते हैं। अगर शिशु के शरीर किसी अन्य हिस्से पर कोई चोट लगे तो आप उस पर मरहम लगा सकती हैं लेकिन दातों का दर्द ऐसा है कि जिसके लिए आप शिशु को न तो कोई दवाई दे सकती हैं और ना ही किसी स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसी वजह से बच्चों के दातों का इलाज करना बहुत ही चुनौती भरा काम है।
Read More...

39 TIPS - बोर्ड एग्जाम की तयारी में बच्चों की मदद इस तरह करें
बोर्ड-एग्जाम कुछ बातों का ख्याल रख आप अपने बच्चों की बोर्ड एग्जाम की तयारी में सहायता कर सकती हैं। बोर्ड एग्जाम के दौरान बच्चों पे पढाई का अतिरिक्त बोझ होता है और वे तनाव से भी गुजर रहे होते हैं। ऐसे में आप का support उन्हें आत्मविश्वास और उर्जा प्रदान करेगा। साथ ही घर पे उपयुक्त माहौल तयार कर आप अपने बच्चों की सफलता सुनिश्चित कर सकती हैं।
Read More...

गर्भावस्था में उल्टी और मतली आना (मॉर्निंग सिकनेस) - घरेलु नुस्खे
मॉर्निंग-सिकनेस गर्भावस्था के दौरान स्त्रियौं को सुबह के वक्त मिचली और उल्टी क्योँ आती है, ये कितने दिनो तक आएगी और इसपर काबू कैसे पाया जा सकता है और इसका घरेलु उपचार। गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं के शारीर में ईस्ट्रोजेन हॉर्मोन का स्तर बहुत बढ़ जाता है जिस वजह से उन्हें मिचली और उल्टी आती है।
Read More...

6 Month के शिशु को कितना अंडा देना चाहिए
शिशु-को-अंडा बाल रोग विशेषज्ञों के अनुसार, अगर शिशु को एलर्जी नहीं है, तो आप उसे 6 महीने की उम्र से ही अंडा खिला सकती हैं। अंडे की पिली जर्दी, विटामिन और मिनिरल का बेहतरीन स्रोत है। इससे शिशु को वासा और कोलेस्ट्रॉल, जो उसके विकास के लिए इस समय बहुत जरुरी है, भी मिलता है।
Read More...

शिशु को बुरी खांसी में दें ये खांसी की दवा
खांसी-की-दवा ठण्ड के मौसम में बच्चे कई बार बीमार पड़ते हैं। जैसे - जैसे ठण्ड बढ़ता है बच्चों को बहुत बुरी वाली खांसी का सामना भी करना पड़ जाता है। ऐसे मैं चार आसन तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चे को बहुत बुरी वाली खांसी में तुरंत आराम पहुंचा सकती हैं। शिशु को बहुत बुरी खांसी है तो आजमायें खांसी की दवा
Read More...

5 कारण स्तनपान के दौरान शिशु के रोने के
शिशु-क्योँ-रोता स्तनपान या बोतल से दूध पिने के दौरान शिशु बहुत से कारणों से रो सकता है। माँ होने के नाते यह आप की जिमेदारी हे की आप अपने बच्चे की तकलीफ को समझे और दूर करें। जानिए शिशु के रोने के पांच कारण और उन्हें दूर करने के तरीके।
Read More...

बच्चे के पीठ दर्द को नजर-अंदाज न करें
बच्चे-के-पीठ-दर्द पीट दर्द को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए| आज के दौर में सिर्फ बड़े ही नहीं बच्चों को भी पीठ दर्द का सामना करना पद रहा है| नाजुक सी नन्ही उम्र से ही बच्चों को अपने वजन से ज्यादा भारी बैग उठा के स्कूल जाना पड़ता है|
Read More...

बच्चों में संगति का बड़ा गहरा प्रभाव पड़ता है
संगति-का-प्रभाव संगती का बच्चों पे गहरा प्रभाव पड़ता है| बच्चे दोस्ती करना सीखते हैं, दोस्तों के साथ व्यहार करना सीखते हैं, क्या बात करना चाहिए और क्या नहीं ये सीखते हैं, आत्मसम्मान, अस्वीकार की स्थिति, स्कूल में किस तरह adjust करना और अपने भावनाओं पे कैसे काबू पाना है ये सीखते हैं| Peer relationships, peer interaction, children's development, Peer Influence the Behavior, Children's Socialization, Negative Effects, Social Skill Development, Cognitive Development, Child Behavior
Read More...

वेजिटेबल पुलाव बनाने की विधि - शिशु आहार
वेजिटेबल-पुलाव पुलाय एक ऐसा भारतीय आहार है जिसे त्योहारों पे पकाय जाता है और ये स्वस्थ के दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है| बच्चों के लिए तो यह विशेष लाभकारी है| इसमें ढेरों सब्जियां होती है और बच्चे बड़े मन से खाते हैं| Pulav शिशु आहार baby food|
Read More...

गाजर का प्यूरी - शिशु आहार - बनाने की विधि
गाजर-का-प्यूरी Beta carotene से भरपूर गाजर छोटे शिशु के लिए बहुत पौष्टिक है। बच्चे में ठोस आहार शुरू करते वक्त, गाजर का प्यूरी भी एक व्यंजन है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं। पढ़िए आसान step-by-step निर्देश जिनके मदद से आप घर पे बना सकते हैं बच्चों के लिए गाजर की प्यूरी - शिशु आहार। For Babies Between 4-6 Months
Read More...

7 माह के बच्चे का baby food chart और Indian Baby Food Recipe
7-month-के-बच्चे-का-baby-food 6 से 7 महीने के बच्चे में जरुरी नहीं की सारे दांत आये। ऐसे मैं बच्चों को ऐसी आहार दिए जाते हैं जो वो बिना दांत के ही आपने जबड़े से ही खा लें। 7 महीने के baby को ठोस आहार के साथ-साथ स्तनपान करना जारी रखें। अगर आप बच्चे को formula-milk दे रहें हैं तो देना जारी रखें। संतुलित आहार चार्ट
Read More...

नव भारत की नई सुबह (कविता)
नव-भारत-की-नई-सुबह युवा वर्ग की असीमित बिखरी शक्ति को संगठित कर उसे उचित मार्गदर्शन की जितनी आवश्यकता आज हैं , उतनी कभी नहीं थी। आज युवा वर्ग समाज की महत्वकांशा के तले इतना दब गया हैं , की दिग - भ्रमित हो गया हैं।
Read More...

इन्फ्लुएंजा वैक्सीन - Schedule और Side Effects - इन्फ्लुएंजा I, इन्फ्लुएंजा II, इन्फ्लुएंजा III
इन्फ्लुएंजा-वैक्सीन इन्फ्लुएंजा वैक्सीन (Influenza Vaccine in Hindi) - हिंदी, - इन्फ्लुएंजा का टीका - दवा, ड्रग, उसे, जानकारी, प्रयोग, फायदे, लाभ, उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स, समीक्षाएं, संयोजन, पारस्परिक क्रिया, सावधानिया तथा खुराक
Read More...

सेब और चावल से बना बेबी फ़ूड
बेबी-फ़ूड सेब और चावल के पौष्टिक गुणों से भर पूर यह शिशु आहार बच्चों को बहुत पसंद आता है। सेब में वो अधिकांश पोषक तत्त्व पाए जाते हैं जो आप के शिशु के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उसे स्वस्थ रहने में सहायक हैं।
Read More...

ठंड में बढ़ जाता है हाइपोथर्मिया का खतरा
हाइपोथर्मिया-hypothermia हाइपोथर्मिया होने पर बच्चे के शरीर का तापमान, अत्यधिक कम हो जाता है। हाईपोथर्मिया से पीड़ित वे बच्चे होते हैं, जो अत्यधिक कमज़ोर होते हैं। बच्चा यदि छोटा हैं तो उससे अपने गोद में लेकर ,कम्बल आदि में लपेटकर उससे गर्मी देने की कोशिश करें।
Read More...

चिकन पाक्स - छोटी माता या वेरिसेला का टिका और इसका उपचार
चिकन-पाक्स-का-टिका ज़्यादातर 1 से 10 साल की उम्र के बीच के बच्चे चिकन पॉक्स से ग्रसित होते है| चिकन पॉक्स से संक्रमित बच्चे के पूरे शरीर में फुंसियों जैसी चक्तियाँ विकसित होती हैं। यह दिखने में खसरे की बीमारी की तरह लगती है। बच्चे को इस बीमारी में खुजली करने का बहुत मन करता है, चिकन पॉक्स में खांसी और बहती नाक के लक्षण भी दिखाई देते हैं। यह एक छूत की बीमारी होती है इसीलिए संक्रमित बच्चों को घर में ही रखना चाहिए जबतक की पूरी तरह ठीक न हो जाये|
Read More...

बच्चों में टाइफाइड : लक्षण, कारण, बचाव और इलाज
बच्चों-में-टाइफाइड टाइफाइड जिसे मियादी बुखार भी कहा जाता है, जो एक निश्चित समय के लिए होता है यह किसी संक्रमित व्यक्ति के मल के माध्यम से दूषित वायु और जल से होता है। टाइफाइड से पीड़ित बच्चे में प्रतिदिन बुखार होता है, जो हर दिन कम होने की बजाय बढ़ता रहता है। बच्चो में टाइफाइड बुखार संक्रमित खाद्य पदार्थ और संक्रमित पानी से होता है।
Read More...

Copyright: Kidhealthcenter.com