Category: शिशु रोग

क्या कपड़े का मास्क ओमनी क्रोम से बचाने में सक्षम है - Can Cloth Masks Protect You Against Omicron?

By: Editorial Team | 10 min read

कोरोना महामारी के इस दौर से गुजरने के बाद अब तक करीब दर्जन भर मास्क आपके कमरे के दरवाजे पर टांगने होंगे। कह दीजिए कि यह बात सही नहीं है। और एक बात तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कम से कम एक बार आपके मन में यह सवाल तो जरूर आया होगा कि क्या कपड़े के बने यह मास्क आपको कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमनी क्रोम से बचा सकता है?

इस लेख में आपने जानेंगे कि कपड़ों से बनी यह मास्क आपको कोरोनावायरस से बचाने में कितने सक्षम है। तथा आपको इन्हें पहनकर कौन कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि आप अपने आप को कोरोना के संक्रमण से और ओमनी क्रोन  के संक्रमण से बचा सके। 

  1. कोरोनावायरस का वैरिएंट ओमनीक्रोन  अत्यधिक कॉन्टेजियस है।  
  2.  लेकिन क्या कपड़े का मास्क आपको ओमनी क्रोन  से बचा सकता है?  
  3.  मास्क जो बचाये ओमनी क्रोन से  
  4.  ओमनी क्रोन से बचाने में कौन सा मास्क सबसे  प्रभावी है  
  5.  N95 respirators  
  6.  KN95 respirators  
  7.   KF94 respirators  
  8.  बाजार में बिकने वाले जालि मास्क  

 

कोरोनावायरस का वैरिएंट ओमनीक्रोन  अत्यधिक कॉन्टेजियस है। 

डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार एक बात तो तय है कि चेहरे को ढकने वाली यह मास्क हमारे चारों तरफ वातावरण में मौजूद वायरस से हमें प्रभावी रूप से सुरक्षा प्रदान करती है। साथ ही संक्रमित व्यक्ति से यह वायरस को वातावरण में फैलने से रोकती है। इसीलिए अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको मास्क पहनना बहुत जरूरी है। और अगर आप संक्रमित तो आपको मास्क पहनना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है ताकि आपसे दूसरों को संक्रमण ना हो। 

लेकिन क्या कपड़े का मास्क आपको ओमनी क्रोन  से बचा सकता है?

कपड़े का बना मास्क  कॉटन या इसी तरह के मटेरियल से बना होता है। यह इतना सक्षम नहीं होता है कि वातावरण में मौजूद वायरस के कणों को आप तक पहुंचने को रोक सके। इस बात को जानना जरूरी है कि ओमनी क्रोन  साधारण कोरोनावायरस के मुकाबले कहीं ज्यादा  सक्षम है संक्रमण फैलाने में। 


स्वास्थ्य विशेषज्ञ अभी तक इस बात को पूरी तरह नहीं समझ पाए हैं की ओमनी क्रोन  संक्रमण फैलाने में इतना ज्यादा शक्तिशाली है। हां - लेकिन एक बात तो साफ है की यह अत्यधिक संक्रमण शील है और इससे बचाव बहुत बहुत दूर है। 

मास्क जो बचाये ओमनी क्रोन से 

ओमनी क्रोन से बचाव का सबसे बेहतरीन तरीका है कि हर वक्त मास्क पहना जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए। लेकिन इस बार एक बात का ध्यान और रखने की आवश्यकता है कि हम कौन सा मास्क पहनते हैं। क्योंकि कोई भी साधारण मास्क आपको ओमनी क्रोन से  बचा नहीं सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आप ऐसे मास्क का इस्तेमाल करें जो आपको सही मायने में कोरोनावायरस के इस वेरिएंट - ओमनी क्रोन  से प्रभावी रूप से बचा सके। 

ओमनी क्रोन से बचाने में कौन सा मास्क सबसे  प्रभावी है

अगर आप अपने आप को कोरोनावायरस से बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने कपड़े से बने मास्क का त्याग करना पड़ेगा और इसके बदले में ऐसे मास्क पहला पड़ेगा जो सच में आपको ओमनी क्रोम से बचा सके। आपको इस बात का भी ध्यान देना है कि जो मास्क आप पहने वह आपके चेहरे को अच्छी तरह से ढक सके। आपके चेहरे और मास्क के बीच में थोड़ा भी खाली जगह ना रहे जहां से संक्रमण के घुसने की कोई गुंजाइश हो। 

N95 respirators

यह एक विशेष प्रकार का मास्क है जिन्हें आपने आमतौर पर अस्पतालों में डॉक्टर तथा नर्सेज को पहने हुए देखा होगा। यह मास्क चेहरे को बहुत अच्छी तरह से ढक लेते हैं और इन्हें कई तरह से एडजस्ट किया जा सकता है। यह मास्क वायु  को बहुत अच्छी तरह फ़िल्टर  करते हैं। यह ९५% तक वायु में मौजूद संक्रमण को रोक देते हैं।

KN95 respirators

इस मास्क की भी संरचना इस तरह होती है कि या चेहरे को बहुत अच्छी तरह से ढक लेता है और संक्रमण को प्रभावी रूप से रोकता है। इसकी संरचना किस तरह होती है कि जल लाभ तथा चेहरे के ऊपर थोड़ा  उठा हुआ होता है।  इस वजह से इसे पहनकर सांस लेने में काफी सहूलियत होती है।  यह भी ९५% तक वायु में मौजूद संक्रमण को रोक देते हैं।

KF94 respirators

दिखने में और बनावट में यह मास्क बहुत हद तक KN95s की तरह है। , वायु में मौजूद संक्रमण को यह 94% तक रोकने में सक्षम होते हैं.

बाजार में बिकने वाले जालि मास्क 

आपको जानकर दुख होगा और ताजुब भी की बाजार में बिकने वाले करीब 60% मास्क  नकली है। इस बात की जानकारी हम आपको दे रहे हैं the Centers for Disease Control and Prevention (CDC)  के हवाले से। इसीलिए मास्क को खरीदने से पहले आपके लिए यह जरूरी है कि आप यह सुनिश्चित कर लें कि जो मास्क आप खरीदने वाले हैं वह भारत  सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। 


मान्यता प्राप्त होने के साथ-साथ यह भी जरूरी है कि जो मास्क आप पहने वह आपके चेहरे को ठीक तरह से ढक ले। 


जिस प्रकार से कोरोनावायरस का यह नया वेरिएंट -  ओमनी क्रोन अपने पांव  तेजी से पसार रहा है -  यह बहुत जरूरी हो गया है कि आप अपने आप को संक्रमण से बचाने का हर संभव प्रयास करें और इसके लिए जरूरी है पीजे मास्क आप अपने चेहरे को ढकने के लिए इस्तेमाल करें वह  संक्रमण रोकने में कारगर हो।

Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

शिशु-का-घुटनों-के-बल-चलने-के-फायेदे
शिशु-में-कब्ज-की-समस्या-और-घरेलु-उपचार
नवजात-शिशु-और-बच्चों-के-स्वस्थ-के-लिए-UHT-Milk
बच्चों-के-टेड़े-मेढे-दांत-crooked-teeth-remedy
अंगूठा-चूसने-से-शिशु-के-दांत-ख़राब
शिशु-के-दांतों-के-बीच-गैप-डायस्टेमा-कारण-और-उपचार
पराठे-से-शिशु-बीमार-ग्लूटेन-एलर्जी
बच्चे-सोते-हुए-अपने-दातों-को-क्योँ-पिसते-हैं---इलाज
कैल्शियम-से-भरपूर-आहार-जो-बनायें-बच्चों-को-मजबूत
मिसकैरेज---लक्षण,-कारण-और-बचाव
पोक्सो-एक्ट-POCSO
हाई-ब्लड-प्रेशर-इन-प्रेगनेंसी
क्या-12-महीने-के-शिशु-को-full-fat-UHT-milk-दिया-जा-सकता-है
UHT-Milk-शिशु-को-एक्जिमा-से-बचाता-है
क्या-UHT-Milk-ताजे-दूध-से-बेहतर-है
UTH-milk-को-कितने-दिनों-तक-सुरक्षित-रखा-जा-सकता-है
क्या-UHT-Milk-को-उबालने-की-आवश्यकता-है
शिशुओं-में-कब्ज-की-समस्या
बच्चों-में-सब्जियां-के-प्रति-रूचि-इस-तरह-जगाएं
बच्‍चों-में-दांत-काटने-की-आदत-को-दूर-करने-का-आसन-तरीका
बच्चों-के-दांत-टेढ़े-crooked-teeth-prevention
गर्भावस्था-में-खतरों-से-बचाए-ये-महत्वपूर्ण-विटामिन-और-सप्लीमेंट
सिजेरियन-की-वजह-से-मौत
जानलेवा-हो-सकता-है-गर्भावस्था-में-Vitamin-B12-का-ना-लेना
गर्भावस्था-में-Vitamin-E-ना-लेना-खतरनाक-हो-सकता-है-
गर्भावस्था-में-विटामिन-C-शिशु-के-लिए-घातक-हो-सकता-है
गर्भावस्था-में-Vitamin-A-की-कमी-के-खतरनाक-परिणाम-
गर्भावस्था-में-विटामिन-A-से-सम्बंधित-सावधानियां-और-खतरे
शिशु-कुपोषण
गर्भावस्था-में-Vitamin-D

Most Read

गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
बच्चे-का-वजन
टीकाकरण-चार्ट-2018
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
बच्चों-में-यूरिन
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-
कई-दिनों-से-जुकाम
खांसी-की-अचूक-दवा
बंद-नाक
balgam-wali-khansi-ka-desi-ilaj
sardi-jukam
सर्दी-जुकाम-की-दवा
बच्चे-की-भूख-बढ़ाने-के-घरेलू-नुस्खे

Other Articles

बच्चों के दांत टेढ़े होने से कैसे बचाएँ
बच्चों-के-दांत-टेढ़े-crooked-teeth-prevention आप पाएंगे कि अधिकांश बच्चों के दांत ठेडे मेढे होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चे अपने दांतो का ख्याल बड़ों की तरह नहीं रखते हैं। दिनभर कुछ ना कुछ खाते रहते हैं जिससे उनके दांत कभी साफ नहीं रहते हैं। लेकिन अगर आप अपने बच्चों यह दातों का थोड़ा ख्याल रखें तो आप उनके दातों को टेढ़े (crooked teeth) होने से बचा सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको अपने बच्चों के दातों से संबंधित कौन-कौन सी बातों का ख्याल रखना है, और अपने बच्चों को किन बातों की शिक्षा देनी है जिससे वे खुद भी अपने दांतो का ख्याल रख सके।
Read More...

UHT milk को कितने दिनों तक सुरक्षित रखा जा सकता है?
UTH-milk-को-कितने-दिनों-तक-सुरक्षित-रखा-जा-सकता-है UHT milk को अगर ना खोला कए तो यह साधारण कमरे के तापमान पे छेह महीनो तक सुरक्षित रहता है। यह इतने दिनों तक इस लिए सुरक्षित रह पता है क्योंकि इसे 135ºC (275°F) तापमान पे 2 से 4 सेकंड तक रखा जाता है जिससे की इसमें मौजूद सभी प्रकार के हानिकारक जीवाणु पूरी तरह से नष्ट हो जाते हैं। फिर इन्हें इस तरह से एक विशेष प्रकार पे पैकिंग में पैक किया जाता है जिससे की दुबारा किसी भी तरह से कोई जीवाणु अंदर प्रवेश नहीं कर पाए। इसी वजह से अगर आप इसे ना खोले तो यह छेह महीनो तक भी सुरक्षित रहता है।
Read More...

कहीं आपका शिशु भी बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रसित तो नहीं
शिशु-में-बाइपोलर-डिसऑर्डर हर 100 में से एक शिशु बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) विकार से प्रभावित होता है। बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) से पीड़ित शिशु में आप दो प्रकार का व्यवहार पाएंगे एक अत्यधिक आत्मविश्वासी वाला और दूसरा अत्यधिक हताश की स्थिति वाला।
Read More...

बाइपोलर डिसऑर्डर (Bipolar Disorder) के शिकार बच्चे - लक्षण और इलाज
क्या-बच्चे-बाइपोलर-डिसऑर्डर-(Bipolar-Disorder)- केवल बड़े ही नहीं वरन बच्चों को भी बाइपोलर डिसऑर्डर (Bipolar Disorder) के शिकार हो सकते हैं। इस मानसिक अवस्था का जितनी देरी इस इलाज होगा, शिशु को उतना ज्यादा मानसिक रूप से नुक्सान पहुंचेगा। शिशु के प्रारंभिक जीवन काल में उचित इलाज के दुवारा उसे बहुत हद तक पूर्ण रूप से ठीक किया जा सकता है। इसके लिए जरुरी है की समय रहते शिशु में बाइपोलर डिसऑर्डर (Bipolar Disorder) के लक्षणों की पहचान की जा सके।
Read More...

डिस्लेक्सिया (Dyslexia) - बच्चों में बढ़ता प्रकोप – लक्षण कारण और इलाज
डिस्लेक्सिया-Dyslexia डिस्लेक्सिया (Dyslexia) से प्रभावित बच्चों को पढाई में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है। ये बच्चे देर से बोलना शुरू करते हैं। डिस्लेक्सिया (Dyslexia) के लक्षणों का इलाज प्रभावी तरीके से किया जा सकता है। इसके लिए बच्चों पे ध्यान देने की ज़रुरत है। उन्हें डांटे नहीं वरन प्यार से सिखाएं और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश करें।
Read More...

5 आसान बंद नाक और जुकाम के घरेलू उपाय
जुकाम-के-घरेलू-उपाय शिशु में जुखाम और फ्लू का कारण है विषाणु (virus) का संक्रमण। इसका मतलब शिशु को एंटीबायोटिक देने का कोई फायदा नहीं है। शिशु में सर्दी, जुखाम और फ्लू के लक्षणों में आप अपने बच्चे का इलाज घर पे ही कर सकती हैं। सर्दी, जुखाम और फ्लू के इन लक्षणों में अपने बच्चे को डॉक्टर को दिखाएं।
Read More...

बंद नाक में शिशु को सुलाने का आसन तरीका (khansi ka ilaj)
khansi-ka-ilaj शिशु को सर्दी और जुकाम (sardi jukam) दो कारणों से ही होती है। या तो ठण्ड लगने के कारण या फिर विषाणु (virus) के संक्रमण के कारण। अगर आप के शिशु का जुकाम कई दिनों से है तो आप को अपने बच्चे को डॉक्टर को दिखाना चाहिए। कुछ घरेलु उपचार (khasi ki dawa) की सहायता से आप अपने शिशु की सर्दी, खांसी और जुकाम को ठीक कर सकती हैं। अगर आप के शिशु को खांसी है तो भी घरेलु उपचार (खांसी की अचूक दवा) की सहायता से आप का शिशु पूरी रात आरामदायक नींद सो सकेगा और यह कफ निकालने के उपाय भी है - gharelu upchar in hindi
Read More...

शिशु को 15-18 महीने की उम्र में लगाये जाने वाले टीके
15-18-महीने-पे-टीका शिशु को 15-18 महीने की उम्र में कौन कौन से टिके लगाए जाने चाहिए - इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी यहां प्राप्त करें। ये टिके आप के शिशु को मम्प्स, खसरा, रूबेला से बचाएंगे। सरकारी स्वस्थ शिशु केंद्रों पे ये टिके सरकार दुवारा मुफ्त में लगाये जाते हैं - ताकि हर नागरिक का बच्चा स्वस्थ रह सके।
Read More...

शिशु के जन्म के 24 hours के अन्दर दिए जाने वाले टीके - Quick Guide
टीकाकरण-Guide शिशु के जन्म के तुरंत बाद कौन कौन से टीके उसे आवश्यक रूप से लगा देने चाहिए - इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी येहाँ प्राप्त करें - complete guide।
Read More...

बच्चों को Ambroxol Hydrochloride देना है खतरनाक!
Ambroxol-Hydrochloride Ambroxol Hydrochloride - सर्दी में शिशु को दिया जाने वाला एक आम दावा है। मगर इस दावा के कुछ घम्भीर (side effects) भी हैं। जानिए की कब Ambroxol Hydrochloride को देना हो सकता है खतरनाक।
Read More...

बच्चे को हिचकी से छुटकारा दिलाएं 2 मिनट में
बच्चों-के-हिचकी बच्चों के हिचकी का कारण और निवारण - स्तनपान या बोतल से दूध पिलाने के बाद आप के बच्चे को हिचकी आ सकती है। यह होता है एसिड रिफ्लक्स (acid reflux) की वजह से। नवजात बच्चे का पेट तो छोटा सा होता है। अत्यधिक भूख लगने के कारण शिशु इतना दूध पी लेते है की उसका छोटा सा पेट तन (फ़ैल) जाता है और उसे हिचकी आने लगती है।
Read More...

भारत के पांच सबसे महंगे स्कूल
India-expensive-school अगर आप भी अपने लाडले को भारत के सबसे बेहतरीन बोडिंग स्कूलो में पढ़ने के लिए भेजने का मन बना रहे हैं तो निचे दिए बोडिंग स्कूलो की सूचि को अवश्य देखें| आपका बच्चा बड़ा हो कर अपनी जिंदगी में ना केवल एक सफल व्यक्ति बनेगा बल्कि उसे शिक्षा के साथ इन बोडिंग स्कूलो से मिलगे ढेरों खुशनुमा यादें|
Read More...

बच्चे के लिए बनाये होममेड शिशु आहार (baby food)
homemade-baby-food बाजार में उपलब्ध शिशु आहार (baby food) बहुत हद तक नई माताओं के लिए समय बचाने का काम करता है| मगर घर के बने शिशु आहार का कोई तुलना नहीं| बच्चों के लिए घर का बना शिशु आहार सर्वोत्तम है| पौष्टिक गुणों से भरपूर, यह बच्चों के लिए बेहद सुरक्षित है और बढ़ते बच्चे के लिए जो भी पौष्टिक तत्वों की आवश्यकता होती है, वो सब घर का बना शिशु आहार प्रदान करता है|
Read More...

चावल का शिशु आहार - बनाने की विधि
चावल-का-शिशु-आहार चावल उन आहारों में से एक है जिसे शिशु को ठोस आहार शुरू करते वक्त दिया जाता है क्योँकि चावल से किसी भी प्रकार का एलेर्जी नहीं होता है और ये आसानी से पच भी जाता है| इसे पचाने के लिए पेट को बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है| यह एक शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है|
Read More...

हरे मटर की प्यूरी बनाने की विधि - शिशु आहार
मटर-की-प्यूरी फाइबर और पौष्टिक तत्वों से युक्त, मटर की प्यूरी एक बेहतरीन शिशु आहार है छोटे बच्चे को साजियां खिलने का| Step-by-step instructions की सहायता से जानिए की किस तरह आप ताज़े हरे मटर या frozen peas से अपने आँखों के तारे के लिए पौष्टिक मटर की प्यूरी कैसे त्यार कर सकते हैं|
Read More...

बच्चों में पीलिये के लक्षण पहचाने - झट से
Jaundice-in-newborn-in-hindi Jaundice in newborn: Causes, Symptoms, and Treatments - जिन बच्चों को पीलिया या जॉन्डिस होता है उनके शरीर, चेहरे और आँखों का रंग पीला पड़ जाता है। पीलिया के कारण बच्चे को केर्निकेटरस नामक बीमारी हो सकती है। यह बीमारी बच्चे के मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा सकता है।
Read More...

2 साल के बच्चे का शाकाहारी आहार सारणी - baby food chart और Recipe
शाकाहारी-baby-food-chart दो साल के बच्चे के लिए शाकाहारी आहार सारणी (vegetarian Indian food chart) जिसे आप आसानी से घर पर बना सकती हैं। अगर आप सोच रही हैं की दो साल के बच्चे को baby food में क्या vegetarian Indian food, तो समझिये की यह लेख आप के लिए ही है। संतुलित आहार चार्ट
Read More...

7 माह के बच्चे का baby food chart और Indian Baby Food Recipe
7-month-के-बच्चे-का-baby-food 6 से 7 महीने के बच्चे में जरुरी नहीं की सारे दांत आये। ऐसे मैं बच्चों को ऐसी आहार दिए जाते हैं जो वो बिना दांत के ही आपने जबड़े से ही खा लें। 7 महीने के baby को ठोस आहार के साथ-साथ स्तनपान करना जारी रखें। अगर आप बच्चे को formula-milk दे रहें हैं तो देना जारी रखें। संतुलित आहार चार्ट
Read More...

3 साल तक के बच्चे का baby food chart
3-years-baby-food-chart-in-Hindi अक्सर माताओं के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण रहता है की बच्चो को क्या दें की उनले बढ़ते शरीर को पोषक तत्वों की उचित खुराक मिल सके। कोई भी नया भोजन जब आप पहली बार बच्चे को देते हैं तो वो नखड़े कर सकता है। ऐसे मैं यह - 3 साल तक के बच्चे का baby food chart आप की मदद करेगा। संतुलित आहार चार्ट
Read More...

बच्चों में गर्मियों की आम बीमारियां
गर्मियों-की-बीमारियां गर्मियों की आम बीमारियां जैसे की बुखार, खांसी, घमोरी और जुखाम अक्सर बच्चो को पीड़ित कर देती हैं। साधारण लगने वाली ये मौसमी बीमारियां जान लेवा भी हो सकती हैं। जैसे की डिहाइड्रेशन, अगर समय रहते बच्चे का उपचार नहीं किया गया तो देखते देखते बच्चे की जान तक जा सकती है।
Read More...

Copyright: Kidhealthcenter.com