Category: शिशु रोग

ADHD से प्रभावित बच्चों को बनाये SMART इस तरह

By: Miss Vandana | 7 min read

ADHD से प्रभावित बच्चे को ध्यान केन्द्रित करने या नियमों का पालन करने में समस्या होती है। उन्हें डांटे नहीं। ये अपने असहज सवभाव को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं जैसे की एक कमरे से दुसरे कमरे में बिना वजह दौड़ना, वार्तालाप के दौरान बीच-बीच में बात काटना, आदि। लेकिन थोड़े समझ के साथ आप एडीएचडी (ADHD) से पीड़ित बच्चों को व्याहारिक तौर पे बेहतर बना सकती हैं।

ADHD

एडीएचडी (ADHD) शिशु के लिए समस्या भी है और वरदान भी। एडीएचडी (ADHD)  बच्चे में उर्जा का भंडार होता है। यही वजह है की वे अपनी उर्जा को किसी एक दिशा में केन्द्रित नहीं कर पाते हैं। 

मगर, सही मार्गदर्शन में एडीएचडी (ADHD) से पीड़ित बच्चा अपने जीवन में बहुत अधिक सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

आप को ताजुब होगा यह जान कर के की बहुत से ख्याति प्राप्त और अत्याधिक सफल उधमी कभी बचपन में एडीएचडी (ADHD) से पीड़ित थे। 

अपने बच्चे को आप एडीएचडी (ADHD) की वजह से उसके असजः सवभाव के लिए डांटे नहीं। धर्य से और कुछ TIPS की सहायता से आप अपने बच्चे में सुधर ला सकती हैं। इन टिप्स को पढने के लिए आप को इस लेख को अंत तक पढना पड़ेगा। 

ADHD-KId

यह पता लगा पाना की बच्चे को एडीएचडी (ADHD) है, आसन काम नहीं है।

ऐसा इसलिए क्यूंकि अधिकांश बच्चों में इसके लक्षण देखे जा सकते हैं। इसका मतलब यह नहीं की सबको एडीएचडी (ADHD) हो। 

उदाहरण के लिए बचपन में सभी बच्चे चंचल होते हैं और उन्हें ध्यान केन्द्रित करने में दिक्कत होती है। 

लेकिन तीन साल की उम्र पार करने के बाद भी अगर आप के बच्चे को आप की बात पे ध्यान देने में दिक्कत हो, तो, ये एडीएचडी (ADHD) के लक्षण हो सकते हैं। लेकिन बिना डोक्टर से संपर्क किये आप इस नतीजे पे नहीं पहुँच सकती हैं। क्यूंकि अक्सर बच्चों का सवभाव ही ऐसा होता है। 

इस लेख में हम आप को बताएँगे की आप अपने बच्चे में एडीएचडी (ADHD) के लक्षणों को कैसे पहचान सकती हैं और अगर आप के बच्चे को एडीएचडी (ADHD) है तो आप अपने बच्चे के लिए क्या कर सकती हैं ताकि वो पढाई और सामाजिक क्षेत्र में दुसरे बच्चों के साथ मुकाबला कर सके। 

इस लेख में आप पढ़ेंगी:

  1. एडीएचडी - Introduction
  2. एडीएचडी के लक्षणों को पहचान
  3. एडीएचडी का प्रभाव कब समाप्त होता है
  4. एडीएचडी से शिशु को होने वाली समस्या
  5. एडीएचडी (ADHD) के लक्षण
  6. अनअवधान या लापरवाही या इनअटेन्टिव (Inattention)
  7. अतिक्रिया शीलता (Hyperactivity)
  8. आवेग शीलता (Impulsivity)
  9. एडीएचडी के दुष्परिणाम
  10. एडीएचडी बच्चों को संभालना

एडीएचडी (ADHD) - Introduction

एडीएचडी (ADHD) सवभाव या व्यहार से सम्बंधित विकारों का समूह है। इसे हम विकारों का समूह इस लिए कहते हैं क्यूंकि इसमें बच्चे को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे की बच्चे को ध्यान केन्द्रित करने में दिक्कत आती है - inattentiveness, बहुत ज्यादा क्रियाशील रहता है - hyperactive और उसमे आवेग में आ कर काम करने के गुण होते हैं - impulsiveness। 

एडीएचडी (ADHD) के लक्षणों को पहचान 

बच्चे में एडीएचडी (ADHD) के लक्षण छोटे उम्र से ही दिखने लगते हैं। लेकिन जैसे - जैसे बच्चा बड़ा होता है उसमे ये लक्षण और ज्यादा उभर कर सामने आते हैं। उदहारण के लिए आप बच्चे में एडीएचडी (ADHD) के लक्षणों को ज्यादा बेहतर तरीके से तब पहचान सकती हैं जब वो स्कूल जाना शुरू करता है। 

शिशु में एडीएचडी (ADHD) के अधिकांश मामले 6 से 12 साल के उम्र में सामने आते हैं। 

एडीएचडी (ADHD) का प्रभाव कब समाप्त होता है

एडीएचडी (ADHD) के लक्षणों में उम्र से साथ सुधर होता जाता है। लेकिन फिर भी जिन बच्चों में बचपन में एडीएचडी (ADHD) ले लक्षण सामने आते हैं, उनमें व्यस्क होने पे भी एडीएचडी (ADHD) के लक्षणों का कुछ प्रभाव देखा जा सकता है। यानी की उम्र के साथ एडीएचडी (ADHD) के लक्षणों में सुधार तो होता है लेकिन यह पूरी तरह से समाप्त नहीं होता। 

जिन व्यक्तियौं में एडीएचडी (ADHD) के लक्षण होते हैं, उनमे और दुसरे भी जटिलताएं देखने को मिल सकती है। जैसे की ऐसे व्यक्तियौं को सोने में परिशानी होती है, और ये anxiety के भी शिकार पाए जाते हैं। 

एडीएचडी (ADHD) से शिशु को होने वाली समस्या 

एडीएचडी (ADHD) बच्चों में होने वाला  एक बहुत ही सामान्य  विकार है , जो किशोर अवस्था से लेकर वयस्का अवस्था तक भी लगातार बना रह सकता है। ऐसे बच्चे किसी विषय पर देर तक ध्यान केंद्रित नहीं कर पते हैं,  जल्द आवेग में आ जाते हैं, और इनमें अति क्रिया शीलता के लक्षण पाए जाते हैं।

वर्तमान समय में एडीएचडी की पहचान एक ऐसे विकार के रूप में हुई है , जो बच्चे के व्यवहारात्मक ,संवेगात्मक, शैक्षणिक और संज्ञानात्मक पक्षों को प्रभावित करता है। 

साधारण भाषा में इसका मतलब इतना हुआ की अगर आप का बच्चा एडीएचडी (ADHD) की समस्या से पीड़ित है तो उसे स्कूल में पढाई के वक्त ध्यान केन्द्रित करने में मुश्किलें आएगी। यह समस्या उसके व्यहार को भी प्रभावित करेगी। उदहारण के तौर पे उसे कहीं एक जगह बैठ के काम करने में दिकेतें होंगी। किसी काम को शुरू करते ही बोर हो जायेगा। 

adhd-child

ऐसे बच्चे बहुत क्रियाशील होते हैं। माँ-बाप अगर चाहें तो थोड़ी सी सूझ-बूझ के साथ आप अपने बच्चे की इस असीमित उर्जा को सही दिशा दे सकती हैं। 

एडीएचडी (ADHD) के लक्षण

एडीएचडी (ADHD) से प्रभावित बच्चों को आप निचे दिए लक्षणों से पहचान सकते हैं। इन लक्षणों के बारे में हम आगे विस्तार से बात करेंगे। 

  1. अनअवधान या लापरवाही या इनअटेन्टिव (ध्यान नहीं देना) - Inattention
  2. अतिक्रिया शीलता (बहुत ज्यादा एक्टिव रहना) - Hyperactivity
  3. आवेग शीलता (आवेग में आ कर काम करना) - Impulsivity

जिन बच्चों को एडीएचडी (ADHD) होता है, उनमें आप ऊपर दिए कोई भी लक्षण देख सकते हैं। कुछ बच्चों में तो आप को ऊपर दिए सभी लक्षण देखने को मिल सकते हैं। 

अनअवधान या लापरवाही या इनअटेन्टिव (Inattention)

शिशु में यह लक्षण आप तब तक नहीं देख पाएंगे जब तक की आप का बच्चा स्कूल ना जाने लगे। बड़े बच्चों में एडीएचडी (ADHD) के इस लक्षण को आसानी से पहचाना जा सकता है। विशेष कर सामाजिक परिस्थितियौं में। 

बच्चा बहुत शिथिलता से बर्ताव कर सकता है, जैसे की वो अपने होमवर्क या दुसरे कामो को नहीं करता, या एक काम को बीच में छोड़ कर दुसरे काम में हाथ डाल देता है और फिर उसे भी बीच में छोड़ कर किसी दुसरे काम में हाथ डाल देता है। 

  • आसानी से ध्यान भटकना
    ADHD से प्रभावित शिशु का ध्यान आसानी से भटक जाता है। इन बच्चों को ध्यान केन्द्रित करने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है।  

  • एक काम करते करते दूसरा काम शुरू कर देना
    यह बहुत ही विशेष प्रकार का लक्षण इन बच्चों में देखने को मिलता है। ये बच्चे एक काम को करते करते आचानक से उसे बीच में अधुरा छोड़ कर दुसरे काम में हाथ डाल देते हैं। बहुत जल्दी किसी काम से इनका मन हट जाता है।  some ADHD child are day dreamers

  • एकाग्र चित नहीं हो पाना
    धयन केन्द्रित कर पाना इन बच्चों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। स्कूल में टीचर जो पढ़ा  रही होती है उस पे ये बच्चे ध्यान नहीं लगा पाते है। इस वजह से ये बच्चे स्कूल में जो पढाया जाता है उसे समझ नहीं पाते हैं - जिसका नतीजा ये होता है की ये बच्चे पढाई में दुसरे बच्चों की तुलना में कमजोर रहते हैं। इन बच्चों पे दुसरे बच्चों की तुलना में पढाई के वक्त ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है। ऐसे बच्चों को पढ़ाने का सबसे बेहतरीन तरीका ये है की इन्हें कई माध्यम से पढाया जाये जैसे की कहानियौं के दुवारा, विडियो, ऑडियो के दुवारा और खेल के माध्यम से भी। 

  • दैनिक या रोज मर्रा के कामों को भूलना
    ध्यान केन्द्रित ना कर पाने की वजह से कई बार ये बच्चे दैनिक या रोज मर्रा के कामों को करना भूल जाते हैं। उदहारण के लिए बाल बनाना, मुह धोना या नाश्ता करना। ये बच्चे अक्सर होमवर्क भी करना भूल जाते हैं। 

  • कामों को व्यवस्थित ढगं से न कर पाना
    चूँकि इन बच्चों का मन बहुत जल्दी एक काम से भटक जाता है, ये बच्चे किसी भी काम को व्यस्थित ढंग से कर पाने में परेशानी महसूस करते हैं। अंत में होता ये है की ये स्कूल का कोई भी काम पूरा नहीं कर पाते हैं। 

  • मन पसंद  कार्य करते हुए कुछ मिनटों में बोर हो जाना
    इन बच्चों की सबसे बड़ी कमजोरी है ध्यान केन्द्रित ना कर पाना और बेहद जल्दी बोर हो जाना, इसी वजह से ये बच्चे अपने पसंदीदा काम को भी करते - करते बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं। 

  • गृह कार्यों व अन्य कार्यों को समय पर पूरा न कर पाना
    किसी भी काम को व्यवस्थित तरीके से कर पाने में असफल और बहुत जल्दी किसी एक काम से ध्यान भटक जाने के कारण इन बच्चों को अपना होमवर्क यानी गृह कार्यों  को पूरा कर पाने में काफी दिकतों का सामना करना पड़ता है।  

अतिक्रिया शीलता (Hyperactivity)

शिशु में यह लक्षण आप उसके स्कूल जाने से पहले ही देख सकेंगे। ऐसे बच्चे बहुत नटखट होते हैं। आप इन्हें एक जगह पे शांति से कभी बैठा नहीं पाएंगे। देखने पे ऐसा प्रतीत होता है जैसे की इनमें उर्जा का भंडार है। ये बच्चे जैसे ही बोलना सीखते हैं, खूब बोलते हैं। इनकी बातों को सुन कर बड़े-बड़े ताजुब करते हैं। ये बच्चे हर वक्त कूदते, दौड़ते रहते हैं। इन बच्चों को चोट भी इसी वजह से खूब लगता है। इन बच्चों में अतिक्रिया शीलता (Hyperactivity) से सम्बंधित सभी लक्षण निचे दिए गए हैं। इन लक्षणों को देख कर आप आसानी से एडीएचडी (ADHD) से प्रभावित बच्चों को पहचान सकेंगी। 

  • अपनी सीट पर लगातार हिलते - डुलते रहना।
  • बिना रुके लगातार व अधिक बोलते रहना।
  • खाना खाते समय या स्कूल में बिना हिले - डुले बैठने में समस्या होना।
  • लगातार यहाँ - वहां घूमना।
  • शांति के साथ कार्य करने में समस्या आना।

आवेग शीलता (Impulsivity)

इन बच्चों का सवभाव बहुत आवेग भरा होता है। इनमें सब्र और इंतज़ार का कोई भी गुण नहीं होता है। इनसे अगर आप कोई सवाल पूछे, तो ये आप की बात ख़त्म होने से पहले ही उत्तर दे देते हैं। कई बार तो ये सवाल पूरा सुनने से पहले ही जवाब दे देते हैं। इन बच्चों में धर्य की बहुत कमी रहती है। आप इन में निचे दिए गुण देख सकते हैं: 

  • बहुत अधीर होते हैं।
  • प्रश्नों से पहले उत्तर देना।
  • दूसरों की बात - चीत को बीच में रोकना।
  • अपनी  भावनाओं को खुल कर अभिव्यक्त करना।
  • बिना सोचे समझे कोई काम करना।
  • खेल में अपनी बारी की प्रतीक्षा करने में समस्या होना।

एडीएचडी (ADHD) के दुष्परिणाम

एडीएचडी (ADHD) बच्चा अपने जीवन में बहुत अधिक सफलता प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए उनकी उचित तरीके से पहचान और उपचार करना बहुत जरुरी हैं  अन्यथा बड़े होने पे उनमें निम्नलिखित दुष्परिणाम देखने को मिलते है  -

  • विद्यालय के काम को समय पे पुर नहीं कर पाना या करना भूल जाना 
  • शिशु विषाद यानी उदासी की स्थिति में रहता है 
  • उसे सम्बन्ध बनाने में समस्या होती है 
  • नौकरी ढूंढने में और उसे जारी रखने में समस्या
  • आपराधिक व्यवहार

एडीएचडी (ADHD) बच्चों को संभालना

एडीएचडी  (ADHD) बच्चों के भविष्य की सफलता और खुशहाली के लिए माता - पिता, यानी की आपको  निम्नलिखित बातों को समझना बहुत ज़रूरी है।

  • बच्चों के प्रति सकारात्मक रूख बनाए रखिये
    आप को हमेशा अपने बच्चे की शक्ति , लक्ष्य और रूचि को देखते हुए उनके एडीएचडी  (ADHD) से सम्बंधित लक्षणों को कम करनी की कोशिश करनी चाहिये। जैसे अगर बच्चा हमेशा घूमता रहता है तो उसे योगा , डांस क्लास , मार्शल आर्ट आदि कार्यों को करने के लिए प्रेरित करिए।

  • बच्चे के लिए निश्चित दिनचर्या स्थापित कीजिये 
    बच्चे को सभी काम समय से करने के लिए प्रेरित करें। शुरू शुरू में आप को बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। लेकिन एक बार जब आप का बच्चा एक निश्चित दिनचर्या में ढल जाता है तब आप के लिए सबकुछ आसन हो जाता है। इसलिए क्यूंकि दिन भर के काम के लिए उसे ध्यान केन्द्रित करने की जरुरत नहीं है। अब यह उसकी आदत बन चुकी है और वो बिना-सोचे समझे अपनी निश्चित दिनचर्या का पालन करेगा। वो समय पे सुबह उठ कर स्नान करेगा, नाश्ता करेगा, स्कूल के लिए तयार होगा, स्कूल के बाद निश्चित समय पे हर दिन होमवर्क (home-work) के लिए बैठेगा। 

  • बच्चे के लिए जीवन सरल और व्यस्थित बनाइये  
    एडीएचडी  (ADHD) बच्चों को निर्देशों का पालन करने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है। ये उनके नियंत्रण से बहार है। अब इसके लिए शिशु को डांटना उचित नहीं है। आप को कोशिश यह करना चाहिए की आप का निर्देश इतना सरल हो की आप का बच्चा उसे समझ सके। आप का बच्चा यह भी समझ सके की आप उससे क्या उपेक्षा कर रही हैं। इसके बाद भी अगर आप का बच्चा आप की बात को अनसुना कर दे तो आप नाराज ना हों। आप को बहुत धर्य का सामना करना पड़ेगा। लेकिन अगर आप अपने बच्चे को डांटेगी तो वो आप की बात को बिलकुल समझने की कोशिश नहीं करेगा। ये बच्चे बहुत भावुक भी होते हैं। इन बच्चों को नियंत्रित करने का सबसे आसन काम है की इनके जीवन को सरल और व्यस्थित बनाया जाये। हर दिन अपने बच्चे में कुछ अच्छा खोजिये और उसे उसके लिए प्रोत्साहन दीजिये।  ADHD बच्चे में कुछ अच्छा खोजिये और उसे उसके लिए प्रोत्साहन दीजिये

  • सोने और मूवमेंट के लिए प्रोत्साहित करें  
    ये बच्चे उर्जा का भंडार होते हैं। इसीलिए आप को इनके लिए ऐसे खेलों का चयन करना चाहिए जिससे इनकी खूब शारीरिक क्रियाएँ हों। खेल का चुनाव करते वक्त आप को इस बात का भी ध्यान रखना है की खेल ऐसा हो जो उसके आत्मासम्मान को बढ़ावा दे। आप इसमें उसकी सहायता कर  सकती हैं। एडीएचडी (ADHD) बच्चों को आउटडोर गेम खेलने के लिए ज्यादा प्रोत्साहित करें। इससे उनकी अच्छी कसरत भी हो जाएगी और उन्हें रात को नींद भी आएगी। चूँकि ये बच्चे बहुत उर्जावान होते हैं, अगर इनकी उर्जा का इस्तेमाल नहीं हुआ तो इन्हें रात को समय पे नींद नहीं आएगी और ये बहुत देर रात तक जगे रहेंगे। 

  • सामाजिक कौशलों पर ध्यान देना
    एडीएचडी (ADHD) बच्चों को दोस्त बनाने में बहुत परेशानी होती है। आप अपने बच्चे के लिए उपयुक्त माहौल बना सकती हैं जिस में उसे दुसरे बच्चों से दोस्ती करने में आसानी हो। इस तरह उनमें सामाजिक कौशलों के गुणों का विकास होगा और उनका आत्मविश्वास भी बढेगा।

  • बच्चें के स्कूल से संपर्क करना
    आप को बच्चे के स्कूल से लगातार संपर्क बने रखना चाहिये और मिलकर बच्चे के उत्साह को बढ़ाना चाहिये।

  • होमवर्क में सहायता
    बच्चे का होमवर्क करने में उसकी हमेशा सहायता करें जिससे वह अपना काम आसानी से कर सके।

Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

खांसी-की-अचूक-दवा
jukam-ki-dawa
जुकाम-के-घरेलू-उपाय
बंद-नाक
khasi-ki-dawa
कई-दिनों-से-जुकाम
बच्चों-की-नाक-बंद-होना
शिशु-सर्दी
Best-Baby-Carriers
शिशु-को-खासी
शिशु-खांसी-के-लिए-घर-उपचार
शिशु-बुखार
1-साल-के-बच्चे-का-आदर्श-वजन-और-लम्बाई
नवजात-शिशु-वजन
बच्चों-का-BMI
शिशु-की-लम्बाई
शिशु-का-वजन-घटना
नवजात-शिशु-का-BMI
6-महीने-के-शिशु-का-वजन
शिशु-का-वजन-बढ़ाये-देशी-घी
शिशु-को-अंडा
शिशु-को-देशी-घी
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
देसी-घी
BMI-Calculator
नवजात-शिशु-का-Infant-Growth-Percentile-Calculator
लड़की-का-आदर्श-वजन-और-लम्बाई
गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
4-महीने-के-शिशु-का-वजन
ठोस-आहार

Most Read

गर्भ-में-लड़का-होने-के-लक्षण-इन-हिंदी
बच्चे-का-वजन
टीकाकरण-चार्ट-2018
शिशु-का-वजन-बढ़ाएं
बच्चों-में-यूरिन
बच्चों-को-गोरा-करने-का-तरीका-
कई-दिनों-से-जुकाम
खांसी-की-अचूक-दवा
बंद-नाक
balgam-wali-khansi-ka-desi-ilaj
sardi-jukam
सर्दी-जुकाम-की-दवा
बच्चे-की-भूख-बढ़ाने-के-घरेलू-नुस्खे

Other Articles

मिसकैरेज क्यों होता है? लक्षण, कारण और बचाव
मिसकैरेज---लक्षण,-कारण-और-बचाव मुख्यता दस कारणों से मिसकैरेज (गर्भपात) होता है। अगर इनसे बच गए तो मिसकैरेज नहीं होगा। जाने की मिसकैरेज से बचाव के लिए आप को क्या करना और क्या खाना चाहिए। यह भी जाने की मिसकैरेज के बाद फिर से सुरक्षित गर्भधारण करने के लिए आप को क्या करना चाहिए और मिसकैरेज के बाद गर्भधारण कितना सुरक्षित है?
Read More...

शिशु का घुटनों के बल चलने के फायेदे
शिशु-का-घुटनों-के-बल-चलने-के-फायेदे आपके मन में यह सवाल आया होगा कि क्या शिशु का घुटने के बल चलने का कोई फायदा है? पैरों पर चलने से पहले बच्चों का घुटनों के बल चलना, प्राकृतिक का एक नियम है क्योंकि इससे शिशु के शारीर को अनेक प्रकार के स्वस्थ लाभ मिलते हैं जो उसके शारीरिक, मानसिक और संवेगात्मक विकास के लिए बहुत जरूरी है।
Read More...

10 Signs: बच्चों में पोषक तत्वों की कमी के 10 लक्षण
बच्चों-में-पोषक-तत्वों-की-कमी-के-10-लक्षण बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में पोषण का बहुत बड़ा योगदान है। बच्चों को हर दिन सही मात्र में पोषण ना मिले तो उन्हें कुपोषण तक हो सकता है। अक्सर माँ-बाप इस बात को लेकर परेशान रहते हैं की क्या उनके बच्चे को सही मात्र में सभी जरुरी पोषक तत्त्व मिल पा रहे हैं या नहीं। इस लेख में आप जानेंगी 10 लक्षणों के बारे मे जो आप को बताएँगे बच्चों में होने वाले पोषक तत्वों की कमी के बारे में।
Read More...

सिजेरियन डिलीवरी के बाद देखभाल के 10 तरीके
सिजेरियन-डिलीवरी-के-बाद-देखभाल-के-10-तरीके शिशु का जन्म पूरे घर को खुशियों से भर देता है। मां के लिए तो यह एक जादुई अनुभव होता है क्योंकि 9 महीने बाद मां पहली बार अपने गर्भ में पल रहे शिशु को अपनी आंखों से देखती है।
Read More...

5 आसान बंद नाक और जुकाम के घरेलू उपाय
जुकाम-के-घरेलू-उपाय शिशु में जुखाम और फ्लू का कारण है विषाणु (virus) का संक्रमण। इसका मतलब शिशु को एंटीबायोटिक देने का कोई फायदा नहीं है। शिशु में सर्दी, जुखाम और फ्लू के लक्षणों में आप अपने बच्चे का इलाज घर पे ही कर सकती हैं। सर्दी, जुखाम और फ्लू के इन लक्षणों में अपने बच्चे को डॉक्टर को दिखाएं।
Read More...

कॉलरा का टीका - Schedule और Side Effects
कॉलरा कॉलरा वैक्सीन (Cholera Vaccine in Hindi) - हिंदी, - कॉलरा का टीका - दवा, ड्रग, उसे, जानकारी, प्रयोग, फायदे, लाभ, उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स, समीक्षाएं, संयोजन, पारस्परिक क्रिया, सावधानिया तथा खुराक
Read More...

रंगहीनता (Albinism) क्या है और यह क्योँ होता है?
रंगहीनता-(Albinism) अल्बिनो (albinism) से प्रभावित बच्चों की त्वचा का रंग हल्का या बदरंग होता है। ऐसे बच्चों को धुप से बचा के रखने की भी आवश्यकता होती है। इसके साथ ही बच्चे को दृष्टि से भी सम्बंधित समस्या हो सकती है। जानिए की अगर आप के शिशु को अल्बिनो (albinism) है तो किन-किन चीजों का ख्याल रखने की आवश्यकता है।
Read More...

शिशु को ड्राई फ्रूट से एलर्जी है तो क्या वो नारियल खा सकता है?
नारियल-से-एलर्जी जिन बच्चों को ड्राई फ्रूट से एलर्जी है उनमे यह भी देखा गया है की उन्हें नारियल से भी एलर्जी हो। इसीलिए अगर आप के शिशु को ड्राई फ्रूट से एलर्जी है तो अपने शिशु को नारियल से बनी व्यंजन देने से पहले सुनिश्चित कर लें की उसे नारियल से एलर्जी न हो।
Read More...

क्या शिशु में एलर्जी के कारण अस्थमा हो सकता है?
-शिशु-में-एलर्जी-अस्थमा एलर्जी से कई बार शिशु में अस्थमा का कारण भी बनती है। क्या आप के शिशु को हर २० से २५ दिनों पे सर्दी जुखाम हो जाता है? हो सकता है की यह एलर्जी की वजह से हो। जानिए की किस तरह से आप अपने शिशु को अस्थमा और एलर्जी से बचा सकते हैं।
Read More...

सरसों के तेल को शरीर पर लगाने से मिलते हैं कई फायदे
सरसों-के-तेल-के-फायदे सरसों का तेल लगभग सभी भारतीय घरों में पाया जाता है क्योंकि इसके फायदे हैं कई। कोई इसे खाना बनाने के लिए इस्तेमाल करता है तो कोई इसे शरीर की मालिश करने के लिए इस्तेमाल करता है। लेकिन यह तेल सभी घरों में लगभग हर दिन इस्तेमाल होने वाला एक विशेष सामग्री है।
Read More...

शिशु को दूध पिलाने के बाद हिचकी आता है - क्या करें?
दूध-के-बाद-हिचकी अगर आप के बच्चे को दूध पिलाने के बाद हिचकी आता है तो यह कोई गंभीर बात नहीं है। कुछ आसान घरेलू नुस्खे हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चे को हिचकी से निजात दिला सकती हैं।
Read More...

शिशु के साथ यात्रा करते वक्त रखें इन बातों का ख्याल
बच्चों-के-साथ-यात्रा बच्चों के साथ यात्रा करते वक्त बहुत सी बातों का ख्याल रखना जरुरी है ताकि बच्चे पुरे सफ़र दौरान स्वस्थ रहें - सुरक्षित रहें| इन आवश्यक टिप्स का अगर आप पालन करेंगे तो आप भी बहुत से मुश्किलों से अपने आप को सुरक्षित पाएंगे|
Read More...

बच्चों के उग्र स्वाभाव पे सांस्कृतिक समूहों का प्रभाव
बच्चों-के-उग्र-स्वाभाव अलग-अलग सांस्कृतिक समूहों के बच्चे में व्यवहारिक होने की छमता भिन भिन होती है| जिन सांस्कृतिक समूहों में बड़े ज्यादा सतर्क होते हैं उन समूहों के बच्चे भी व्याहारिक होने में सतर्कता बरतते हैं और यह व्यहार उनमे आक्रामक व्यवहार पैदा करती है।
Read More...

पारिवारिक परिवेश बच्चों के विकास को प्रभावित करता है
पारिवारिक-माहौल शिशु के जन्म के पहले वर्ष में पारिवारिक परिवेश बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बच्चे के पहले साल में ही घर के माहौल से इस बात का निर्धारण हो जाता है की बच्चा किस तरह भावनात्मक रूप से विकसित होगा। शिशु के सकारात्मक मानसिक विकास में पारिवारिक माहौल का महत्वपूर्ण योगदान है।
Read More...

रागी का हलवा है सेहत से भरपूर 6 से 12 महीने के बच्चे के लिए
रागी-का-हलवा---baby-food रागी का हलुवा, 6 से 12 महीने के बच्चों के लिए बहुत ही पौष्टिक baby food है। 6 से 12 महीने के दौरान बच्चों मे बहुत तीव्र गति से हाड़ियाँ और मासपेशियां विकसित होती हैं और इसलिए शरीर को इस अवस्था मे calcium और protein की अवश्यकता पड़ती है। रागी मे कैल्शियम और प्रोटीन दोनों ही बहुत प्रचुर मात्रा मैं पाया जाता है।
Read More...

2 साल के बच्चे का शाकाहारी आहार सारणी - baby food chart और Recipe
शाकाहारी-baby-food-chart दो साल के बच्चे के लिए शाकाहारी आहार सारणी (vegetarian Indian food chart) जिसे आप आसानी से घर पर बना सकती हैं। अगर आप सोच रही हैं की दो साल के बच्चे को baby food में क्या vegetarian Indian food, तो समझिये की यह लेख आप के लिए ही है। संतुलित आहार चार्ट
Read More...

3 महीने के बच्चे की देख भाल कैसे करें
3-महीने-का-बच्चे-की-देख-भाल-कैसे-करें चूँकि इस उम्र मे बच्चे अपने आप को पलटना सीख लेते हैं और ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं, आप को इनका ज्यादा ख्याल रखना पड़ेगा ताकि ये कहीं अपने आप को चोट न लगा लें या बिस्तर से निचे न गिर जाएँ।
Read More...

7 माह के बच्चे का baby food chart और Indian Baby Food Recipe
7-month-के-बच्चे-का-baby-food 6 से 7 महीने के बच्चे में जरुरी नहीं की सारे दांत आये। ऐसे मैं बच्चों को ऐसी आहार दिए जाते हैं जो वो बिना दांत के ही आपने जबड़े से ही खा लें। 7 महीने के baby को ठोस आहार के साथ-साथ स्तनपान करना जारी रखें। अगर आप बच्चे को formula-milk दे रहें हैं तो देना जारी रखें। संतुलित आहार चार्ट
Read More...

बच्चों को चोट लगने पर प्राथमिक चिकित्सा
प्राथमिक-चिकित्सा अपने बच्चे को किसी भी प्रकार की चोट लगने पर बिना घबराए, पहले यह देखे की उसे किस प्रकार की चोट लगी हैं यह समझते हुए उसका प्राथमिक ईलाज करे और अपने बच्चे को राहत दिलाये। उनका यदि तुरंत ही नहीं ईलाज किया गया तो ये चोट गंभीर घाव का रूप ले लेते हैं और आगे चलकर परेशानी का कारण बन जाति हैं। बच्चे ज्यादातर खेलते - कूदते समय चोट लगा लेते हैं।
Read More...

सांवले बच्चे को कैसे बनाएं गोरा
गोरा-बच्चा कौन नहीं चाहता की उनका शिशु गोरा हो! अगर आप भी यही चाहते हैं तो कुछ घरेलु नुस्खे हैं जिनकी सहायता से आप के शिशु की त्वचा गोरी और निखरी बन सकती है। जानिए की आप सांवले बच्चे को कैसे बनाएं गोरा
Read More...

Copyright: Kidhealthcenter.com