Category: शिशु रोग
By: Admin | ☺9 min read
केवल बड़े ही नहीं वरन बच्चों को भी बाइपोलर डिसऑर्डर (Bipolar Disorder) के शिकार हो सकते हैं। इस मानसिक अवस्था का जितनी देरी इस इलाज होगा, शिशु को उतना ज्यादा मानसिक रूप से नुक्सान पहुंचेगा। शिशु के प्रारंभिक जीवन काल में उचित इलाज के दुवारा उसे बहुत हद तक पूर्ण रूप से ठीक किया जा सकता है। इसके लिए जरुरी है की समय रहते शिशु में बाइपोलर डिसऑर्डर (Bipolar Disorder) के लक्षणों की पहचान की जा सके।
 के शिकार बच्चे - लक्षण और इलाज.jpg)
बच्चों की हरकतों को देखकर कई बार मां बाप परेशान हो जाते हैं और यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या कहीं उनकी बच्चों को बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) तो नहीं है।
.jpg)
अब तक दुनिया भर में बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) से सम्बंधित जितने भी शोध हुए हैं वे सब व्यस्क लोगों पर आधारित है।
बच्चों में बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) से संबंधित समस्याएं कम सुनने को मिलती हैं। इसीलिए बहुतों को विश्वास नहीं होगा अगर यह कहा जाए कि 6 साल से भी छोटे बच्चों मैं बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) कि समस्या हो सकती है।
सच बात तो यह है कि बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) की समस्या किसी भी उम्र के बच्चों में हो सकती है। हालाँकि यह व्यस्त लोगों में ज्यादा देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें: डिस्लेक्सिया (Dyslexia) - बच्चों में बढ़ता प्रकोप – लक्षण कारण और इलाज

बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) स्वभाव से संबंधित एक ऐसी समस्या है जिसमें प्रभावित बच्चा या व्यक्ति के मिजाज में पल पल में बड़े बदलाव हो सकते हैं।
उदाहरण के लिए थोड़े ही समय वह किसी कार्य को करने के लिए काफी ज्यादा ऊर्जा से भरपूर हो सकता है और दूसरे ही पल उसी कार्य को लेकर पूरी तरह उदासीन हो सकता है।
स्वभाव से संबंधित ऐसी अवस्था को बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) कहा जाता है।
यह भी पढ़ें: बच्चों को बीमार न कर दे ज्यादा नमक और चीनी का सेवन
नवजात शिशु से लेकर 6 साल तक के बच्चों में इस प्रकार पल पल मिजाज में बदलाव एक आम बात है। लेकिन 6 साल से बड़े बच्चों में और व्यस्त लोगों में ऐसे स्वभाव की उपेक्षा नहीं की जाती है।

लेकिन अगर उन्हें इस प्रकार के लक्षण दिखे तो हो सकता है वह बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) की समस्या से पीड़ित हैं।
इस प्रकार के लक्षण का होना बच्चे में या व्यक्ति में बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) के होने को प्रमाणित नहीं कहता है।
यह भी पढ़ें: ADHD शिशु के व्यहार को नियंत्रित किस तरह करें
लेकिन एक संकेत देता है कि हो सकता है कि व्यक्ति बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) से प्रभावित है। इंसान के सामाजिक जीवन में बहुत सारे कारण हो सकते हैं जिनकी वजह से व्यक्ति के मिजाज में पल में बदलाव आ जाए।
इसका मतलब यह नहीं है कि हर वह व्यक्ति यह बच्चा जिस किस भाव में पल पल में बदलाव आता हो वह बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) से प्रभावित है।

अगर आप को इस बात की आशंका है कि आपका शिशु बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) से प्रभावित है तो आपको अपने शिशु को किसी विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए।
कुछ जरूरी जांच के बाद डॉक्टर इस निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं कि शिशु को बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) है या नहीं।
यह भी पढ़ें: 3 TIPS बच्चों को जिद्दी बन्ने से रोकने के लिए
बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित एक ऐसी समस्या है जिसके लिए इलाज बहुत जरूरी है।
 का इलाज.jpg)
बच्चों में यह समस्या कम देखने को मिलती है। लेकिन कभी-कभी उनके आम स्वभाव को देखकर ऐसा लगता है कि कहीं उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) तो नहीं है।
अधिकांश मामलों में बच्चों के लिए यह उनका एक सहज स्वभाव हो सकता है जिसे मां बाप बड़े ही धीरज के साथ और अपने जीवन के द्वारा उदाहरण पेश कर और अपने बच्चों में अच्छे संस्कार और संयम की भावना विकसित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ADHD से प्रभावित बच्चों को बनाये SMART इस तरह
हर इंसान की तरह बच्चे भी अपने जीवन में अनेक प्रकार के उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं। ऐसे में उनके मिजाज में बदलाव आना स्वभाविक है।

हो सकता है कभी आपका शिशु बहुत हाइपर एक्टिव हो, या कभी बहुत उदासीन हो, या कभी बहुत नाराज हो, या कभी बहुत चिड़चिड़ापन प्रदर्शित करें।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आपका शिशु बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) से पीड़ित है।
लेकिन अगर आपकी शिशु में यह सारे लक्षण बहुत गंभीर रूप से हैं, और आपका बच्चा अक्सर इस प्रकार के उन्माद भरे स्वभाव से गुजरता है तो हो सकता है कि आपके शिशु में बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) की समस्या है।
यह भी पढ़ें: 10 TIPS - ADHD में शिशु को इस तरह संभालें
 की पहचान.jpg)
ऐसी स्थिति में उचित इलाज और मार्गदर्शन के द्वारा उसे ठीक किया जा सकता है। कई बार इस प्रकार का स्वभाव उम्र के पड़ाव के साथ खत्म हो जाता है।
यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ लक्षणों के बारे में जिनसे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि बच्चे में बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) है या नहीं।
%20%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%B2%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%A3.jpg)
इस प्रकार के मिजाज के उतार-चढ़ाव के दौरान बीच-बीच में ऐसे समय आते हैं जब व्यक्ति या शिशु पूर्ण रूप से सामान्य में व्यवहार करें।
 ही हो.jpg)
इस बात का ध्यान रखिएगा कि बच्चों में और कई प्रकार के स्वभाव से संबंधित डिसऑर्डर हो सकते हैं जो बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) की तरह लगते हैं।
इसका मतलब यह नहीं कि इस तरह का व्यवहार करने वाले सभी बच्चों को बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) है।

अगर आपके शिशु मैं बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) की वजह से उसके मिजाज में गंभीर रूप से उतार चढ़ाव आए, तो आपको अपने शिशु को मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ को दिखाने की आवश्यकता है।
बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) की वजह से बच्चों के मिजाज में बदलाव का आना उनके आगे की जिंदगी को प्रभावित कर सकता है।
शिशु की अच्छी विकास के लिए उसका मानसिक रूप से स्वस्थ होना बहुत जरूरी है।
 का इलाज.jpg)
जितना जल्दी शिशु में बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) की पहचान हो सके उतना अच्छा है। शिशु के प्रारंभिक जीवन काल में जितना जल्दी बाइपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) का इलाज होगा उतना ही प्रभावी रूप से आपका शिशु मानसिक रूप से स्वस्थ हो सकेगा।
Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter.com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।
UHT milk को अगर ना खोला कए तो यह साधारण कमरे के तापमान पे छेह महीनो तक सुरक्षित रहता है। यह इतने दिनों तक इस लिए सुरक्षित रह पता है क्योंकि इसे 135ºC (275°F) तापमान पे 2 से 4 सेकंड तक रखा जाता है जिससे की इसमें मौजूद सभी प्रकार के हानिकारक जीवाणु पूरी तरह से नष्ट हो जाते हैं। फिर इन्हें इस तरह से एक विशेष प्रकार पे पैकिंग में पैक किया जाता है जिससे की दुबारा किसी भी तरह से कोई जीवाणु अंदर प्रवेश नहीं कर पाए। इसी वजह से अगर आप इसे ना खोले तो यह छेह महीनो तक भी सुरक्षित रहता है।
जब तक आपका शिशु पूर्ण रूप से स्तनपान पर निर्भर है तब तक आप को अपने भोजन का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। कुछ आहार ऐसे हैं जो आपके शिशु के विकास में बाधा डाल सकते हैं। वहीं कुछ ऐसे आहार हैं जो आप के स्तनपान को आपके शिशु के लिए अरुचि पूर्ण बना सकते हैं। तथा कुछ ऐसे भी आ रहे हैं जिन्हें स्तनपान के दौरान ग्रहण करने से आपकी शिशु को एलर्जी तक हो सकती है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि स्तनपान के दौरान आपको कौन-कौन से आहारों से दूर रहने की आवश्यकता है। Foods you should avoid during breastfeeding.
डिलीवरी के बाद लटके हुए पेट को कम करने का सही तरीका जानिए। क्यूंकि आप को बच्चे को स्तनपान करना है, इसीलिए ना तो आप अपने आहार में कटौती कर सकती हैं और ना ही उपवास रख सकती हैं। आप exercise भी नहीं कर सकती हैं क्यूंकि इससे आप के ऑपरेशन के टांकों के खुलने का डर है। तो फिर किस तरह से आप अपने बढे हुए पेट को प्रेगनेंसी के बाद कम कर सकती हैं? यही हम आप को बताएँगे इस लेख मैं।
गणतंत्र दिवस एक खुबसूरत अवसर है जिसका लाभ उठाकर सिखाएं बच्चों को आजादी का महत्व और उनमें जगाएं देश के संविधान के प्रति सम्मान। तभी देश का हर बच्चा बड़ा होने बनेगा एक जिमेदार और सच्चा नागरिक।
शुद्ध देशी घी शिशु को दैनिक आवश्यकता के लिए कैलोरी प्रदान करने का सुरक्षित और स्वस्थ तरीका है। शिशु को औसतन 1000 से 1200 कैलोरी की जरुरत होती है जिसमे 30 से 35 प्रतिशत कैलोरी उसे वासा से प्राप्त होनी चाहिए। सही मात्रा में शुद्ध देशी घी शिशु के शारीरिक और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देता है और शिशु के स्वस्थ वजन को बढ़ता है।
D.P.T. का टीका वैक्सीन (D.P.T. Vaccine in Hindi) - हिंदी, - diphtheria, pertussis (whooping cough), and tetanus का टीका - दवा, ड्रग, उसे, जानकारी, प्रयोग, फायदे, लाभ, उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स, समीक्षाएं, संयोजन, पारस्परिक क्रिया, सावधानिया तथा खुराक
जब मछरों का आतंक छाता है तो मनुष्यों में दहशत फ़ैल जाता है। क्योँ की मछरों से कई तरह की बीमारी फैलती है जैसे की डेंगू। डेंगू की बीमारी फ़ैलतु है एक विशेष प्रकार में मछरों के द्वारा जिन्हे कहते हैं - ‘Aedes aegypti mosquito’। डेंगू एक जानलेवा बीमारी है और यह इतनी दर्दनाक बीमारी है की इसका पीड़ित जिंदगीभर इसके दुष्प्रभावों को झेलता है। जानिए की बच्चों को किस तरह डेंगू से बचाएं।
घर पे करें तयार झट से शिशु आहार - इसे बनाना है आसन और शिशु खाए चाव से। फ्राइड राइस में मौसम के अनुसार ढेरों सब्जियां पड़ती हैं। सब्जियौं में कैलोरी तो भले कम हो, पौष्टिक तत्त्व बहुत ज्यादा होते हैं। शिशु के मानसिक और शारीरक विकास में पौष्टिक तत्वों का बहुत बड़ा यौग्दन है।
एलर्जी से कई बार शिशु में अस्थमा का कारण भी बनती है। क्या आप के शिशु को हर २० से २५ दिनों पे सर्दी जुखाम हो जाता है? हो सकता है की यह एलर्जी की वजह से हो। जानिए की किस तरह से आप अपने शिशु को अस्थमा और एलर्जी से बचा सकते हैं।
शिशु में हिचकी आना कितना आम बात है तो - सच तो यह है की एक साल से कम उम्र के बच्चों में हिचकी का आना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। हिचकी आने पे डॉक्टरी सलाह की आवश्यकता नहीं पड़ती है। हिचकी को हटाने के बहुत से घरेलू नुस्खे हैं। अगर हिचकी आने पे कुछ भी न किया जाये तो भी यह कुछ समय बाद अपने आप ही चली जाती है।
नवजात शिशु दो महीने की उम्र से सही बोलने की छमता का विकास करने लगता है। लेकिन बच्चों में भाषा का और बोलने की कला का विकास - दो साल से पांच साल की उम्र के बीच होता है। - बच्चे के बोलने में आप किस तरह मदद कर सकते हैं?
पालन और याम से बना ये शिशु आहार बच्चे को पालन और याम दोनों के स्वाद का परिचय देगा। दोनों ही आहार पौष्टिक तत्वों से भरपूर हैं और बढ़ते बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। रागी का खिचड़ी - शिशु आहार - बेबी फ़ूड baby food बनाने की विधि| पढ़िए आसान step-by-step निर्देश पालक और याम से बने शिशु आहार को बनाने की विधि (baby food) - शिशु आहार| For Babies Between 7 to 12 Months
कद्दू (pumpkin) में प्रचुर मात्रा मैं विटामिन C, आयरन और बहुत से दूसरे पौष्टिक तत्त्व होता हैं| कद्दू शिशु आहार के लिए एकदम उपयुक्त सब्जी है| बहुत ही आसान step-by-step निर्देश का पालन कर घर पे बनाइये कद्दू की प्यूरी - शिशु आहार| घर का बना कद्दू (Pumpkin) का पुरी - शिशु आहार (baby food) 6-9 months old Babies
बच्चों के शुरुआती दिनों मे जो उनका विकास होता है उसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है| इसका असर उनके बाकि के सारी जिंदगी पे पड़ता है| इसी लिए बेहतर यही है की बच्चों को घर का बना शिशु-आहार (baby food) दिया जाये जो प्राकृतिक गुणों से भरपूर हों|
अगर आप का शिशु भी रात को सोने के समय बहुत नटखट करता है और बिलकुल भी सोना नहीं चाहता है तो जानिए अपने शिशु की सुलाने का आसन तरीका। लेकिन बताये गए तरीकों को आप को दिनचर्या ताकि आप के शिशु को रात को एक निश्चित समय पे सोने की आदत पड़ जाये।
छोटे बच्चे खाना खाने में बहुत नखरा करते हैं। माँ-बाप की सबसे बड़ी चिंता इस बात की रहती है की बच्चों का भूख कैसे बढाया जाये। इस लेख में आप जानेगी हर उस पहलु के बारे मैं जिसकी वजह से बच्चों को भूख कम लगती है। साथ ही हम उन तमाम घरेलु तरीकों के बारे में चर्चा करेंगे जिसकी मदद से आप अपने बच्चों के भूख को प्राकृतिक तरीके से बढ़ा सकेंगी।
सब्जियौं में ढेरों पोषक तत्त्व होते हैं जो बच्चे के अच्छे मानसिक और शारीर विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जब शिशु छेह महीने का हो जाये तो आप उसे सब्जियों की प्यूरी बना के देना प्रारंभ कर सकती हैं। सब्जियों की प्यूरी हलकी होती है और आसानी से पच जाती है।
अगर 6 वर्ष से बड़ा बच्चा बिस्तर गिला करे तो यह एक गंभीर बीमारी भी हो सकती है। ऐसी स्थिति मैं आपको डॉक्टर से तुरंत सलाह लेनी चाहिए। समय पर डॉक्टरी सलाह ना ली गयी तो बीमारी बढ़ भी सकती है।
कुछ बातों का अगर आप ख्याल रखें तो आप अपने बच्चों को गर्मियों के तीखे तेवर से बचा सकती हैं। बच्चों का शरीर बड़ों की तरह विकसित नहीं होता जिसकी वजह से बड़ों की तुलना में उनका शरीर तापमान को घटाने और रेगुलेट करने की क्षमता कम रखता है।